सुंदर त्वचा और गोरापन आज हर किसी की डिमांड है पहले लोग अपने सांवलेपन को लेकर उदास रहते थे और उसके लिए कुछ नहीं कर पाते थे लेकिन अब वक़्त बदल चुका हैं टेक्नोलॉजी के चलते आज सावले लोग भी गोरी रंगत और खूबसूरत त्वचा आसानी से पा सकते हैं.
अगर आप भी घरेलू उपचारों का इस्तेमाल करके थक गई हैं और उनमें से कोई भी उपचार आपके काम का नहीं है, तो ऐसे में आप चिंता ना करें आज हम आपको फेस व्हाइटनिंग सर्जरी के बारे में और फेस व्हाइटनिंग सर्जरी को कब करवाने के बारे में बताने जा रहें हैं.
Face whitening in Delhi:
फेस व्हाइटनिंग सर्जरी हमारी त्वचा में मेलेनिन के उत्पादन को कम करने में मदद करती है और इससे त्वचा में मेलेनिन के उत्पादन को कम किया जा सकता है, मेलेनिन हमारी त्वचा के काले रंग के लिए जिम्मेदार होती है.
फेस व्हाइटनिंग सर्जरी में लेजर, क्रायोसर्जरी, कैमिकल पीलिंग, डर्माब्रेशन और माक्रोडर्माब्रेशन आदि कई तरीके इस्तेमाल किए जाते है. इन सभी में से कैमिकल पीलिंग एक ऐसी थेरेपी है, जो कि स्किन व्हाइटनिंग के लिए ज्यादा इस्तेमाल की जाती है और काफी पॉपुलर भी हैं. आईये जानते हैं इन सभी सर्जरी के बारे में:
लेजर स्किन रिसर्फेसिंग:
इस ट्रिटमेंट को करवाकर आप यंग और रेडिएंट दिख सकती हैं. अगर आपकी त्वचा में मुंहासे के निशान, फाइन लाइन्स, एक्ने, पिंपल्स, डार्क स्पॉट्स के निशान रह गए हैं तो ऐसे में आप इस ट्रिटमेंट को अपना सकती हैं. यह ट्रिटमेंट में आपकी त्वचा की ऊपर की परत को हटाने में मदद करती है जिससे आपकी काली रंगत निखर सकती हैं.
लेजर बीम द्वारा क्षतिग्रस्त त्वचा कोशिकाओं के जुड़ाव को खत्म किया जाता है. यह लेयर तब तक नहीं हटती है, जब तक एक साफ त्वचा नहीं दिखाई देती है. लेजर थेरेपी आसानी से किसी के मुंहासे वाली त्वचा को समाप्त कर सकता है.
कई तरह के ऐसे लेजर थेरेपी होती है, जो कि बीम के प्रकार के आधार पर काम करती है और इस थेरेपी में सीओ 2 लेजर, अर्बियम लेजर, फ्राजेल लेजर आदि होते हैं.
Dermatologist in Delhi आपकी आंखों और मुंह के आस-पास होने वाली झुर्रियों पर फोकस करेंगे और आपकी स्किन के सारे डिसऑर्डर को दूर करेगा अगर इस विधि को पूरे चेहरे में किया जाए तो ऐसे में जनल एनेस्थिसिया की जरूरत होती है.
इस ट्रीटमेंट के बाद डॉक्टर आपके चेहरे को पट्टियों से कवर कर देंगे और आप चाहे तो घावों पर पेट्रोलियम जेली लगा सकती हैं. इस विधि में आपको हल्की सी सूजन का अनुभव भी हो सकता है, लेकिन यह सामान्य होता है, ऐसे में आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है ये अपने टाइम के साथ खत्म हो जाती हैं.
रात को सोने से पहले आप एक अतिरिक्त तकिया पर सो सकती हैं, ताकि सूजन कम हो जाए. लेजर ट्रिटमेंट के बाद आप मुंहासे के लिए किसी दवा का इस्तेमाल ना करें और आमतौर से लेजर थेरेपी के प्रभाव से उबरने के लिए 14 दिन लग जाते है.
Chemical peel Treatment in Delhi:
यह ट्रीटमेंट त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए किया जाता हैं. इसमें डेड स्किन सेल्स को साफ करने के लिए केमिकल सॉल्यूशन का प्रयोग किया जाता है. केमिकल सॉल्यूशन त्वचा की ऊपरी परत से मृत डेड स्किन को साफ कर देता है।.
