आज हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है, फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की लेकिन हमारा चेहरा तभी खूबसूरत दिखाई देता है जब हमारी त्वचा बेदाग हो, बाल घने हो, होंठ गुलाबी हो दरहसल हमारी चेहरे की सुंदरता बढ़ाने में होंठो का बहुत योगदान होता है, क्या आप अपने काले होटो से परेशान है क्या आप भी अपने काले होटो को गुलाबी बनाना चाहते है अगर हां तो चलिए जानते काले होटो को गुलाबी कैसे बनाए जा सकता है.
यह जानने से पहले जानते इस के पीछे की वजह आखिर होट काले कैसे होते है ज़रूरी नही कि सिर्फ सिगरेट या ध्रूमपान से ही होट काले होते है बल्कि इसके और भी कई वजह होती है जैसे ज़्यादा मात्र में चाय या कॉफी के सेवन करना, घटिया किस्म का कास्मेटिक इस्तिमाल करना, तेज़ धूप में रहने और बहुत ज़्यादा देर तक पानी में रहने से या स्विमिंग करने से भी होट काले हो जाते है.
पुरुष पर ज़्यादा इसका असर नही पढ़ता लेकिन महिलाओ के लिए मुसीबत हो जाती है, अगर आपके कान, नाक, आँख सभी अंग ठीक है लेकिन होट काले है तो इसकी वजह से कई लोग आप ठीक से बात भी करना नही पसंद करते औए कोई तरह कि बनाते भी बनाते है, होट काले होने कि वजह से आप के अटरेक्टिव लुक्स पर भी असर पढ़त है जिससे आप कि इमेज भी ख़राब होती है, बहुत सी लड़कियाँ और औरते अपने होंठो के कालेपन को छुपाने के लिए लिपस्टिक का इस्तेमाल करती है लेकिन हम आपको बताना चाहते है की इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से उल्टा आपके होंठो का रंग और बदल जाता है.
अपने होंठो की उचित देखबाल के लिए जितना हो सके सिर्फ जरुरी ओकेशन्स या पार्टी पर ही लिपस्टिक लगाये अगर आपके होंठ काले हो भी चुके है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है हम आपको कुछ ऐसे घरेलु उपचार बताएँगे जिससे आपको फटे होंठो से छुटकारा मिल जायेगा, और आपके होंठ भी गुलाबी हो जायेंगे अपने कुछ घरेलो उपयोग जो आप कि मदद करेगे.
होठों का कालापन ऐसे दूर करें:
गुलाब से पाये गुलाबी होंठ
होंठो की सुंदरता को बढ़ाने के लिए गुलाब का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है गुलाब को हम कई तरीको से इस्तेमाल कर सकते है, पहला की गुलाब की पत्तियों को पीसकर उसका लेप बनाके रात को लगाने से भी सुबह आपको आपके होठो में गुलाबीपन दिखने लगेगा, और इसके अतिरिक्त गुलाब जल की कुछ बूंदो को शहद में मिलाकर होंठों पर लगाने से भी फायदा होता है.
निम्बू भी लाभकारी
होंठो को कालापन कम करना वैसे तो इतना आसन नहीं है, लेकिन नींबू में पाये जाने वाले तत्व कालापन दूर करने में मददगार होते है गुलाबी और मुलायम होंठो के लिए निम्बू के रस को रात में सोते समय लगाये कुछ दिन में ही आपको फर्क महसूस होने लगेगा.
जैतून का तेल
कई बार ऐसा होता है की होंठ गुलाबी तो होते है, लेकिन रूखेपन के वजह से काले दिखाई देते है होंठो को गुलाबी बनाने के लिए पहले इसे फटने से रोके, आपको कोई मेहेंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना है, बस जैतून के तेल में वैसलीन मिलाकर लगाने से आपके होंठ मुलायम और गुलाबी दिखने लगेंगे.
ताज़ी मलाई
होंठों का कालापन दूर करने के लिए दूध की मलाई सबसे उत्तम उपाए है दूध की मलाई को रात को सोते समय होंठों पर लगाने से होंठ गुलाबी हो जायेंगे और उनका रूखापन कम होने लगेगा.
लाभकारी केसर
गुलाबी और लाल होंठो के लिए केसर भी एक असरदार घरेलु उपाय है केसर को कच्चे दूध में पीसकर होंठो पर मलने से होठ आकर्षक और गुलाबी होने लगते है इससे होंठो का कालापन भी दूर होता है.
चुकुंदर और अनार
आप शायद नहीं जानते होंगे लेकिन रोजाना चुकुंदर या फिर अनार के टुकड़े करके उन्हें अपने होठो पर घिसने या कुछ देर तक रखने से भी होंठो का कालापन कम होता है.
कुछ आसान तरीके इनको अपना कर आप अपने काले होटो को गुलाबी बना सकते है जैसे :
- होंठों का कालापन कम करने के लिए शहद में निम्बू का रस मिलाकर लगाने से फायदा मिलता है.
- संतरे के छिलके को पीसकर उसके पाउडर में शहद मिलाकर होंठों पर लगाने से भी चमक आती है.
- गुलाब की पंखुड़िया का लेप बनाकर लगाने से भी होंठो का रंग गुलाबी होने लगता है.
- हल्दी पाउडर और दूध का पेस्ट बनाकर होंठों पर लगाने से भी होठ गुलाबी हो जाते है.
- नारियल का तेल लगाने से भी होठ मुलायम और शाइनी हो जाते है.
- रात को सोते समय सरसो का तेल नाभि पर लगाने से भी होंठ कभी नहीं फटते है.
- जैतून के तेल में वैसलीन मिलाकर दिन में 2-3 बार लगाने से फायदा मिलता है.
- फटे होठों के लिए दही व मक्खन में केसर मिलाकर होठों पर हलके हाथो से लगाये.
- दो बड़े चम्मच कोको बटर, आधा छोटा चम्मच मधु वैक्स होठों पर लगाइए.
- होंठो का कालापन दूर करने और उन्हें मुलायम बनाने में टमाटर का रस भी फायदेमंद है होटो के लिए.
- होठों का रूखापन दूर करने के लिए थोडी सी मलाई में चुटकी भर हल्दी डालकर धीरे-धीरे होठों पर मालिश करे इससे होंठ नहीं फटेंगे और मुलायम रहेगें.
- होंठों को गुलाबी बनाये रखने के लिए आइस क्यूब का उपयोग करे, इससे होठो पर मालिश करने से नमी बनी रहती है.
- होंठों के लिए विटामिन इ वाली क्रीम या जेली लगाने से भी होठो का फटना बंद हो जाता है.
if you want to transform your lips colour from black to pink then read these remedies and apply it at hoe you will find amazing change in your lips colour
Web-Title: Are you fed up with your black lips apply these remedies and have pink lips
keywords: pink lips, home, remedy