आईलाइनर कैसे लगाये

सजी संवरी आँखे किसी की भी खूबसूरती को दो गुना कर देती है, लेकिन कभी आपने ये सोचा है कि जिस तरह सबकी आँखे अलग होती है वैसे ही इनको सजाने का तरीका भी अलग होता है क्या आप जानती है आईलाइनर लगाने के भी कई तरीके और स्टाइल होते है और सभी स्टाइल आपकी आँखों की सुंदरता में चार चाँद लगा देते है, इसलिए हम 5 आईलाइनर के स्टाइल लेकर आये है जिसे आप ट्राय कर सकती है

सिंगल स्ट्रोक:

यह एक ऐसा लुक है जो हमेशा ट्रेंड में रहता है अगर आप ऑफिस जाती है तो सिंगल स्ट्रोक ही आपको फॉर्मल लुक देगा. ये हमेशा से ही ट्रेंड में है और रहेगा, छोटी आखों के लिए लाइनर को थोड़ा मोटा लगाए और किनारे तक फेलाए वही आपकी आंखे बड़ी है तो थोड़ा पतला लाइनर लगाए

समज्ड जेल आईज़:

आखों पर स्मजिंग भी ट्रैंड में है जेल आईलाइनर में ऊपर की पलको पर पतली लाइन बनाए और फिर इसे स्मजिंग टूल की मदद से फैलाए, इससे आपको एक मेक्सी लुक मिलेगा इसके साथ ही ऊपर और नीचे की पलको पर मस्कारा जरूर लगाए इससे आपका लुक और भी शानदार बन जाएगा.

Advertisement
Loading...

कंटास्ट कनेक्शन :

यदि आपका नेचर बिंदास और कूल है आपका स्माइली फेस ही आपका सबसे बड़ा आकर्शण है तो आपको अपने व्यक्तित्व के अनुसार रंग बिरंगे आईलाइनर का इस्तेमाल करना चाहिए पहले किसी भी रंग के आई शेडो को आंख की ऊपरी पलक पर बाहर निकाले दोनो तरफ आप नार्मल लगाए यानि ना मोटा ना ज्यादा पतला

ग्लिटरी आईज़:

फेस्टिव सीज़न के लिए ग्लिटर आईलाइनर एक बेहतरीन स्टाइल है दरअसल ग्लिटरी आई मेकअप ग्लैमर के साथ साथ चमक भी बिखेरता है यह लगाना कोई मुश्किल काम नही है आपको केवल इतना करना है कि आईलाइनर लगाकर उस पर एक लाइन ग्लिटर की एड करनी है

स्मोकी आईज़:

यह आपकी आंखो को ग्लैमरस लुक देता है पलको पर लाइनर लगाए फिर धीरे धीरे स्मजिंग करके इसे मुलायम बनाये. इसे और इम्प्रैसिंग बनाने के लिए डार्कर आई शेडो लगाए और स्मज किए हुए लाइनर के साथ अच्छे से मिला लें शादी र पार्टी में जाना हो तो स्मोकी आई बेस्ट ऑप्शन है.

if you are fashion lover and you always want to look bold and glamorous then use eyeliners with different styles that makes you attractive too

web-title: different styles of applying eyeliner

keywords: eyeliner, different styles, bold and glamorous look, tips

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here