हर ख़ूबसूरत महिला पुरुष या वस्तु आकर्षण का केंद्र होती है फिर वो चाहे कोई फूल हो या फिर हमारा शरीर. अक्सर कई घरेलू महिलाओं, कम उम्र कि लड़कियों, कॉलेज जाने वाली जवान लड़कियों/ लड़को या फिर नौकरी करने वाली लड़कियों को चेहरे पर होने वाले दाग धब्बों का सामना करना पड़ता है जो उनकी सुंदरता पर बुरा प्रभाव डालता है.
चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियां, मुहासों के निशान, लाल-काले चित्तेदार धब्बे, मुहासों से चेहरे पर पड़ने वाले गड्ढे, मुहासों से निकलने वाले पानी द्वारा बनते दाग और झाईयां हर किसी कि सुंदरता का रंग फीका कर देते हैं और आपको अपनी एज से ज़्यादा दिखता हैं.
डर्मारोलर ट्रीटमेंट अभी तक विदेशों में थी पर यह धीरे धीरे हिन्दुस्तान में भी काफी पॉपुलर होती जा रही हैं. जिन लोगो को अपने चेहरे पर मौजूद मुहासों के लाल काले धब्बे, झाईयां व गड्ढों से पूरी तरह निजात पाना हो वो Derma Roller Treatment In Delhi का इस्तेमाल कर सकते है.
डर्मारोलर तकनीक से आप लोग अपने Acne Scars को हमेशा के लिए मिटा सकते हैं. यह तकनीक पूरी तरह सुरक्षित है और आजमाई हुयी है ना ही इसमें कोई खतरा है जिससे हमारी स्किन को नुक्सान हो.
Derma-Roller ट्रीटमेंट कैसे किया जाता है:
इस डिवाइस को लेकर हल्के हाथों से अपने चेहरे पर रगड़ा जाता है , उसपर लगी हुई नुकीली बारीक सुईयां हमारे चेहरे कि त्वचा में हल्की चुभन के साथ अंदर धंस जाती हैं.
बिल्कुल रोलर की तरह इसको हल्के हाथों से पूरे चेहरे पर चलाया जाता है जब इसकी नुकीली बारीक सुई हमारी स्किन में चुभती है तो वहाँ से हल्के खून का रिसाव होता है जो कि बहुत ना के बराबर होता है.
जब सुईयां हमारी त्वचा में चुभती हैं तो हल्का सा दर्द भी होता है जैसे कोई चीटी ने काटा हो जिसे बहुत ही आसानी से बर्दाश्त किया जा सकता है ये पेन आसानी से कंटोल किया जा सकता है.
सामान्य तौर पर डर्मा रोलर को उसी जगह पर रगड़ा जाता है जहाँ पर झाईयां हो, मुहासे द्वारा बने लाल काले धब्बे हों या फिर गड्ढे बने हों. डर्मा रोलर कि चुभने वाली सुईयां चेहरे के एफ्फेक्टेड स्किनको रेनू करती हैं.
जब सुईयां त्वचा कि ऊपरी सतह पर चुभती हैं तो वहां से हल्का खून आता है जिससे वहां कि स्किन का ब्लड सर्कुलेशन तेज हो जाता है, ऊपर डेड स्किन सेल्स रिमूव होने लगती है और अंदर से नई स्किन चेहरे पर नई सतह बनाती है.
वैसे तो सामान्यतः डर्मा -रोलर को अपने उसी स्किन पर चलाये जहा दिक्कत हो पर यह और भी अच्छा है कि इसे हम अपने पूरे चेहरे पर रोल करें जिससे हमारी चेहरे कि त्वचा पूरी तरह से रेनू हो जाए.
डर्मा -रोलर से पूरे चेहरे के रोमछिद्र पूरी तरह खुल जाते हैं और अंदर से आयी नई स्किन हमारी सुंदरता को पुन वापस लौटा देती है और इससे हमे खूबसूरत त्वचा मिलती हैं.
डर्मा रोलर मशीन को अपने चेहरे के साथ साथ थोड़ा गले कि स्किन पर भी रोल कर देना चाहिए जिससे गले पर मौजूद मुहासों के दाग भी नष्ट हो जायें और गले की स्किन भी अच्छी हो जाए.
कुछ इम्पोर्टेन्ट टिप्स:
- इसका इस्तेमाल बिना जानकारी के ना करें.
- इस डिवाइस को केवल त्वचा के बाहरी एरिया में यूज़ करे.
- Derma Roller डिवाइस को खुद से अपने चेहरे पर Roll ना करें.
- Derma Roller Treatment किसी प्रशिछित व्यक्ति यानी की अच्छे डॉक्टर से ही करायें.
- Derma Roller Therapy का इस्तेमाल अपनी आँखों कि पलकों और होंटो पर बिकुल भी ना करें
- Derma Roller Machine का इस्तेमाल अपने गुप्तांगों पर ना करें इससे नुक्सान होगा.
- Derma Roller का इस्तेमाल लड़कियां व महिलाये अपने घर में ना करें अगर करना है तो पहले इसका प्रशिक्षण लें और उसके बाद करे क्युकी घर पे ये सही से नहीं हो सकता है.
- Derma Roller Therapy को हल्के हाथों से किया जाता है; कृपया ज्यादा जोर से दबाकर Derma Roller को ना चलाये इससे स्किन को नुक्सान होगा.
- Derma Roller से अगर आपकी त्वचा को Allergy होती है तो कृपया इसका इस्तेमाल बंद कर दें क्युकी ज़रूरी नहीं की साड़ी चीज़े सूट करे.
- Derma Roller का इस्तेमाल ज्यादा देर तक नहीं किया जाता और ना ही रोज रोज किया जाता है इसे अल्टेरनाते डेज में ही यूज़ करे.
- एक बार Derma Rolling करने के बाद स्किन को पूरी तरह टोन होने का वक़्त दें फिर उसके कुछ दिन बाद लगभग 10 से 15 दिन दुबारा करें.
- चेहरे और गले पर मुहासों का निकलना जबतक पूर्णतः बंद ना हो जाये तब तक Derma Roller Therapy का इस्तेमाल ना करें
कहाँ से और किससे करायें Derma Roller Treatment?
Derma Roller Therapy को हमेशा किसी Best dermatologist in Delhi से कराये जहाँ पर अच्छे Derma Roller Therapist मौजूद हैं. लगभग हर जगह आजकल Derma Roller Treatment कराया जा रहा है लेकिन आपको सबसे अच्छे और एक्सपेरिएंस्ड डॉक्टर से यह ट्रीटमेंट लेना चाहिए.
अगर आप Delhi में किसी अच्छे क्लिनिक की तलाश में हैं तो Adorable clinic में सबसे Best Dermatologist है जो Derma Roller Treatment के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं.
अगर आप ये ट्रीटमेंट लेना चाहते है और अपनी स्किन को खूबसूरत बनना चाहती है तो हमे संपर्क करने के लिए इस नंबर पर कॉल करे 097111 50928.
Web-title: Dermaroller Treatment Removes all your skin disorder
Keywords: Derma, roller, Treatment, Delhi, Tips