अभी तक पूरा देश डेंगू और चिकनगुनिया के वायरल से प्रभावित था, लेकिन अब बर्ड फ्लू ने भी दस्तक दे दी हैं जिसके चलते दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया हैं , यह एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस ही हैं जिसे बर्ड फ्लू कहा जाता हैं यह एक प्रकार का संक्रामक वायरस होता हैं जो पक्षियों में होता हैं. सबसे ज़्यादा इसका प्रभाव पक्षियों में देखने को मिलता हैं.

यह छुआछूत की बीमारी होती हैं. सबसे ज़्यादा यह मुर्गियों को अपनी चपेट में लेता हैं और ये बत्तख को भी बहुत प्रभावित करता हैं.इसमें पक्षियों के पंख झड़ने लगते हैं और वो अंडे देना कम कर देती हैं, लगभग 48 घंटो में पक्षियों के मरने की आशंका  लगायी  लगायी जा रही हैं , इसमें मनुष्यों की जान को भी खतरा होता हैं.

हाल ही में बर्ड फ्लू के सबसे ज़्यादा मामले दिल्ली में देखे जा रहे इससे ये आशंका है की बर्ड फ्लू का प्रकोप और भी जगह या पूरे भारत को अपने चपेट में जल्द ही लें सकता हैं, यह फ्लू जानलेवा होता हैं ना सिर्फ पक्षियों के लिए बल्कि मनुष्यों के लिए भी इसके लिए सावधानी बहुत आवश्यक है

कैसे पहुँचता है ये वायरस मनुष्यों तक:

मनुष्यों में यह वायरस संक्रमित पक्षियों के करीब रहने से फैलती हैं फिर वो पक्षी मरा हुआ हो या ज़िंदा हो , ये मुर्गियों के कई प्रजाति में पाया जाने वाला वायरस होता हैं, जिससे यह वायरस मनुष्यों में इन मुर्गियों के डायरेक्ट या इनडायरेक्ट कांटेक्ट से फैलता हैं, यह मनुष्यों में नाक, कान वा मुह के द्वारा फैलता हैं.

screenshot_4

बर्ड फ्लू के लक्षण:

बहुत तेज़ बुखार रहना
हर वक़्त जी मिचलाना या उलटी लग्न
सर में हर वक़्त बहुत तेज़ दर्द बने रहना
ज़ुकाम रहना, नाक का बहना
गले में सूजन
पेट के निचले हिस्से में दर्द रहना
लगातार दस्त का होना

Advertisement
Loading...
बर्ड फ्लू से बचने के लिए सावधानियां
  • जिस एरिया में बर्ड फ्लू फैला हो वह बिलकुल ना जाए
  • नॉनवेज या चिकन बिलकुल भी न खाये जहा से नॉनवेज ले रहे हो वहाँ की सफाई अवश्य देखे.
  • अपने आस पास किसी मरे हुए पक्षी को देखे तो इसकी जानकारी तुरंत पक्षी विभाग को दें
  • अपने आस पास सफाई का धयान रखे.
  • अगर आपको चिकन खाना हैं तो उसे पूरी तरह से पका लें
  • धयान रखे की यह वायरस जिस भी पक्षी में होता हैं उसके पंख जड़ने लगते हैं तो अगर आप इस तरह कोई लक्षण किसी पक्षी में देखे तो उसे नज़रअंदाज़ न करे. और वहाँ से तुरंत हट जाए
  • कम से कम चिकन को प्रेशर कुकर में आधे घंटे तक पका कर हे खाये.
बर्ड फ्लू से बचने के लिए उपाय
  • मरीज़ को हेल्थी डाइट लेनी चाहिए.
  • लिक्विड डाइट ज़्यादा लें.
  • अपने आस पास सफाई का धयान रखे.
  • जो व्यक्ति इस वायरस से पीड़ित हो उसे एकांत में रहने की सलाह दें.
  • नॉनवेज खाना अवॉयड करे.
  • बर्ड फ्लू का इलाज एंटीवायरल ड्रग ओसेल्टामिविर (टैमीफ्लू), और ज़ानामिविर (रेलेएंजा) से किया जाता है.

Web-Title: be aware from bird flu virus.

Keywords: bird flu, virus, symptoms, precaution, cure

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here