besan-can-used-for-hair-and-face-skin-protection

 

पोर्शिया | बेसन हर घर में इस्तेमाल होने वाली चीज है. जो खाने में भी काम आता है और सौन्दर्य को बढ़ने में भी. पुराने ज़माने में भी महिलाये इसका इस्तेमाल अपनी त्वचा और बालो पर करती थी. बेसन हर तरह की त्वचा पर लगाया जा सकता है.लेकिन आज भी बहुत सारे लोग है जो महंगे प्रोडक्ट लगाने में विश्वास रखते है. उन लोगो को घरेलु चीजो पर विशवास नही है क्योकि वो इनके फायदे नही जानते.

आइये आपको बताते है घर में मौजूद बेसन हमारी त्वचा और बालो के लिए कितना गुणकारी है-:

  • बेसन लगाने से मुहांसे से छुटकारा मिल जाता है. बेसन, चन्दन पाउडर, हल्दी और दूध मिलाकर चेहरे पर लगाये और 20 मिनट के बाद चेहरा धो दे. इसे हफ्ते में 3 बार जरुर करे और मुहांसों से आसानी से छुटकारा पाए.
  • कई महिलाये अपनी अंडरआर्म्स और गर्दन को साफ़ करने पर ज्यादा ध्यान नही देती. अगर आप इन्हें गोरा रखना चाहती है तो बेसन, दही और हल्दी मिलाकर गर्दन और अंडरआर्म्स पर लगाए और 30 मिनट बाद धो ले. इसे भी हफ्ते में 3 बार दोहराए.
  • ख़राब बालो के लिए भी बेसन फायेदेमंद होता है. बेसन में दही मिलाकर बालो पर लगाये. इसके बाद बालो को गुनगुने पानी में धो दे. इससे बाल चमकदार लगने लगते है और रूसी भी ख़त्म हो जाती है. बालो का झड़ना रोकने के लिए भी बेसन काफी कारगार है.
  • चेहरे पर झाईयों और खुले रोम छिद्र महिलाओ के लिए एक आम समस्या है. इसके लिए 3 चम्मच बेसन और खीरे का पेस्ट मिलाकर फेस मास्क की तरह लगाये और 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो दे.
  • चेहरे पर अनजाने बाल, चेहरे को काला बना देते है. इनको हटाने के लिए हम बहुत सारे तरीके अपनाते है. इसके लिए आप एक घरेलु उपाय अपना सकते है. बेसन में हल्दी , सरसों का तेल डालकर एक लेप तैयार कर ले. इस लेप को चेहरे पर लगाये और थोड़ी देर में सूखने के बाद थोडा रगड़कर इसको चेहरे से उतार दे. इससे चेहरा चमकदार और धीरे धीरे चेहरे से अनचाहे बाल भी ख़त्म हो जायेंगे.
Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here