Dark spots will not be stolen your Beauty anymore

झाईयां अब नहीं लगाएंगी आपकी खूबसरती में दाग

हर कोई चाहता होइ की उसकी स्किन क्लियर और ग्लोइंग हो लेकिन झाइयो के कारण काफी ख़राब हो जाती है, झाइयां यानी पूरे चेहरे पर भूरे या काले रंग के धब्बे पड़ जाना. यह दोनों गालों से शुरू होकर कई बार नाक और आंख के ऊपरी हिस्से यानी भौंहे तक फैल जाती है.

जिन लोगों के चेहरे पर झाइयां हो जाती है, वे ही समझ सकते है कि इसका सही उपचार उनके लिए कितना मायने रखता है लेकिन उसके लिए आपको सही ट्रीटमेंट और एक अच्छे डर्मेटोलॉजिस्ट की ज़रूरत है.

झाइयां के धब्बों की वजह से चेहरे की खूबसूरती पूरी तरह से चले जाती है. झाइयों का ट्रीटमेंट करने से पहले आपको यह मालूम होना चाहिए कि यह किस वजह से होती है और इसके कितने प्रकार होते हैं और इनमें से आपके चेहरे पर कौन से टाइप की झाइयां है. इसके बाद आप ये आसानी से तय कर सकते हैं की कौन सा ट्रीटमेंट आपके लिए बेस्ट है.

झाईयो के कारण:

  • हार्मोनल असंतुलन के कारण स्किन में कई खराबियाँ आ जाती हैं जिनमे से एक झाईया होना भी हैं.
  • ये कन्सीव करने की स्थिति में हो सकता है या गर्भ निरोधक गोलियां लंबे समय तक लेने से हो सकता है.
  • हेरीडिटी के कारण भी हो सकता हैं.
  • धूप की किरणों से बचाव ना करने की वजह से और धुप में बहुत ज़्यादा रहने की वजह से.
  • कुछ कॉस्मेटिक उत्पाद जिनसे एलर्जी हो तो झाईयां हो जाती हैं.
  • झाइयां थायरॉइड के मरीजों में भी देखी जा सकती है.
  • पीरियड्स के समय ये बढ़ जाती हैं.

पिगमेंटेशन कितनी गहराई तक है, उसके अनुसार झाइयों को चार टाइप्स में डीवाइड किया गया है :

एपीडर्मल झाइयां : इस कंडीशन में केवल ऊपरी सतह ही प्रभावित होती है. इस तरह की झाइयों को ठीक करना आसान होता है.

डर्मल झाइयां : इसमें पिगमेंटेशन त्वचा की गहराई तक होता है और इसका ट्रीटमेंट थोड़ा मुश्किल होता हैं. इसके लिए आपको किसी सर्जिकल या नॉन सर्जिकल ट्रीटमेंट से किया जा सकता हैं.

Advertisement
Loading...

मिक्स्ड झाईयां : इस तरह की झाइयों का ट्रीटमेंट काफी कठिन होता है और इसमें लेज़र और पील ट्रीटमेंट आदि को संयुक्त रूप में दिया जाता है.

अस्पष्ट झाइयां : इस तरह की झाइयां बहुत गहरे रंग की त्वचा में पाई जाती हैं या डरकर स्किन टोन में पायी जाती हैं ऐसी अवस्था में त्वचा की स्थिति के बारे में जानना आसान नहीं होता हैं.

Dark spots Removal in Delhi:

यह हम आपको लेज़र और केमिकल पील ट्रीटमेंट के बारे में बतायेंगे जो आपकी चेहरे से झाईया हटाने का काम बखूबी करते है.

डार्क स्पॉट के लिए लेजर ट्रीटमेंट एक तीव्र पल्स लाइट (आईपीएल) लेजर थेरेपी का उपयोग करता है और लेजर हेड प्रकाश का उत्सर्जन करता है जो मेलेनिन द्वारा अवशोषित होता है. स्किन सेल जितनी गहरी होगी, वह उतनी ही अधिक ऊर्जा सोख लेगी, जिससे वो स्पेसिफिक सेल को रिमूव कर दिया जाता है

इसके इन डेड सेल्स को एपिडर्मिस में लाकर उसे पूरी तरह से रिमूव कर दिया जाता है जिस हिस्से को ट्रीट करना होता है केवल उसी हिस्से में लेज़र बीम डाली जाती है.

