आजकल लोग टॉयलेट जाते वक़्त अपने साथ स्मार्टफोन ज़रूर ले कर जाते है, आप भी यह काम ज़रूर करते होंगे वही पहले लोग टॉयलेट जाते समय अपने साथ अखबार या मैग्जीन लेकर जाया करते थे, लेकिन अब ट्रेंड बदल गया है, ज़माना मॉडर्न होता जा रहा हैं और आज के समय में लोग टॉयलेट में स्मार्टफोन लेकर जाने लगे हैं.

वे अपने फोन से एक पल भी दूर नहीं रह सकते लोगो को स्मार्टफोन का एडिक्शन हो गे नहीं और यह दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं लेकिन क्या आपको पता है कि टॉयलेट में स्मार्टफोन का इस्तेमाल सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है, आप यह सुनकर हैरान हो गए होंगे लेकिन यह सच हैं अगर आप टॉयलेट जाते समय संतरफोन ले जाते हैं तो आपको इन बातो ध्यान रखना चाहिए.

क्यों हैं नुक्सान आपकी सेहत के लिए स्मार्टफोन को टॉयलेट ले कर जाना

बाथरूम में सबसे ज्यादा कीटाणु रहते हैं यह तो आप भी जानते होंगे यही कीटाणु आपके फोन पर चिपक जाते हैं, इससे संक्रमण का खतरा फैलता है. लोग सोचते हैं कि वे सिर्फ फोन को ही टच कर रहे हैं तो ऐसे में उस पर टॉयलेट के कीटाणु कैसे आ सकते हैं, इसकी वजह यह हैं

दरअसल, जब आप फ्लश करते हैं तो पानी काफी दूर तक फैल जाता है जिसकी कुछ बूंदे फोन पर भी आ जाती हैं और आपको पता भी नहीं लग पाता, यहीं से इंफेक्शन फैलता है जो की आपको कई प्रकार की बीमारियों पीड़ित कर देता हैं.

इसके अलावा जब आप टॉयलेट करके फ्लश को हाथ लगाते हैं तो जाहिर सी बात है कि उसके बाद अपना फोन भी टच करते होंगे, इससे फ्लश के कीटाणु आपके हाथ से फोन पर चिपक जाते हैं इनमे पाए जाने वाले ढेरो बक्टेरिया आपके लिए डायरिया, दस्त, पॉइसिंग, पेट में दर्द जैसी बीमारियां ले कर आते हैं.

Advertisement
Loading...

बाथरूम की हर चीज पर कीटाणु बैठे होते हैं, इसीलिए इसे सब्ज़ी गन्दी जगह माना जाता हैं आप चाहे अपने बाथरूम वा टॉयलेट को साफ़ रखे लेकिन फिर भी आप सारे बॅक्टेरियस का नाश नहीं कर सकते हैं इसलिए जब आप उन चीजों के इस्तेमाल के बाद अपने फोन छूते हैं तो ये बैक्टीरीया आपके फोन को ही अपना घर बना लेते हैं.

एक अध्ययन के मुताबिक, फोन की गर्मी से ये कीटाणु आकर्षित होते हैं इसलिए ये यहीं चिपके रहते हैं जो आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं है, घर के बाथरूम से ज्यादा गंदा पब्लिक बाथरूम होता है और पुरुष खासकर पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं इसलिए खासतौर से वहां अपना फोन यूज करने से बचें.

Beware if you are using your smartphones in toilet, this habit can make you unhealthy, leave it now

web-title: do not use smartphones in toilet

keywords: toilet, phone, disease, tips

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here