त्वचा का गोरापन हर महिला की चाहत होती हैं हर महिला अपनी गोरी त्वचा का प्रदर्शन करके लोगो का ध्यान आकर्षित करना चाहती है गोरापन पाने के लिए महिलाए बाजार के बहुत सरे ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती है.
गोरा रंग प्रदान करने वाली इन क्रीमो में रसायन की मात्रा काफी अधिक होती है जो त्वचा की प्राकृतिक चमक को कुछ देर के बाद समाप्त कर देती है सूरज की किरणों से, प्रदूषण से, पानी के कारण भी त्वचा काली हो जाती है.
लेकिन हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कुछ गोरी त्वचा पानी के घरेलु उपाय जो आपको गोरापन देगा और त्वचा को सरल तरीके से सुन्दर बनाएगा
टमाटर और जई से पाए गोरापन
टमाटर में भी त्वचा को गोरा करने वाले तत्व होते है टमाटर के रस में जई का आटा आधा चम्मच नीबू का रस मिलकर लगे यह त्वचा को गोरापन प्रदान करेगा
संतरे से पाए दमकती त्वचा
संतरे में विटामिन सी होता है जो की त्वचा के लिए महत्वपूर्ण है संतरे के रस में एक चुटकी हल्दी मिलकर गर्दन और चेहरे पर लगाए और १५ मिनट बाद धो ले. इससे आपको गोरापन प्रदान होगा।
गुलाब जल और बेसन
यह महिलाओ के लिए बेहतरीन नुस्खा है जिनकी स्किन काली होती है यह एक बार लगाने पर तुरंत असर करता है इसके लिए एक छोटे बर्तन में २ चम्मच बेसन डाले, अब इसमें २ चम्मच गुलाबजल मिश्रित करे इन्हें अच्छे से मिलाए एक बार सुच जाने पर इसे सादे पानी से धो ले. ऐसा करने से भी आपकी त्वचा निखार जाएगी
पपीते का फेस पैक
पपीते को त्वचा पर लगाने से त्वचा स्वस्थ बनेगी इस फेसपैक की मदद से आपको विटामिन ए, सी तथा विटामिन इ प्राप्त होते है. इसके लिए आधा कप पपीता और शहद का मिश्रण बनाए, इसे चेहरे और गले पर लगाए इसे २० मिनट लगाने के बाद इसको धो लें. यह आपकी त्वचा को निखारेगा
खीर और निम्बू का रस
इसके लिए २ चम्मच खीरे के गूदे को १ चम्मच ताज़ा निचोड़ें और इसे निम्बू के रस के साथ मिश्रित करे. इसमें एक चुटकी हल्दी का भी मिश्रण मिला दे इसे अपनी त्वचा पर लगाए और अपनी काली त्वचा से छुटकारा पाए
Leave a Comment