पिग्मेंटेशन स्किन पर अधिक मेलेनिन की प्रेसेंसे होती है जिससे स्किन अनइवेन हो जाती है. जो कि व्यक्ति के जेनेटिक मिक्स-अप का परिणाम होता है. स्किन पिगमेंटेशन आमतौर पर स्किन के नीचे होते हैं और उन्हें चेहरे, हाथों और शरीर के क्षेत्र, और फ्रेकल्स के रूप में जाना जाता है.
डिस्कलार्ड स्किन से जुड़ी सबसे आम गलत धारणा यह है कि यह किसी भी ट्रीटमेंट को लिए बिना पिगमेंटेशन को कम किया जा सकता है या रिमूव किया जा सकता हैं लेकिन सतह पर स्किन के धब्बे को पूरी तरह से हटाने के लिए हाइपर पिग्मेंटेड को इन-ऑफिस और cosmetic procedures के द्वारा ही रिमूव किया जा सकता है.
पिगमेंटेशन रिमूवल के इलाज के लिए हमेशा सही अच्छे और Best Dermatologist in Delhi से कराना चाहिए क्यों के अगर सही डॉक्टर का चुनाव नहीं किया गया तो इसमें मरीज़ को और ज़्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इलाज के लिए सबसे पहला तरीका है सही डॉक्टर का चुनाव और सही दवा सही वक़्त पर लेना एक अच्छे रिजल्ट के लिए बहुत ज़रूरी है.
पिग्मेंटेशन के लिए 4 उपचार विधियां उपलब्ध हैं. इनमें microdermabrasion, chemical peel, intense pulsed light (IPL) and fractional laser resurfacing जैसे ट्रीटमेंट शामिल हैं जो की काफी लाभदायक भी होते है.
पिग्मेंटेशन (pigmentation) का प्रकार लेजर के प्रकार को निर्धारित करता है जिसका ट्रीटमेंट के लिए उपयोग किया जाना चाहिए.
अगर पिग्मेंटेशन (pigmentation) सरफेस घावों में है, तो एलेक्जांडाइट 755 एनएम लेजर पिग्मेंटेशन रिमूवल ट्रीटमेंट लगभग 1 से 3 सेशंस में पिग्मेंटेशन (pigmentation) को हटाने में प्रभावी साबित होगा. यह ट्रीटमेंट अन्य कारकों पर भी निर्भर करता है जैसे पिग्मेंटेशन का प्रकार, और क्षेत्र का इलाज.
Pigmentation Removal in Delhi:
आपकी स्किन के मिनिमल डार्कनेस के लिए सबसे बेस्ट ट्रीटमेंट microdermabrasion है. इस ट्रीटमेंट में अंधेरे, सनस्पॉट, और अन्य प्रकार के न्यूनतम और darkness, sunspots, डार्क पैचेज और झाइयो से छुटकारा पाने के लिए आपकी त्वचा की ऊपरी परत कोमल हटाने को शामिल किया गया है।
माइक्रोडर्माब्रेशन को त्वचा को विशेष रूप से चमकाने के लिए स्किन में विशेष anti-pigment ingredients का प्रयोग किया जाता है.
Chemical peel treatment in Delhi:
जिद्दी दाग धब्बो को रिमूव करने के लिए प्रयोग किया जाता है. टीसीए रासायनिक पील्स, ग्लाइकोलिक एसिड, और सलीकीक्लिक एसिड डीप पिगमेंटेशन को रिमूव करने के लिए सबसे बेस्ट माने जाते हैं इसके लिए केमिकल पील द्वारा स्किन की एपिडर्मिस को रिमूव किया जाता हैं जिसके द्वारा स्किन ग्लो और क्लियर हो जाती हैं.
किस प्रकार का केमिकल पील यूज़ होना है इसका चुनाव पिगमेंटेशन के टाइप के अनुसार किया जाता हैं. हालांकि, कभी भी स्किन कलर या स्किन टाइप केमिकल पील के लिए उपयुक्त नहीं है.
Intense Pulsed Light (IPL) treatment:
इस ट्रीटमेंट का उपयोग sun tanning के लिए किया जाता है पिगमेंटेशन अगर sun exposure के कारण हुआ हैं तो इसके लिए सबसे उपयुक्त ट्रीटमेंट आईपीएल ही होता हैं.
इस ट्रीटमेंट में हाई बीम लाइट डाली जाती है जो ब्लड वेसल्स को लक्षित करने के साथ-साथ त्वचा पर पंप किया जाता है. ये बीम पिगमेंटेशन की तलाश करके पिगमेंटेशन को खत्म कर देता है ट्रीटमेंट के बाद स्किन कुछ समय के लिए डार्क हो सकती हैं लेकिन इसके बाद आपको एक क्लियर और ग्लोइंग स्किन मिलेगी.