इस ट्रीटमेंट में त्वचा पर एक केमिकल लगाया जाता है केमिकल के प्रभाव से त्वचा पर छाले उठ जाते हैं और जब ये छाले फट जाते हैं तो एक नई और निखरी त्वचा चेहरे पर आ जाती है जो कि ज्यादा मुलायम और चमकदार होती है. इस ट्रीटमेंट को विशेषतौर पर त्वचा की रंगत निखारने और खूबसूरत बनाने के लिए किया जाता है.
भूरे बालों और गोरी त्वचा वाले लोगों के लिए यह ट्रीटमेंट फायदेमंद होता है. अगर आपकी त्वचा का रंग गहरा होता है तो भी आपको बेहतर नतीजा मिल सकता है. बच्चों और युवाओं को इस ट्रीटमेंट से दूर रहना चाहिए.
माक्रोडर्माब्रेशन:
इस तकनीक में, एक Skn spcialist in Delhi आपकी त्वचा में विशेष किरणों को ग्रहण कराता है. यह थेरेपी त्वचा की बाहरी परत को हटाने के साथ ही हमारी त्वचा को एक्सफोलेटिंग भी करता है.
माक्रोडर्माब्रेशन सफलतापूर्वक सुस्त त्वचा, भूरे रंग के धब्बे, सावली रंगत और ऐज स्पॉर्ट्स को खत्म करने में मदद करती है लेकिन इस थेरेपी से आप सुक्ष्म दाग और मोल्स से छुटकारा नहीं पा सकती हैं.
यह थेरेपी हमारी त्वचा की टोन में थोड़ा परिवर्तन करती है और इस प्रक्रिया के दौरान, छोटे क्रिस्टल आपकी त्वचा पर स्प्रे किए जाते हैं, जो आपकी त्वचा की बाहरी परत को हटाने में मदद करते है जिसे एपिडर्मिस कहते हैं हमारी त्वचा इस उपचार के बाद अधिक सुंदर दिखने लगती है, लेकिन यह आमतौर पर एक सप्ताह में अच्छी तरह से ठीक होता है.
इस थेरेपी के बाद यह सुझाव दिया जाता है कि आप धूप से संपर्क बिल्कुल ना बनाएं और इसके साथ एक अच्छी क्वालिटी का मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें. इसी के साथ 24 घंटे अपनी त्वचा में मेकअप ना लगे रहने दें.
इस ट्रीटमेंट के लिए कौन एलिजिबल हैं:
हर कोई त्वचा फेस व्हिटेनिंग ट्रीटमेंट के लिए उपयुक्त है.
ट्रीटमेंट के लिए कौन एलिजिबल नहीं है?
जिन लोगों के heart-related disorder का इतिहास है या रेकरिंग फीवर और कोल्ड सोरेस और निशान की प्रवृत्ति त्वचा की whitening के लिए उपयुक्त नहीं है.
रिक्वरी के लिए प्लान:
इनमें से किसी भी ट्रिटमेंट को करवाएं, लेकिन आपको यह देखना होगा कि आपकी किस तरह रिकवर हो सकती हैं और इस बात का ख्याल रखें कि लेजर ट्रिटमेंट में अन्य ट्रिटमेंट्स से काफी अधिक लागत लगती है.
बताए गए प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें:
आपका सर्जन आपको जिन उत्पादों का इस्तेमाल करने को कहता है, उन्हीं का इस्तेमाल करें, ऐसा करने से आप आसानी से सर्जरी से होने वाले साइड इफेक्ट्स को कम कर सकती हैं. इसलिए यह बेहतर होगा कि आप इस सर्जरी को करवाने से पहले ही इस बारे में जान लें.
सनब्लॉक का रोजाना इस्तेमाल करें:
कभी भी घर से बाहर सनस्क्रीन का इस्तेमाल किए बिना ना निकलें और हाई एसपीएफ की सनस्क्रीन ही लगाए यह आपकी त्वचा को धूप से बचाने में मदद करता है और इससे आपकी स्किन डार्कनिंग भी नहीं होती है.
अगर आप भी एक दागरहित चमकती गोरी त्वचा चाहते है तो हमारी क्लिनिक, Adorable clinic में अपॉइंटमेंट लेने के लिए इस नंबर पर संपर्क करे 097111 50928 और हमारे सबसे बेस्ट Skin specialist in Delhi से अपनी त्वचा की रंगत को आसानी से और हमेशा के लिए निखारे.
Web-title: Best Face whitening treatment in Delhi
Keywords: Face, whitening, treatment, Delhi, Cost