Best cosmetic treatments for vitiligo skin disease

शरीर के अन्य हिस्सों की तरह त्वचा के साथ भी कुछ समस्याएं होना स्वाभाविक है और जलने-कटने के निशान, काले धब्बे, बर्थ मार्क, तिल या मस्से जैसी स्किन प्रॉब्लम्स को लोग आसानी से झेल लेते हैं लेकिन विटिलीगो यानी सफेद दाग एक ऐसी स्किन डिज़ीज़ है जो बहुत कम लोगो को होती है.

जिसकी वजह से व्यक्ति को भले ही कोई शारीरिक कष्ट ना हो या कोई हेल्थ इशू ना हो लेकिन इसे लेकर प्रचलित कुछ सामाजिक मान्यताओं और अंधविश्वासों की वजह से ऐसी समस्या से ग्रस्त लोग खुद को उपेक्षित और अकेला महसूस करते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं की इस समस्या से निजात अब पायी जा सकती है, वो भी हमेशा के लिए आज हम आपको बताएंगे उन ट्रीटमेंट्स के बारे में जो इस समस्या से आपको छुटकारा पा सकते है.

क्या है सफेद दाग:

यह एक ऑटो इम्यून डिज़ीज़ है, जिसमें व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता उसकी त्वचा को नुकसान पहुंचाने लगती है और यह शरीर के इम्यून सिस्टम की कार्य प्रणाली में होने वाली गड़बड़ी का परिणाम है.

ऐसी स्थिति में त्वचा की रंगत डीडे करने वाले मेलेनोसाइट्स नामक सेल्स धीरे-धीरे नष्ट होने लगते हैं, नतीजतन त्वचा पर सफेद धब्बे नज़र आने लगते हैं.

आमतौर पर यह समस्या होंठों और हाथ-पैरों पर दिखाई देती है. इसके अलावा शरीर के कई अलग-अलग हिस्सों पर भी ऐसे दाग नज़र आ सकते हैं.

Advertisement
Loading...

क्या है वजह:

आनुवंशिकता इस बिमारी का सबसे बड़ा कारण है अगर माता-पिता को यह डिज़ीज़ हो तो बच्चों में भी इसकी आशंका बढ़ जाती है. हालांकि ज़रूरी नहीं है कि इससे पीड़ित हर व्यक्ति की संतान को भी ऐसी समस्या हो.

कुछ लोगों के शरीर पर छोटे-छोटे गोल धब्बे बनने लगते हैं और उस स्थान से रोएं गायब होने लगते हैं. इसे एलोपेशिया एरियाटा कहा जाता है भविष्य में यही समस्या विटिलाइगो का भी कारण बन सकती है इसीलिए अगर ऐसी समस्या हो तो डॉक्टर को ज़रूर दिखाए.

कई बार बर्थ मार्क या मस्से के आसपास की त्वचा की रंगत में भी बदलाव शुरू हो जाता है, जिससे विटिलाइगो की समस्या हो सकती है,

बिंदी में लगे गोंद, सिंथेटिक जुराबें, घटिया क्वॉलिटी के ब्यूटी प्रोडक्ट्स या फुटवेयर की वजह से भी लोगों को ऐसी समस्या हो सकती है. इसलिए ऐसी चीज़ें खरीदते समय उनकी गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए और हमेशा इस चीज़ो का ख़याल रखना चाहिए.

अधिक केमिकल एक्सपोज़र की वजह से भी ये डिज़ीज़ हो सकती है. अगर कोई व्यक्ति ऐसी फैक्ट्री में काम करता हो, जहां प्लास्टिक, रबर या केमिकल्स का बहुत अधिक मात्रा में इस्तेमाल होता हो तो ऐसे व्यक्ति को भी विटिलाइगो की समस्या हो सकती है.