पिग्मेंटेशन रिमूवल के लिए आइडियल कैंडिडेट कौन है:
पिग्मेंटेशन रिमूवल के लिए 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र का होना ज़रूरी है इसके अलावा टेम्पररी एक्ने और फ्रेकेलस और पिगमेंटेशन से पीड़ित व्यक्ति इस ट्रीटमेंट के आइडियल हो सकता है.
अगर आपकी कोई मेडिकल हिस्ट्री यही या आप किसी रोग से पीड़ित हैं तो अपने डर्मेटोलॉजिस्ट को इस बारे में ज़रूरी बताये ताकि किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े.
पिगमेंटेशन रिमूवल के लिए कौन आइडियल कैंडिडेट नहीं है?
एक व्यक्ति जो 18 वर्ष से कम आयु का है, वह ट्रीटमेंट प्राप्त करने के लिए योग्य नहीं है. दूसरी तरफ, गर्भवती महिलाएं लेज़र रिसर्फेसिंग ट्रीटमेंट के लिए योग्य नहीं हैं क्योंकि यह बच्चे को नुकसान पहुंचाएगी और अगर कोई व्यक्ति किसी मेडिकल कंडीशन से डील कर रहा है तो वो इस ट्रीटमेंट के लिए बिलकुल भी उपयुक्त नहीं हैं.
पिगमेंटेशन रिमूवल ट्रीटमेंट के साइड इफेक्ट्स:
पिगमेंटेशन रिमूवल ट्रीटमेंट में साइड इफेक्ट्स (side effects) होने की संभावना आमतौर पर कम होती है, और यदि कोई है, तो वे मिनिमल और टेम्पररी ही होती हैं जैसे स्किन इन्फेक्शन,स्पॉट्स, स्काररिंग, डिस्कलोरेशन आदि शामिल हैं.
Post-treatment guidelines क्या हैं ?
आपका डॉक्टर आपको सख्ती से सलाह देगा कि आप सीधे सूर्य के प्रकाश में न जाएं और कुछ हफ्तों तक लेजर ट्रीटमेंट के अपनी त्वचा जा ख़ास ख्याल रखे यदि आपके लिए बाहर जाना आवश्यक है तो दिन के दौरान बाहर जाने से पहले अपनी स्किन पर हाई एसपीएफ sunscreen लगाना बिलकुल भी ना भूले .
दूसरी तरफ, आपका डॉक्टर आपको पूरी तरह से ढके हुए कपड़े पहनने, सूरज में बाहर जाने के दौरान अपने सिर पर एक टोपी डालकर खुद को ढकने का सुझाव ज़रूर देगा आपके डॉक्टर द्वारा कुछ हफ्तों तक उनके दिए हुए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना बहुत जरूरी हैं .
ठीक होने में कितना समय लगता है ?
लेज़र पिगमेंटेशन ट्रीटमेंट की फर्स्ट सेशन में 80% स्किन को कवर किया जाता है ट्रीटमेंट के बाद डॉक्टर के सारे इंस्ट्रक्शन फॉलो करने के बाद आपको 4 से 12 हफ्तों का समय लग सकता है.
भारत में इलाज की क्या कीमत है ?
लेजर रिसर्फेसिंग की कीमत कई बातो पर डिपेंड करती है जैसे की आप किस प्रकार की स्लिंकी से ट्रीटमेंट ले रहे है कौन सा ट्रीटमेन्ट ले रहे है और कितने सेशन लगेंगे अच्छे रिजल्ट के लिए पूरे ट्रीटमेंट की कॉस्ट इस बात पर निर्भर करती हैं .
ट्रीटमेंट परमानेंट हैं ?
Pigmentatio removal in Delhi में रिजल्ट्स बिलकुल परमानेंट होते है क्योंकि यह एक क्विक और इफेक्टिव प्रोसेस है इसमें लेज़र बीम्स ट्रीटेड एरिया पर डायरेक्ट अटैक करती है और पिगमेंटेशन को पूरी तरह से रिमूव करती है एक बार यह ट्रीटमेंट हो जाने के बाद और आगे अपनी त्वचा का ख्याल रखने के बाद पिगमेंटेशन फिर नहीं होगा.
Adorable clinic, Pigmentation Removal, Dark spot Removal, Freckles Removal आदि स्किन कंडीशन का ट्रीटमेंट बेहतरीन रूप से करने में सफल है, अगर आप पिगमेंटेशन रिमूवल या कोई स्किन डिसऑर्डर से पीड़ित है तो यहां बेहतरीन skin specialist in Delhi के अंडर आपको एक सफल वा अच्छा ट्रीटमेंट दिया जाएगा हमारे साथ अपना अपॉइंटमेंट शेडूल करने के लिए कॉल करे 097111 50928.
Web-title: Chemical Peel and Laser Treatment for Pigmentation Removal
Keywords: Pigmentation, removal, chemical, peel, laser, resurfacing, treatment, Delhi