Loading...
Loading...
X
    Categories: Face

झुर्रियों को दूर करे ये परमानेंट ट्रीटमेंट्स

बढ़ती हुई उम्र के साथ झुर्रियों की समस्या आती है लेकिन आजकल की तनाव भरी और व्यस्त ज़िन्दगी के कारण लोगों में बढ़ती उम्र की समस्याएं जल्दी आने लगी हैं और इन्ही में से एक है झाईयो और झुर्रियों का वक़्त से पहले ही आना भी शामिल है. हम में से सभी की त्वचा सुंदर नहीं होती है और कम उम्र में झुर्रियां इस समस्या को और अधिक बढ़ा सकती है.

आज बाज़ार में कई तरह के एंटी ऐजिंग और एंटी रिंकल उत्पादों और उपचारों से भरा पड़ा है, हर कोई दूसरे से बेहतर होने का दावा करता है लेकिन सवाल ये है की ये क्रीम्स या प्रोडक्ट्स कितने इफेक्टिव होते है, या ये परमानेंटली इलाज कर पाते है या नहीं. जवाब, नहीं है.

रिंकल्स के परमानेंटली इलाज के लिए आपको एक परमानेंट सलूशन चाहिए. यहां हम रिंकल्स के कुछ बेहतरीन इलाज बता रहे है जो की परमानेंट और बेस्ट है.

Anti- Aging Treament in Delhi:

Botox :

चेहरे की झुर्रियों को मिटाने के लिए आमतौर पर इस प्रक्रिया का उपयोग किया जाता है और ये सर्जिकल मैथड सबसे पॉपुलर माना जाता है और ज़्यादातर सेलिब्रिटी बोटॉक्स कराते हुए नज़र आते है.

इस ट्रीटमेंट में केवल 15 मिनिट का ही समय लगता है जिसमें चेहरे की मांसपेशियों को आराम देने के लिए चेहरे पर झुर्रियों के नीचे कुछ इंजेक्शन दिए जाते हैं और इस प्रकार झुर्रियों को दूर किया जाता है जिससे आप फिर से यंग हो जाते हैं.

7 से 14 घंटे के बीच चेहरे में सुधार दिखने लगता है जो की 4 महीने तक रहता है. लाखों लोग इस उपचार को अपना रहे हैं जिसके वजह से ये काफी पॉपुलर हो गया हैं.

हर सर्जिकल मैथड में कुछ न कुछ साइड इफेक्ट्स होते है इसी तरह इस ट्रीटमेंट के भी कुछ साइड इफेक्ट्स है जैसे  धुंदला दिखना, मुंह सूखना, थकान, सिरदर्द, एलर्जी, या इंजेक्शन के स्थान पर सूजन या लालिमा.

इनमें से कुछ साइड इफेक्ट्स एक सप्ताह तक रहते हैं और कुछ 6 सप्ताह तक रहते हैं. इस उपचार को अपनाने से पहले किसी अच्छे डॉक्टर से सही परामर्श लेना आवश्यक है.

Chemical peel treatment in Delhi:

जैसा की नाम से पता पड़ता है कि इस प्रक्रिया में त्वचा की ऊपर की सतह को निकालने के लिए एक केमिकल पील की आवश्यकता होती है. इसमें स्किन की एपिडर्मिस को आराम से निकाला जाता है जिससे स्किन में सुधार होता है.

Related Post

डर्मब्रेशन:

इस ट्रीटमेंट द्वारा झाइयां, काले धब्बे आदि हटाने के लिए त्वचा की ऊपरी परत को घिसना होता हैं डर्मब्रेशन में एक इलेक्ट्रिक डिवाइस की सहायता से त्वचा की ऊपरी सतह को निकाल दिया जाता है.

इस ट्रीटमेंट के बाद स्किन काफी सॉफ्ट और ग्लोइंग हो जाती हैं. हालाँकि गहरी झुर्रियों और रिंकल्स के लिए यह प्रक्रिया उपयोगी नहीं है. डर्मब्रेशन के दुष्परिणामों में दाग पड़ना और त्वचा के रंग में स्थायी परिवर्तन शामिल है.

Laser Treatment in Delhi:

चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा पाने का यह सबसे ज़्यादा पॉपुलर और बेहतरीन तरीका है इसमें किस प्रकार का दर्द नहीं होता और ये क्विक ट्रीटमेंट है. इस ट्रीटमेंट में कार्बनडाईऑक्साइड लेज़र का उपयोग करके जिस स्किन को ट्रीट करना होता है उसको परत दर परत निकाल दिया जाता है.

इससे हाइपोपिगमेंटेशन अर्थात त्वचा का रंग बदलना जैसी समस्या नहीं आती है. इसे लेज़र पील या लेज़र वेपोराईज़ेशन भी कहा जाता है इसके अल्वा इसके साइड इफेक्ट्स भी बहुत कम है जैसे की फेस पर लाली आना, हल्की जलन होना, फेस ड्राई होना आदि जो की Dermatologist in Delhi के मेडिसिन्स के ज़रिये सही हो जाता है.

इन ट्रीटमेंट्स को लेने के बाद आपको अपनी स्किन का ख़ास ख्याल रखना होगा जैसे धुप में ना जाए अगर जाए तो सनस्क्रीन लगाए बिना या हैट लगाए बिना घर से ना निकले सुन एक्सपोज़र में आने से स्किन काली होती है और झाईया भी आती है.

अच्छा Moisturizer और High SPF की सनस्क्रीन लगाना बिलकुल भी ना भूले, तनाव से मुक्त रखे, क्युकी तनाव के कारण भी झुर्रियां आने का खतरा ज़्यादा रहता है.

अगर आप भी यंग दिखना चाहते है और झुर्रियो से निजात पाना चाहते है तो Adorable clinic झुर्रियों का परमानेंट और बेहतरीन इलाज करने में पूर्ण रूप से सक्षम है. हमारे बेस्ट डर्मेटोलॉजिस्ट, स्किन स्पेशलिस्ट और वेल इक्विपेड क्लिनिक सालो से बेहतरीन Skin और Hair Treatment के लिए पूरे भारत में मशहूर है हमे सम्पर्क करने के लिए इस नंबर पर कॉल करे 097111 50928.

Web-Title: Anti-aging treatment surgical options in Delhi

Keywords: Anti, Aging, Treatment, Laser, Chemical Peel, Delhi

Related Post
Leave a Comment
Loading...