अगर चेहरे पर मस्से होते हैं तो यह कही से भी अच्छा नहीं दिखता हैं ,अगर ये मस्से शरीर के किसी ऐसे भाग में होते हैं जो दूसरे लोग देख सकें तो यह काफी बुरा लगता हैं इस प्रकार मस्से वाले लोग में लोग सामाजिक रूप से कही जाने में कतराते हैं, त्वचा का कोई हिस्सा जब अनावश्यक रूप से बड़ा हो जाए तो उसे मस्सा कहते हैं.

मस्से कुछ लोगो के जन्मजात होते हैं लेकिन कुछ लोगो में यह 20उम्र बाद निकलते हैं और फिर यही मस्से तीस से चालीस उम्र में बहुत ज़्यादा बढ़ जाते हैं, जो चेहरे पर बुरे लगते हैं, कुछ लोगो के मुह पर बहुत ज़्यादा मस्से होते हैं जिसके कारण उनका रूप निखर नहीं पाता हैं, कई बार इसको छुपाने के लिए लोग कन्सीलर का उपयोग भी करते हैं, लेकिन यह पूरी तरह से छुप नहीं पाते हैं.

मस्से अगर इरेज़र के आकार के होते हैं तो चिंता करने की कोई बात नहीं होती नहीं लेकिन अगर ये मस्से जन्म के बाद हुए तो कैंसर का रूप धारण कर सकते हैं, और अगर 30 की उम्र के बाद ये मस्से निकले तो कैंसर होने का खतरा काफी बढ़ जाता हैं, अगर इन मस्सों से खून निकले या खुजली हो तो यह बिलकुल भी अच्छी बात नहीं होती हैं इसके लिए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे.

इन नुस्खों से दूर करे मस्से वा तिल:

मस्से को हटाने के लिए वैसे आप बाज़ारो में मिल रहे प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इनके साइड इफेक्ट्स भी बहुत ज़्यादा होते हैं. इसीलिए यह घरेलू नुस्खे अपनाये और पाए मस्सो से छुटकारा हमेशा के लिए.

screenshot_8

करे शहद का इस्तेमाल:
शहद एक ऐसा पदार्थ हैं जो हर प्रकार की बिमारी में काम आता हैं, इसी प्रकार मस्से को हटाने में भी यह बहुत असरदार होता हैं . शहद का प्रयोग करके इस प्रकार मस्सो से निजात पायी जा सकती हैं. शहद,जिसमें कि एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं,का प्रयोग भी मास्सा हटाने के लिए किया जा सकता है, रोज़ शहद की कुछ मात्रा अपने मस्सों पर लगाएं और दूर करे मस्से की परेशानी.

Advertisement
Loading...

स्ट्रॉबेरी हैं असरदार:
स्ट्रॉबेरी यूँ तो खाने में बहुत स्वादिष्ट होती हैं , इसी प्रकार स्ट्रॉबेरी के टुकड़े काटकर मस्सों पर कुछ दिन लगाने से मस्से खुद बा खुद सूखकर गिर जाते हैं.

सेब का सिरका:
सेब का सिरका मस्सो पर बहुत ज़्यादा असरदार होता हैं , इस नुस्खे का प्रयोग सबसे ज़्यादा किया जाता हैं इसमें आपको बस इतना करना हैं की , एक कटोरी में गरम पानी लें और उसमें सेब का सिरका या सफ़ेद सिरका मिलाएं.अब इस मिश्रण में कॉटन बॉल डुबोएं और इसे मस्से पर आधा घंटा लगाकर छोड़ दें. फिर आधे घंटे बाद चेहरे को ठन्डे पानी से धो लें इस प्रकार इसका नियमित सेवन करने से मस्से ख़त्म हो जायेंगे.

नमक और प्याज का इस्तेमाल:
नमक और कटे हुए प्याज को आपस में मिलाएं और इसे एक कपडे से ढककर मस्से पर लगाएं, इस कपडे को 3 घंटे तक चेहरे पर रखें और फिर धो दें इस प्रकार आप मस्से से छुटकार पा सकेंगे, यह एक आसान और असरदार नुस्खा होता हैं.

