health benefits of avocado and cucumber juice

अगर आप उन लोगों में से एक हैं जो इस बात पर विश्‍वास करते हैं कि स्‍वास्‍थ्‍य ही धन है तो आपको स्वस्थ्य अपने जीवन में ज्यादा प्यारा हैं, यह बात सच हैं की पैसे भले ही जितने हो लेकिन अगर आपकी हेल्थ अच्छी नहीं हैं तो कुछ भी नहीं हैं एक स्वस्थ्य व्यक्ति अपना सारा जीवन आराम से और मज़े ले कर गुज़ार सकते हैं.

ऐसा करना बहुत ही अच्‍छी बात है, स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति सचेत होना, अच्‍छी आदतों में से एक है क्‍योंकि जब आप अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देते हैं तो आप हजारों बीमारियों को खुद से दूर कर देते हैं और खुद की आयु को लम्‍बा बना देते हैं इसीलिए अगर आप भी एक फिटनेस फ्रीक हैं और आपके लिए सेहत आपका खजाना हैं तो आज हम आपको बतायेंगे की किस प्रकार आपको यह नुस्खा बनाएगा हमेशा के लिए रोग मुक्त.

नुस्खा जो बनाएगा आपको रोग मुक्त:

रोग और विकार, व्‍यक्ति के शरीर को दुबर्ल बनाने के साथ ही साथ उसके धन को भी खर्च कर देते हैं और उसे आर्थिक रूप से कंगाल भी कर देता हैं.

अगर आप अपने स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति सजग हैं तो कुछ विशेष आहार या पेय पदार्थों का सेवन करके इसे और अच्‍छा बना सकते हैं जिससे आप हमेशा स्वस्थ्य बने रह सकते हैं.

आज हम आपको बता रहे हैं कि एवोकैडो जूस और खीरे के जूस को पीने से क्‍या फायदे होते हैं इसके यह फायदे जानकार आप हैरान हो जायेंगे.

एवोकैडो जूस और खीरे के जूस के फायदे:

इसे बनाने के लिए आप एक एवोकैडो को लें और एक खीरे को लें, इसे सही से छील लें और थोड़े पानी के सा‍थ मिलाकर सीए पीस लें, इस जूस को हर सुबह पीने से बहुत फायदा मिलता है आइए जानते हैं कि इस जूस को पीने के क्‍या फायदे होते हैं.

Advertisement
Loading...

पाचन क्रिया रखता हैं दुरुस्त:

इस प्राकृतिक ड्रिंक में ओमेगा-3 फैट्टी एसिड बहुत मात्रा में होता हैं जो शरीर की पाचन क्रिया को दुरूस्‍त बना देता है इससे आपकी पेट सम्बन्धी समस्या खत्म हो जाती हैं.

holding urine cause you these disease

एसिडिटी और जलन:

इस पेय को पीने से सीने में होने वाली जलन कम हो जाती है और इसके साथ ही पेट की जलन भी कम हो जाती हैं, एसिडिटी भी न के बराबर हो जाती है. अगर आपको जलन और एसिडिटी बनने की दिक्‍कत है तो यह जूस आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.

हाइपरटेंशन:

जिन लोगो को हाइपरटेंशन की बिमारी होती हैं दूर करना जिन लोगों को उच्‍च रक्‍तचाप और हाइपरटेंशन की समस्‍या है उन्‍हें इसके सेवन से फायदा होगा क्‍योंकि इसमें पौटेशियम की भरपूर मात्रा होती है और इसके सेवन से रक्‍तचाप सही हो जाता है.

दिल का स्‍वास्‍थ्‍य:

इस पेय को पीने से शरीर में कोलेस्‍ट्रॉल नहीं बढ़ता है और ओमेगा-3 होने की वजह से रक्‍त का संचार भी सही से होता रहता है, इससे आपका दिल रोगों से दूर रहता हैं ऐसे में दिल के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ के लिए यह सबसे अच्छा पेय पदार्थ है

कब्‍ज दूर करे:

कब्‍ज की समस्‍या को यह पेय कुछ ही समय में दूर कर देता है क्‍योंकि इसमें फाइबर की मात्रा काफी अच्‍छी होती है. अगर किसी को पाइल्‍स की दिक्‍कत है तो उसमें भी यह पेय लाभकरी होता है इसीलिए इस पेय का उपयोग ज़रूरे करे.

इम्‍यूनिटी बढाएं:

इस पेय को प्रतिदिन पीने से शरीर की इम्‍यूनिटी में बढ़ावा होता है और शरीर को बीमारियों से लड़ने की शक्ति मिलती है. साथ ही संक्रमित बीमारियों की चपेट में जल्‍दी आने से बचाव भी होता है और बड़ी छोटी बीमारियों से भी आपको बचाता  हैं.

वजन कम करे:

इसमें मौजूद ओमेगा-3 फैटी  एसिड, वजन को बढ़ने से रोकने और वेट लॉस प्रक्रिया में मददगार साबित होते हैं. इसे पीने से मेटाबोलिक लेवल भी बूस्‍ट किया जा सकता है जिससे वज़न कम होता हैं.

here we are talking about the health benefits of avocado and cucumber juice it gives you lot of health benefits which will amaze you for sure.

web-title: avocado cucumber juice health benefits

keywords: avocado, cucumber, juice, home, remedies, health benefits

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here