स्किन के बेस्ट ट्रीटमेंट्स जो आपके लुक्स को निखारेंगे
हर किसी का सपना है एक खूबसूरत अपीयरेंस जिसके लिए सबसे ज़रूरी चीज़ है एक सुंदर और खूबसूरत त्वचा, लेकिन सुंदर त्वचा हर किसी के पास नहीं होती है, कभी अनचाहे बाल, सावली रंगत, पिगमेंटेशन और ना जाने कितने स्किन डिसऑर्डर्स के चलते हमारी स्किन क्लियर, दागरहित और खूबसूरत नहीं दिखती हैं.
मार्किट में ढेरो प्रोडक्ट्स अवेलेबल है जो हर प्रकार की स्किन डिसऑर्डर को दूर करने के दावे करते है लेकिन कोई भी पूरी तरह से अपने वादों वा दावे पर खरा नहीं उतर पाता है.
अगर आप भी एक सुंदर त्वचा पाने का ख्वाब देखते हैं और चाहते है की आपका ये सपना पूरा हो वो भी हमेशा के लिए तो आपको एक परमानेंट इलाज की ज़रूरत है, तो आज हम आपको बेस्ट स्किन ट्रीटमेंट्स बताएंगे जिनके द्वारा आप हर प्रकार की स्किन की समस्याओ से मुक्त हो जाएंगे
लेज़र स्किन रीसर्फेसिंग:
लेजर स्किन रीसर्फेसिंग को लेजर पील और लेजर वेपोराइजेशन भी कहते हैं. इसके जरिए चेहरे की रिंकल्स, डार्क स्पॉट्स, स्किन व्हिटेनिंग और एक्ने स्कार को साफ़ कर सुंदर चेहरा पाया जा सकता है.
इसके अलावा लेज़र तकनीक से आंखों के नीचे बनने वाले काले घेरों, मुंहासों व चिकनपॉक्स के निशान, क्षतिग्रस्त त्वचा और मस्से आदि से भी छुटकारा पाया जा सकता है.
चेहरे पर उगने वाले अनचाहे बालों को कम करने के लिए भी महिलाएं लेज़र थेरेपी का सहारा ले रही हैं. इसके जरिए 80 से 90 प्रतिशत तक इलाज संभव होता है.
इसके अलावा चेहरे पर बचे पांच से दस फीसदी बालों का रंग स्किन कलर जैसे हो जाता है, जो कि आसानी से नजर नहीं आते और स्किन स्मूथ और क्लियर दिखती हैं.
यह तकनीक पूरी तरह से किरण पुजों पर आधारित होती है. इसमें स्किन पर विशेष प्रकार की लेजर किरणों को डाला जाता है.
जिसकी गर्मी बाल उगाने वाले हेयर सेल्स को खत्म कर देती है. इस तकनीक का मकसद बालों की जड़ों में मौजूद मेल्निन को खत्म करना होता है और यह त्वचा के बालों में मौजूद मेल्निन को लेजर किरणें सोख लेती हैं.
जिससे बाल उगाने वाले हेयर सेल्स खत्म हो जाते हैं और बाल नहीं उगते हैं या कम मात्रा में उगते हैं, जिससे ईज़िली हेयर रिमूव हो जाता है.
लेजर तकनीक के जरिए चेहरे की प्रभावित त्वचा को भी हटा दिया जाता है. उसके जगह नयी स्किन निकल आती है.
इससे उपचार के बाद त्वचा कुछ समय तक गुलाबी रहती है. धीरे-धीरे यह सामान्य रंग पा लेती है. Skin spcialist in Delhi आपकी त्वचा की जांच करने के बाद ही यह तय करता है कि आपको लेज़र ट्रीटमेंट की कितनी सिटिंग लेनी होंगी.
केमिकल पीलिंग ट्रीटमेंट:
केमिकल पीलिंग ट्रीटमेंट से त्वचा नरम और मुलायम बनती है और ज्यादातर इसका प्रयोग कॉस्मेटिक कारणों से ही किया जाता है. केमिकल पीलिंग को डर्मा-पीलिंग भी कहा जाता है.
इस प्रक्रिया के दौरान त्वचा पर केमिकल लगाए जाते हैं और इसका असर त्वचा की ऊपरी परत पर पड़ता है और धीरे-धीरे त्वाचा फटने लगती है और उसके बाद त्वचा की ऊपरी परत को नुकसान पहुंचाकर उसे हटाया जाता है.
इसके बाद नई त्वचा आती है और ये पहले से ज्यादा मुलायम, साफ और चमकदार होती है. नई त्वचा आने के दौरान पुरानी वाली त्वचा पर झुर्रियां सी पड़ने लगती हैं लेकिन नई स्किन आने पर वो भी चली जाती हैं.