करे आयोडीन का इस्तेमाल:
आयोडीन के इस्तेमाल से मस्से बहुत तेज़ी से कम होते हैं इस प्रकार आयोडीन का इस्तेमाल रोज़ाना करने से मस्से गायब हो जाते हैं, आयोडीन का इस्तेमाल आपको इस प्रकार करना होगा, हर रोज़ आयोडीन की 1-2 बूँदें मस्से पर दो बार लगाने से मस्से कम होते हैं, इस प्रक्रिया से 1-2 हफ़्तों में मस्सा निकल जाएगा
ध्यान रखें कि 5 % ही आयोडीन सलूशन का इस्तेमाल हो इससे ज़्यादा नुकसानदेह हैं.

करे टी ट्री आयल का इस्तेमाल:
टी ट्री आयल का इस्तेमाल सुंदरता बढ़ने के लिए किया जाता हैं चेहरे से दाग धब्बे वा कील मुहसो को हटाने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता हैं इसी प्रकार टी ट्री आयल का रोज़ाना दो बार प्रयोग मस्सों को हटाने में काफी हितकारी साबित होता है, हालांकि इस प्रक्रिया से मस्से जाने में काफी समय लग सकता है. इस प्रकार यह नुस्खा काफी टाइम लेता हैं असर दिखाने में.

करे केले के छिलको का इस्तेमाल:
तिल हटाने की यह भी एक प्रकार की कारगर विधि हैं, इसमें आपको केले के छिलको का स्तेमाल करना होगा केले के छिलके मस्से हटाने का काफी सस्ता एवं अच्छा समाधान है, छिलके की भीतरी परत को मस्से पर लगाएं, इसमें थोड़ा समय अवश्य लगेगा लेकिन मस्से धीमे-धीमे ख़त्म हो जायेंगे.

करे अनानास का इस्तेमाल:
अनानास को एक तरह से स्क्रब की तरह भी उपयोग किया जाता हैं , अनानास के रस मे समुद्री नमक मिलाकर उसे स्क्रब के रूप में मस्सों पर लगाने से इसको हटाने में सहायता मिलती हैं, इस उपचार से काफी लाभ मिलता हैं.

करे आलू का प्रयोग:
आलू का प्रयोग करने से भी मस्से समाप्त होते हैं, आलू को काट लीजिये फिर कटे हुए आलू को मस्सों पर रगडिए, ऎसा करने से कुछ दिनों में मस्से समाप्त हो जाएंगे.

बेकिंग सोडा भी है कारगर:
बेकिंग सोडा और अरंडी के तेल को रात में मस्सों लगाकर सो जाइए, और सुबह उठ कर ठन्डे पानी से मुह धो लीजिये इस प्रकार यह नुस्खा आज़माने से धीरे-धीरे मस्से समाप्त हो जाते हैं.

एलोवेरा दूर करे मस्से को:
अगर आपके घर पर एलोवेरा है, तो उसका एक छोटा का टुक़डा काटिये और ताजा जैल मस्से पर लगायें, इससे मस्सा जल्दी ठीक हो जाता है. एलोवेरा का जूस पीना भी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता हैं.

करे प्याज के रस का इस्तेमाल:
प्याज का रस लेकर उसे मस्से पर लगाने से मस्से ख़तम हो जाते हैं.

स्किन को धूप से बचाएं और धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीम लोशन लगाना बिलकुल ना भूले, अगर आपके मस्से अपने आप नरम हो रहे हैं या उनके आकार में परिवर्तन आ रहा हैं या मस्सो का साइज बढ़ रहा हैं और उनमे लगातार उनमें खुजली हो या उससे स्त्रव होने लगे तो तुरन्त स्किन स्पेशलिस्ट को दिखाए क्योंकि यह मीलानोमा या कैंसर भी हो सकता है. जो की बहुत खतरनाक होता हैं

there are some easy and very effective home remedies that will remove your face and body warts, be aware if you deal with this issue it brings cancer also

web-title: easy home remedies to get rid off from warts

keywords: warts, remove, home ,remedy

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here