पुरुषो में सेक्स समस्याएं पायी जाती हैं जिसके चलते पुरुष परेशान रहते हैं, कई पुरुषो में जानकारी की कमी होती हैं तो कुछ अपनी शर्म के कारण अपनी इस प्रकार की समस्याओं को किसी से भी बताने में संकोच करते हैं. अगर आप भी यौन रोग, स्वपनदोष, सेक्स ना करने की इच्छा, शीघ्रपतन, कमजोरी, थकान अगर कोई पुरुष इन समस्याओ से पीड़ित होता नहीं तो वो अपनी पार्टनर को कभी को संतुष्ट नहीं कर पाता हैं, जिसके चलते लोगो के रिश्ते खराब हो जाते हैं. ऐसे काफी लोग हैं जिनको सेक्स ड्राइव की समस्या होती हैं, जिसके चलते वो अपना वैवाहिक जीवन सही से नही गुज़ार पाते, मार्केट्स में ऐसे बहुत सारे ऑप्शन मौजूद हैं जिनके द्वारा वो अपनी शक्ति को बढ़ा सकते हैं लेकिन यह भी सच हैं की बहुत से लोग इसे खरीदने में असमर्थ होते हैं यहाँ हम आपको बातएंगे ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में जिनसे आपकी यह समस्याए समाप्त हो जाएंगी.

अगर आपमें यह समस्याएं पायी जाती हैं तो आपके लिए यह नुस्खा बिलकुल उत्तम साबित होगा. शीघ्रपतन वीर्य के पतलेपन की समस्या नपुंसकता धातुदोष स्वप्नदोष मर्दाना कमज़ोरी होना. आदि अगर आपमें यह समस्याए हैं तो आपको यह नुस्खा आज़माना चाहिए. इसके लिए आपको यहाँ सामग्री वा विधि बताई जा रही हैं.

सामग्री दालचीनी का तेल लगभग 10 ग्राम जैतून का तेल 30 ग्राम तक तेल बनाने और उपयोग करने की विधि: इसके लिए आपको एक कांच की शीशी लेनी होगी , उसमें आपको 10 ग्राम दालचीनी का तेल और 30 ग्राम जैतून का तेल मिलाकर रखेँ, फिर हमेशा सेक्स करने से पहले हाथों में दो से चार बूँद तेल की लें और एक मिनट तक हल्के हाथों से इससे लिंग की मसाज करें. ध्यान रहे के लिंग के ऊपर जो दो बॉल होते हैं उनपर यह तेल ना लगे ये वीर्य को गाढ़ा करता है और लिंग को इरेक्ट होने में मदद करता है जिससे सेक्स करने की समय में बढ़ोतरी होती है और संभोग का मजा कई गुना बढ़ जाता हैं.

धयान दें: हो सकता हैं आपने ज्यादा इस्तेमाल करने से जलन होने पर आपको कम तेल का इस्तेमाल करें और हफ्ते में ऐसा एक ही बार करें. इस नुस्खे से आपकी यह सारी समस्याए दूर हो जाएंगी. use this home remedy for these sex problem will give you 100 percent satisfactory result web-title: cinnamon and olive oil for sex problem keywords: sex, prolem, cinnamon oil, olive oil, home, remedy

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here