Loading...
Loading...
X
    Categories: Beauty

सारी स्किन डिसॉर्डर का एक इलाज डर्मा रोलिंग ट्रीटमेंट

सारी स्किन डिसॉर्डर का एक इलाज डर्मा रोलिंग ट्रीटमेंट

क्या आप जानते हैं की डर्मा रोलर कितना फायदेमंद है और ये आपके चेहरे की कितनी सारी दिक्कतों को कम करती है. इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे है कि डर्मा रोलर आपकी त्वचा को बेहतर करने में किस तरह मददगार है.

डर्मा रोलर एक ऐसा ब्यूटी टूल है जो आपकी त्वचा को जवान बनाते हुये इसकी रंगत को बढ़ा सकता है और यह कई तरह की त्वचा की समस्याओं को दूर करने में काम लिया जाता है.

बाजार में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट मिलते हैं. इन्हीं में से एक डर्मा रोलर भी है एक रेजर की तरह दिखने वाले इस प्रोडक्ट में 0.5 एमएम से लेकर एमएम की टाइटेनियम या मेडिकल ग्रेड स्टेनलेस स्टील नीडल्स लगी होती हैं.

Derma Roller Treatment in Delhi:

इसे स्किन पर रोल किया जाता है जिससे स्किन की मरम्मत होती है और चमक आती है और आपके चहेरे में एक अलग सा निखार आता है. कुल मिलाकर इससे स्किन में कोलेजन की मात्रा बढ़ती है और चेहरे के दाग-धब्बे और निशान दूर होते हैं. बेशक इसके इस्तेमाल से थोड़ा दर्द होता है लेकिन आपके चेहरे पर रंगत आती है.

इसे चेहरे, गर्दन और स्कैल्प पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है, डर्मा रोलिंग से ब्लड किरकूलतों भी अच्छा होता हैं और इससे आप ताजगी महसूस करते हैं. डर्मा रोलर्स को फेशियल ट्रीटमेंट के रूप में काम में लिया जाता है, जिससे आपकी त्वचा में निखार आता है और कोलेजन बढ़ता है जिसे आपके चेहरे की कई समस्याए दूर होती है.

इसके नियमित इस्तेमाल से दाग-धब्बे गायब हो जाते हैं और उम्र का असर दिखाने वाली झुर्रियां गायब हो जाती हैं इसे आप एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट के लिए यूज़ किया जा सकता है.

ये डर्मा रोलर्स आसानी से उपयोग किए जाते हैं और इसके साथ ही ये काफी कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल भी होते हैं. इसके साथ ही यह माथे में फाइन लाइन और रिंकल्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके द्वारा आप हमारे साथ बहुत ही काम कॉस्ट में एक इफेक्टिव स्किन ट्रीटमेंट ले सकते है.

क्या डर्मा रोलर से दर्द होता है?

इसके प्रोसेस को समझकर शायद आप यही पूछेंगे कि क्या इससे दर्द होता है? फिर भी, यह दर्द त्वचा पर डाले जा रहे प्रेशर पर भी डिपेंड करता है.

यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है या दर्द कम सहन करते हैं, तो एक्सपेर्ट को बोलें कि त्वचा पर सुन्न करने वाली क्रीम लगाए.

यदि मुहाँसे हैं तो?

यदि चेहरे पर मुहाँसे हैं तो स्थिति थोड़ी गंभीर हो सकती है अगर आपके मुहाँसे हैं तो आप डर्मा रोलिंग ना लें, नहीं तो त्वचा पर पित्त वाले मुहाँसे हो सकते हैं इसीलिए आप इस बात का ध्यान रखे. साथ ही ऐसे समय पर डर्मा रोलिंग करवाने से त्वचा पर इन्फेक्शन का खतरा भी रहता है तो ऐसे टाइम पर धयान रखना चाहिए.

रोल कैसे करें?

फेस पर डर्मा रोलिंग को घुमाते समय आपको बहुत सावधानी रखने की आवश्यकता है इसीलिए आपको चाहिए की आप किसी एक्सपर्ट की मदद से ही इसका उपयोग करे क्योकि कई बार लोग जब अपने आप से इसका यूज़ करते है.

Related Post

इसे सिर्फ 40 मिनट ही करना चाहिए इससे ज़्यादा नहीं करना चाहिए. इसको करने का बाद, थोड़ी लालिमा और सूजन आम बात है.

कौन ले सकता है ट्रीटमेंट:

कोई भी डर्मा रोलर का उपयोग कर सकता है: कोई भी एक्ने स्कार्स रिमूव कर करने के लिए, रिंकल्स दूर करने के लिए, ओपन पोर्स को दूर करने के लिए और इसके साथ ही स्किन को टाइट करने के लिए. जो लोग इन स्किन डिसऑर्डर या किसी भी तरह की स्किन डिसऑर्डर के कारण परेशान है डर्मा रोलिंग ट्रीटमेंट ले सकते है.

आपको किस तरह की तैयारी करनी चाइये ट्रीटमेंट के पहले:

इस ट्रीटमेंट के लिए सफाई रखना सबसे ज़्यादा ज़रूरी है. त्वचा को तेल और गंदगी से पूरी तरह से साफ करना होता है.

अपनी स्किन को एटलीस्ट दो बार वाश करे इसके अलावा PH को संतुलित करने के लिए टोनर का उपयोग करें. इसके अलावा ट्रीटमेंट के पहले किसी अच्छे एंटी सेप्टिक क्लीनर से फेस क्लीन करे.

Skin specialist in Delhi के अनुसार अगर आपके पास एक अच्छा, कम विटामिन सी सीरम है जो त्वचा को उत्तेजित करने वाला है, तो यह आदर्श होगा.

इसके अलावा ट्रीटमनेट कम्पलीट हो जाने के बाद आपको चाहिए की आप कभी भी धुप में सनस्क्रीन लगाए बगैर घर से बहार ना निकले.

Adorable clinic पीछे दस वर्षो से सफलतापूर्वक लोगो को beautiful वा young बनाने का कार्य कर रही है अगर आप किसी प्रकार की स्किन डिसऑर्डर के शिकार है तो हम Acne scar removal, Anti-ageing treatment और Laser hair removal जैसी कई सारी सर्विसेज और ट्रीटमनेट के द्वारा आपको खूबसूरत बना सकते है.

इसके अलावा हम Vitiligo, Eczema, Dermatitis और psoriasis का इलाज भी सफलतापूर्वक करने में सक्षम है हमारे Dermatologist आपको एक अच्छा और Effective result देंगे हमे कॉल करने के लिए इस नंबर पर सम्पर्क करे +919711150928.

Web-title: Derma rolling will remove all your skin disorder

Keywords: Derma roller, Derma rolling treatment, Derma roller benefits, Derma rolling treatment in Delhi

Leave a Comment
Loading...