best home remedies to cure cholesterol

आज कल हमारी जीवनशौली में इतनी बदल गई है कि हम लोग अपने खान-पान में बिलकुल भी गौर नही करते, कोलेस्ट्रॉल कि मात्रा बढ़ने के कारण बहुत सी बीमारिया जन्म ले लेती है. कोलेस्ट्रॉल का नाम सुनते ही हृदय गति बढ़ जाती है, रक्त में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का सीधा मतलब है हृदय रोग होना, हृदय रोग होने का मतलब है जीवन को खतरा.

आजकल हाई कोलेस्ट्रोल की समस्या बहुत आम हो गयी है. क्योंकि बहुत से लोग इस समस्या से ग्रस्त हैं. केवल इसलिए कि यह एक आम समस्या है आपको इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए क्योंकि इसके कारण ने कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.

कोलेस्ट्रोल एक फैटी पदार्थ है जो आपके खून में पाया जाता है और यह कुछ हार्मोन्स के उत्पादन में और शरीर के बहुत से कार्यों में सहायता करता है

आवश्यक सामग्री:

पका हुआ ओटमील – 1 कप

बादाम – 4

Advertisement
Loading...

यदि इस घरेलू उपचार का नियमित तौर पर उपयोग किया जाए तो यह कोलेस्ट्रोल को प्रभावी तरीके से कम करता है क्योकि इसमें बहुत सारे पोषक तत्व पाए जाते है जो कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करता हैं.

इस उपचार के साथ ही आपको स्वस्थ आहार लेना चाहिए और फैटी फूड्स से दूर रहना चाहिए और कसरत करने से कोलेस्ट्रोल कम होता है.

ओट्स में फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो आपकी रक्त वाहिकाओं के माध्यम से गुज़रता है और शरीर से अतिरिक्त कोलेस्ट्रोल को बाहर निकाल देता है. बादाम में भी फाइबर और ओमेगा -3 फैटी एसिड प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो हाई कोलेस्ट्रोल को प्राकृतिक तरीके से कम करता है इन दोनों के साथ में सेवन से आपकी इस बिमारी को दूर किया जा सकता हैं.

बनाने की विधि:

पकाए हुए ओटमील में बादाम मिलाएं  अच्छी तरह मिलाकर मिश्रण बनायें और इसका सेवन कुछ दिनों तक करे और कोलेस्ट्रॉल को कम करे.

हरी पत्तेदार सब्जियां:

हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन भी कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है क्योंकि हरी पत्तेदार सब्जियों में विटामिन ए, बी, सी के साथ आयरन और कैल्शियम भी पाया जाता है, ये सभी पोषक तत्व शरीर को सेहतमंद बनाने के साथ-साथ रक्तसंचार दुरुस्त करते हैं, जिससे दिल आराम से अपना काम करता है.

अंकुरित दालें:

अंकुरित दालों को अगर दिल का दोस्त कहा जाए तो गलत नहीं होगा, अपने दिन के खाने में कम से कम आधा कप बीन्स जैसे राजमा, चने, मूंग, सोयाबीन और उड़द को आप सूप, सलाद या सब्जी किसी भी रूप में ले सकते हैं, अंकुरित दालों का रोजाना सेवन बुरे कोलेस्ट्रॉल को घटाता है.

ऑलिव ऑयल:

ऑलिव यानि जैतून के तेल में पका हुआ खाना कोलेस्ट्रॉल के मरीजों के लिए सबसे उपयुक्त रहता है क्योंकि इसमें बना खाना हल्का और सुपाच्य होता है और साथ ही उसमें मोनो अनसैचुरेटेड फैटी एसिड पर्याप्त मात्रा में होते हैं जो कोलेस्ट्रोल को कम करने में मदद करते हैं.

रेगुलर एक्‍सरसाइज करें:

यदि आपको हाई कोलेस्‍ट्रॉल की समस्‍या है तो हफ्ते में 4 दिन तो जम कर व्‍यायाम करना ही चाहिये, एक्‍सरसाइज से कोलेस्‍ट्रॉल का स्तर कम हो जाता है और दिल की बीमारी पास नहीं आती.

Here is the best home remedy to control the cholesterol level this will take the level of cholesterol under control and cure you from heart disease

web-title: best home remedies to cure cholesterol

keywords: home, remedy, best, cholesterol

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here