 Best cosmetic treatments for vitiligo skin disease

प्रमुख लक्षण:

त्वचा की रंगत में सफेदी नज़र आने के साथ अगर वहां के रोएं भी सफेद होने लगें तो यह इस रोग की शुरुआत हो सकती है और प्राय: ऐसे दाग पर खुजली या दर्द जैसे लक्षण नहीं दिखते और त्वचा की संवेदनशीलता भी बनी रहती है. गर्मियों के मौसम में पसीने के कारन इसमें जलन हो सकती हैं.

जानें क्या है सच:

स्किन रिलेटेड डिसीज़ेज़ की तरह सफेद दाग भी एक ऐसी स्किन डिजीज़ है, जिसका उपचार संभव है. यह समस्या किसी को भी हो सकती है.

इस डिज़ीज़ के बारे में यह भी कहा जाता है कि यह स्किन कैंसर का शुरुआती लक्षण है और इससे व्यक्ति की जान भी जा सकती है.

यह धारणा पूरी तरह गलत है की यह बिमारी कैंसर से बिलकुल अलग है और इससे मरीज़ की जान को कोई खतरा नहीं होता.

कई लोग इसे संक्रामक रोग समझकर इसके मरीज़ों के साथ अछूतों जैसा व्यवहार करते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि यह रोग किसी भी दृष्टि से संक्रामक नहीं है.

इसके मरीज़ों की स्किन के स्पर्श या उनके साथ खाने-पीने से दूसरे व्यक्ति तक इसका संक्रमण नहीं पहुंचता है इसलिए इस बीमारी से पीडि़त लोगों को खुद से अलग न समझें और उनके साथ सहज व्यवहार करें.

Vitiligo Treatment in Delhi:

यूवीबी फोटोथेरेपी :

रोगी यू वी ए (UVA) या यू वी बी (UVB) प्रकाश या एक्सीमर प्रकाश (excimer light) के संपर्क में किया जाता है. एक डीपिग्मेन्टेशन एजेंट भी ट्रीटेड एरिया पर उपयोग किया जा सकता है जो स्किन टोन को हल्का करने में मदद करता है ताकि डिस्कलरेड पैचेज के साथ मिश्रण कर सके.

त्वचा ग्राफ्टिंग:

इसके द्वारा भी विटिलिगो को दूर किया जा सकता है ये वह प्रक्रिया है जहां सामान्य त्वचा का एक छोटा सा भाग हटा दिया जाता है और उन जगहों से जुड़ा होता है जो पिग्मेंट खो चुके हैं.

ब्लिस्टर ग्राफ्टिंग वह प्रक्रिया है जिसमें एक सक्शन के साथ त्वचा पर ब्लिस्टर करना शामिल होता है जिसके द्वारा विटिलिगो ठीक किया जा सकता है.

Laser Treatment In Delhi:

08 nm ज़ेनॉन क्लोराइड एक्साइमर लेज़र तकनीक एक इफेक्टिव और सेफ तथा सेफ तकनीक है जो की 30% प्रभावी हिस्सों को पूर्णतः ठीक करने की शक्ति रखता है इसमें इम्मयूनोमोड्यूलेशन के तहत टी – कोशिकाओं को ट्रीट किया जाता है एक अच्छे रिजल्ट के लिए इस तकनीक का कम से कम 12 सप्ताह तक उपयोग किया जाता है.

अगर आप भी सफ़ेद दाग क समस्या से पीड़ित है और इससे छुटकारा पाना चाहते है वो भी हमेशा के लिए तो हमारी क्लिनिक, Adorable clinic विटिलिगो को ठीक करने के लिए सबसे बेस्ट है क्योकि हम इस क्षेत्र में दस सालो से काम कर रहे है और अब तक हम स्किन डिजीज को ठीक करने में कामयाब रहे है हमारे Best Dermatologist in Delhi और वेल इक्विपेड क्लिनिक आपको बेस्ट सर्विसेज और रिजल्ट देंगे. अपना अपॉइंटमेंट शेडूल करने के लिए हमे इस नंबर पर काल करे 097111 50928.

Web-Title: Best cosmetic treatments for vitiligo skin disease

Keywords: vitiligo, treatment, symptoms, causes, Delhi, cosmetic

 

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here