Loading...
Loading...
X
    Categories: Face

लेज़र ट्रीटमेंट से दूर करे एक्ने स्कार

मुँहासे सबसे आम त्वचा की समस्याओं में से एक है जो हर किसी को कभी न कभी होती हैं. मुँहासे त्वचा की सूजन होती है जिसमें वसामय ग्रंथियां बैक्टीरिया से संक्रमित होती हैं, फूल जाती हैं, और मवाद से भर जाती हैं.

आयल ग्लांड्स द्वारा अतिरिक्त सीबम स्राव इस समस्या का मुख्य कारण है और आम तौर पर मुंह चेहरे, गर्दन, पीठ और कंधे पर होते हैं हालाँकि यह एक गंभीर स्थिति नहीं है, लेकिन मुँहासे किसी व्यक्ति को उनके स्वरूप के कारण दुखी महसूस करा सकते हैं.

हमारी स्किन हमारे आंतरिक स्वास्थ्य का प्रतिबिंब है अगर आप हेल्दी है तो आपकी स्किन भी अच्छी ही होगी चमकदार और सुंदर त्वचा उचित देखभाल, जलयोजन और एक स्वस्थ आहार दिखाती है.

दूसरी ओर, व्हाइटहेड्स, ब्लैकहेड्स, एक्ने के साथ ग्रस्त त्वचा ऑक्सीडेटिव क्षति, खराब पोषण और हार्मोनल असंतुलन का संकेत मिलता है है जिसेक कारण स्किन की बहुत सारी दिक्कत होती हैं.

मुँहासे के कारण:

मुँहासे के मुख्य कारणों में से है भरा हुआ छिद्र, बैक्टीरिया, अतिरिक्त तेल उत्पादन और मृत त्वचा कोशिकाएँ शामिल हैं.

हार्मोन डिसऑर्डर, असंतुलित आहार, तनाव और कॉरटेक्टोस्टिरॉइड्स, एण्ड्रोजन, गर्भनिरोधक गोलियां और लिथियम सहित कुछ दवाएं मुँहासे की स्थिति को और खराब कर सकते हैं.

Acne removal in Delhi:

कई लोग मुँहासे के इलाज के लिए प्राकृतिक घरेलू उपायों का इस्तेमाल करते है लेकिन इससे एक्ने स्कार्स नहीं जाते हैं एक्ने स्कार्स के कारण त्वचा बहुत ही ज़्यादा ख़राब दिखती हैं.

ऐसे में मुंहासों को और स्कार्स को जड़ से खत्म करने और अपने आपको खूबसूरत बनाने के लिए इन दिनों लेजर ट्रीटमेंट काफी चलन में आ गया है.

अगर किसी अच्छी जगह से और किसी अच्छे चिकित्सक से यह ट्रीटमेंट लिया जाए तो मुंहासों व दाग-धब्बों को खत्म करने में बहुत मदद मिलती है. आज हम आपको इसी लेजर थेरेपी के बारे में बताने जा रहे हैं.

Related Post

क्या है लेजर थैरेपी ?

लेजर सर्जरी के जरिए Dark spots removal, Wrinkle removal, Laser hair removal in Delhi, छुटकारा पा कर साफ और सुंदर चेहरा पाया जा सकता है. आजकल महिलाएं अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए भी लेजर थैरेपी का सहारा ले रही हैं.

ट्रीटमेंट कितना पर्मानेंट?

लेजर ट्रीटमेंट्स के पर्मानेंट होने का दावा तो किया जाता है. कुछ ट्रीटमेंट पर्मानेंट हो सकते हैं, लेकिन यह बहुत ही कम है जिनमे से लेजर ट्रीटमेंट एक हैं इसको लेने के बाद भी आपको इसकी कई सेटिंग्स लेनी पड़ती है.

ये सावधानियां बरतनी हैं जरूरी:

लेजर ट्रीटमेंट के दौरान अगर कुछ सावधानियां नहीं बरती गईं तो आपको कई साइड इफेक्ट्स का भी सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में ट्रीटमेंट के पहले और इसके दौरान इन बातों पर विशेष तौर पर ध्यान दें:

  • ट्रीटमेंट के पहले और इसके दौरान अपनी त्वचा को धूप से ज़रूर बचाएं
  • बाहर निकलने से पहले त्वचा को अच्छी तरह कवर कर लें और फिर इसके बाद लेज़र ट्रीटमेंट कराये.
  • दिन में कम से कम 8 से 10 ग्लास पानी ज़रूर पिएं.
  • ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियां और फल खाएं इससे स्किन अच्छी रहेगी.
  • ब्रेड और मैदे की बनी अन्य चीजों का सेवन कम से कम करें.

अगर लेने जा रहे हैं यह ट्रीटमेंट:

अगर आप यह ट्रीटमेंट लेने जा रहे हैं तो कुछ बातों का आपको खास ख्याल रखने की जरूरत है. जैसे किसी डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह से ही अपनी स्किन पर किसी इंजेक्शन का इस्तेमाल करें.

सिर्फ ब्यूटी एक्सपर्ट की राय ही काफी नहीं है सस्ते के चक्कर में बिल्कुल ना पड़ें इससे स्किन खराब होने का खतरा ज़्यादा बढ़ जाता है.

जानी-पहचानी जगहों से ही ट्रीटमेंट लें और ट्रीटमेंट लेने से पहले डॉक्टर को अपनी मेडिकल हिस्ट्री से अवगत करा दें की आगे चल क्र आपको कोई दिक्कत न हो.

आपको बता दें कि कुछ एक ऐसी बीमारियां होती हैं, जिनके रोगियों को इन ट्रीटमेंट्स से परहेज करना चाहिए. जिसमें कार्डियोवैस्कुलर और न्यूरोमस्कुलर ऐसी ही बीमारियां हैं.

एक्ने स्कार से आपका चेहरा काफी ख़राब लगता है और ये आसानी से बिलकुल भी नहीं जाते है. अगर आप इसका परमानेंट इलाज करवाना चाहते हैं तो हमारी क्लिनिक Adorable clinic हर प्रकार के स्किन डिसऑर्डर को बहुत अचे से ट्रीट करने में माहिर है हमारे पास दस सालो का इस क्षेत्र में एक्सपीरियंस है और हमारे पास Best skin specialist मौजूद हैं हमे सम्पर्क करने के लिए इस नंबर पर कॉल करे 097111 50928.

Web-Title: Acne scar removal in Delhi By Laser Treatment

Keywords: Acne, scar, removal, Delhi, Laser

Related Post
Leave a Comment
Loading...