बढ़ता हुआ प्रदूषण, धूप, ख़राब लाइफस्टाइल, तैलिये पदार्थो का उपयोग, जंक फ़ूड, झाइयां, चेहरे पर दाग धब्बे जिनके कारण महिलाये अपना गोरापन खो रही हैं उनकी त्वचा दिन प्रतिदिन ख़राब वा काली होती जा रही हैं.

गोरेपन को फिर से वापस लाने के लिए या अपनी रंगत निखारने के लिए महिलाये मार्किट में आये हुए केमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. जिससे कई तरह के साइड इफेक्ट्स होते हैं कभी त्वचा ठीक होने के बजाय और ख़राब हो जाती है लेकिन घरेलू नुस्खे लंबे समय के चलते हैं और उसने कोई हानि भी नहीं पहुँच हैं.

यह प्रोडक्ट्स काफी महँगे भी होते हैं और अपना असर कुछ देर के लिए ही दिखाते हैं. अपनी त्वचा को लंबे समय के लिए गोरा और खूबसूरत बनाने के लिए यह दस घरेलू नुस्खे अपनाये.

screenshot_7

दस घरेलू नुस्खे जो आपको दो दिन के अंदर गोरा बना सकते हैं .

बेकिंग सोडा : बेकिंग सोडा और पानी मिला कर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर 15 मिनट के लिये लगाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से पहले मुंह को धो लें। इससे त्वचा साफ़ होती यह एक कलींज़र की तरह काम करता है और दाग धब्बे साफ़ करता हैं इसका प्रयोग प्रतिदिन किया जा सकता हैं.

Advertisement
Loading...

2. दूध-केला : पके हुए केले को थोड़े से दूध के साथ पेस्ट बना कर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें। इससे त्वचा में ग्लो आता हैं. यह सप्ताह में तीन बार उपयोग किया जा सकता हैं.

3. गुलाब जल : यह आपके चेहरे को टोन कर के पोषण पहुंचाएगा। रोज वॉटर को मिल्क के साथ लगाएं। अच्छा होगा कि आप इसे रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा ब्राइट बनेगी। यह फेस को एकदम क्लीन क्र देता हैं.इसे प्रतिदिन उपयोग करना चाहिए.

4. एलोवेरा जैल : ऐलोवेरा जैल आपकी त्वचा को गोरा, साफ और नम बनाएगा। इसे चेहरे और गर्दन पर 30 मिनट के लिये लगाएं। इसका सेवन तरल पदार्थ की तरह भी किया जाता है. इससे त्वचा के दाग धब्बे एयर मुहासे ख़तम होते हैं.

5. सूरजमुखी बीज : थोड़े से सूरजमुखी बीज को रातभर दूध में भिगो कर रख दें। फिर सुबह इसमें हल्दी और केसर के कुछ धागे डाल कर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगा रहने दें। कुछ ही दिनों में आपका चेहरा गोरा बन जाए.

6. आम का छिलका : थोड़े से आम के छिलको को दूध के साथ पीस कर पेस्ट बना लें। फिर इसे चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट तक लगाने के बाद पानी से धो लें। इससे सन टैन मिट जाएगा और चेहरा गोरा बन जाएगा। इसे सीसोनली उपयोग किया जाता हैं.

7. शहद : शहद को कुछ बूंदों को नींबू और थोडे़ से दही के साथ मिक्स कर के चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद इसे साफ कर लें। इससे चहरा गोरा बनेगा और गंदगी भी साफ होगी. इस पैक से बहुत लाभ मिलता हैं और यह स्किन को टाइट भी करता हैं.

8. शक्कर से स्क्रब करें : शक्कर को नींबू के रस के साथ मिक्स करें और हल्के हाथों से चेहरे पर रगड़ें। इससे डेड स्किन हटेगी और गंदगी बाहर निकलेगी। यह सप्ताह में चार बार उपयोग किया जा सकता हैं .यह स्क्रब की तरह काम करता हैं.

9. नारियल पानी : दिन में दो बार चेहरे पर नारियल पानी लगाएं। इसेस दाग धब्बे, झाइयां दूर होती हैं। त्वचा में गोरापन आता है। नारियल पानी का सेवन प्रिडन करने से स्किन में ग्लोए आता हैं और स्किन सुंदर दिखती हैं.

10. पानी का ज्यादा सेवन : पानी शरीर से गंदगी को बाहर निकालता है और चेहरे को टाइट बना कर झुर्रियां मिटाता है। इस वजह से चेहरा साफ और अच्छी नींद लें आपको दिन में 8 घंटों की नींद लेनी जरुरी है। इससे आंखों के नीचे पड़े डार्क सर्कल मिटेगें.

साथ ही इससे प्राकृतिक ग्लो आएगा और चेहरा गोरा लगेगा।गोरा दिखता है। ज़्यादा से ज़्यादा पानी का सेवन करने से करने से शरीर भी रोगमुक्त रहता हैं और स्किन भी सुंदर होती हैं. इन दस नुस्खे से त्वचा सुंदर और ग्लोइंग बनेगी और त्वचा जवान भी देखेगी जिससे पर्सनालिटी भी आकर्षित और सुंदर लगेगी.

Key-Words: Beauty tips, Home, Glowing, Skin

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here