इससे आसपास की त्वचा की कोशिकाओं को नुकसान नहीं पहुंचता है. क्योंकि उनके पास डार्क पिग्मेंट नहीं है, वे लेजर बीम को अवशोषित नहीं करते हैं.

यह ट्रीटमेंट लाइटर स्किन शेड्स के प्रकारों के लिए बहुत अच्छा काम करता है. क्योंकि लेजर लाइटर स्किन और डार्क स्पॉट्स के बीच स्पष्ट रूप से अंतर कर सकता है, यह काफी एफक्टीवे ट्रीटमेंट होता है.

केमिकल पील काले धब्बों को भी मिटाने में मदद कर सकते हैं. यदि आपकी त्वचा का रंग गहरा है, तो आप लेजर उपचार के बजाय एक केमिकल पील का विकल्प चुन सकते हैं क्योंकि यह डार्क स्किन अधिक सुरक्षित है.

लेजर ट्रीटमेंट के जरिए चेहरे की झुर्रियों, दाग और धब्बों से छुटकारा पाकर साफ और सुंदर चेहरा पाया जा सकता है इसके अलावा आजकल महिलाएं मनचाहा रूप पाने के लिए भी लेजर थैरेपी का सहारा ले रही हैं.

Dark spots will not be stolen your Beauty anymore

Chemical Peel Treatment in Delhi:

केमिकल पीलिंग ट्रीटमेंट से त्वचा नरम और मुलायम बनती है और ज्यादातर इसका प्रयोग कॉस्मेटिक कारणों से ही किया जाता है. केमिकल पीलिंग को डर्मा-पीलिंग भी कहा जाता है.

इस प्रक्रिया के दौरान त्वचा पर केमिकल लगाए जाते हैं और इसका असर त्वचा की ऊपरी परत पर पड़ता है और धीरे-धीरे त्वाचा फटने लगती है और उसके बाद त्वचा की ऊपरी परत को नुकसान पहुंचाकर उसे हटाया जाता है.

इसके बाद नई त्‍वचा आती है और ये पहले से ज्यादा मुलायम, साफ और चमकदार होती है. नई त्वचा आने के दौरान पुरानी वाली त्वचा पर झुर्रियां सी पड़ने लगती हैं लेकिन नई स्किन आने पर वो भी चली जाती हैं.

केमिकल पीलिंग ट्रीटमेंट लेने से कम से कम पांच दिन पहले तक ऐसा कुछ ना करें. त्वचा पर स्क्रबिंग भी ना करें.

केमिकल पीलिंग के समय त्वचा पर कोई इंफेक्शन नहीं होना चाहिए और ट्रीटमेंट के बाद Dermatologist in Delhi आपको कुछ बातें ध्यान में रखने और कुछ दवाईयां लेने को कहेंगें जिन्हे आपको इंस्ट्रक्शन के हिसाब से लेना होगा.

केमिकल पीलिंग के बाद आपको कुछ तरह की सावधानियां बरतनी हैं जैसे सन लाइट में ना निकलें वरना ये आपकी नई त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है.

Adorable Clinic में हमारे Skin specialist in Delhi केमिकल पील और लाइज़र ट्रीटमेंट के लिए सबसे बेस्ट माने जाते है क्युकी हम इस क्षेत्र में दस वर्षो से अच्छी सर्विस प्रोवाइड कर रहे है.

तो हम आपको इन सभी स्किन इम्पेर्फेक्शन्स से हमेशा के लिए निजात दिलाने में सक्षम है हमारी एक्सपेरिएंस्ड टीम वा डॉक्टर्स और हमारी वेल इक्विपेड क्लिनिक आपको बहुत ही अच्छे रिजल्ट्स देंगे. हमे सम्पर्क करने के लिए इस नंबर पर अभी कॉल करे 097111 50928. 

Web-title: Dark spots will not be stolen your Beauty anymore

Keywords: dark spots, dark spots removal, dark spots removal in Delhi, laser treatment chemical peel treatment, dark spots causes

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here