सूर्य की हानिकारक किरणों, पिगमेंटेशन, एक्ने और त्वचा पर पड़े किसी भी तरह के दाग-धब्बे को हटाने के लिए केमिकल पीलिंग की जाती है इसके अलावा Anti-aging treatment in Delhi के लिए भी केमिकल पील बेस्ट ऑप्शन है.
डर्मा रोलर:
इस डिवाइस को लेकर हल्के हाथों से अपने चेहरे पर रगड़ा जाता है, उसपर लगी हुई नुकीली बारीक सुईयां हमारे चेहरे कि त्वचा में हल्की चुभन के साथ अंदर धंस जाती हैं.
बिल्कुल रोलर की तरह इसको हल्के हाथों से पूरे चेहरे पर चलाया जाता है जब इसकी नुकीली बारीक सुई हमारी स्किन में चुभती है तो वहाँ से हल्के खून का रिसाव होता है जो कि बहुत ना के बराबर होता है.
जब सुईयां हमारी त्वचा में चुभती हैं तो हल्का सा दर्द भी होता है जैसे कोई चीटी ने काटा हो जिसे बहुत ही आसानी से बर्दाश्त किया जा सकता है ये पेन आसानी से कंटोल किया जा सकता है.
सामान्य तौर पर डर्मा रोलर को उसी जगह पर रगड़ा जाता है जहाँ पर झाईयां हो, मुहासे द्वारा बने लाल काले धब्बे हों या फिर गड्ढे बने हों. डर्मा रोलर कि चुभने वाली सुईयां चेहरे के एफ्फेक्टेड स्किनको रेनू करती हैं.
जब सुईयां त्वचा कि ऊपरी सतह पर चुभती हैं तो वहां से हल्का खून आता है जिससे वहां कि स्किन का ब्लड सर्कुलेशन तेज हो जाता है, ऊपर डेड स्किन सेल्स रिमूव होने लगती है और अंदर से नई स्किन चेहरे पर नई सतह बनाती है.
Laser Hair Removal In Delhi:
अनचाहे बालों से छुटकारा हासिल करने के लिए लेजर का इस्तेमाल तेजी से प्रचलित हो रहा है. आजकल काफी सरे लोग इस तकनीक का आनंद उठा रहे है.
कॉस्मेटिक बाजार में लेजर की अपनी जगह पहले से है और अब महिलायें अनचाहे बालों से निजात पाने के लिए भी इसका इस्तेमाल ख्होब कर रही हैं.
इसमें लेज़र के द्वारा बालों के रोमछिद्रों अत्यधिक केंद्रित रोशनी प्रवाहित की जाती है जिससे रोमछिद्र में मौजूद पिग्मेंट रोशनी अवशोषित कर लेते हैं और इससे बाल समाप्त हो जाते हैं.जिसके बाद आपको एक स्मूथ और हेयर फ्री त्वचा मिलती है.
माक्रोडर्माब्रेशन:
इस तकनीक में, एक Best Dermatologist In Delhi आपकी त्वचा में विशेष किरणों को ग्रहण कराता है. यह थेरेपी त्वचा की बाहरी परत को हटाने के साथ ही हमारी त्वचा को एक्सफोलेटिंग भी करता है.
माक्रोडर्माब्रेशन सफलतापूर्वक सुस्त त्वचा, भूरे रंग के धब्बे, सावली रंगत और ऐज स्पॉर्ट्स को खत्म करने में मदद करती है लेकिन इस थेरेपी से आप सुक्ष्म दाग और मोल्स से छुटकारा नहीं पा सकती हैं.
यह थेरेपी हमारी त्वचा की टोन में थोड़ा परिवर्तन करती है और इस प्रक्रिया के दौरान, छोटे क्रिस्टल आपकी त्वचा पर स्प्रे किए जाते हैं, जो आपकी त्वचा की बाहरी परत को हटाने में मदद करते है जिसे एपिडर्मिस कहते हैं हमारी त्वचा इस उपचार के बाद अधिक सुंदर दिखने लगती है, लेकिन यह आमतौर पर एक सप्ताह में अच्छी तरह से ठीक होता है.
इस थेरेपी के बाद यह सुझाव दिया जाता है कि आप धूप से संपर्क बिल्कुल ना बनाएं और इसके साथ एक अच्छी क्वालिटी का मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें. इसी के साथ 24 घंटे अपनी त्वचा में मेकअप ना लगे रहने दें.
Web-title: Best Skin Treatments In Delhi For Best Looking Skin
Keywords: Skin disorder, best skin treatments, best skin treatments in Delhi, Laser resurfacing, Chemical peeling, Microdermabrasion, Laser hair removal