Loading...
Loading...
X
    Categories: Beauty

चेहरे केअनचाहे बालो को हमेशा के लिए करे दूर इन घरेलू नुस्खों से

चेहरे पर अनचाहे बाल वैसे तो हार्मोनल डिसऑर्डर या आनुवंशिकता के कारण होते हैं , जिसके कारण आपकी खूबसूरती में दाग लग जाता हैं, जो की से कही से भी आपको सुंदर नहीं बनाता हैं, इन अनचाहे बालो के कारण कोई भी महिला अपनी खूबसूरती खो सकती हैं. चेहरे पर बाल होना सामान्य होता हैं लेकिन अगर वो रोये के रूप में कम हो लेकिन अगर यही बाल ज़रूरत से ज़्यादा होते हैं तो यह बहुत ही ज़्यादा खराब लगते हैं.

कुछ लड़कियों के तो लड़को की तरह दाढ़ी मूछे होती हैं जिसके कारण उन्हें कई आर शर्मिंदगी का शिकार भी होना पड़ता हैं, इसके लिए लडकिया कई प्रकार के नुस्खे आज़माती हैं, कुछ तो इससे निजात पाने के लिए हर महीने थ्रेडिंग वा फेस वैक्सिंग का सहारा लेती हैं, जिसके कारण वो बाल कुछ दिनों के लिए गायब तो हो जाते हैं लेकिन कुछ ही दिनों में फिर से वापस आ भी जाते हैं.

चेहरे पर वैक्सिंग करना कही से भी अच्छा विकल्प नहीं होता हैं लेकिन ज़्यादातर महिलाये इस विकल्प को ही चुनती हैं, लेकिन इस साइड इफेक्ट्स बहुत ज़्यादा होते हैं, इसके कारण चेहरे की त्वचा बेजान हो जाती हैं और समय से पहले ही त्वचा में झुर्रियां पड़ जाती हैं,

चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के लिए घरेलू नुस्खे:

इन सब चीज़ों से बचने के लिए और अपने चेहरे के अनचाहे बालो को हमेशा के लिए हटाने के लिए निम्नलिखित घरेलू नुस्खों का उपयोग करे.

करे पपीते का उपयोग:
कच्चे पपीते को पीस के उसका पेस्ट बना लें फिर उसमे आधा चम्मच हल्दी मिलाकर अपने पूरे चेहरे पर मसाज करे मसाज कम से कम 15 मिनट के लिए करे फिर मुह धो लें इसका प्रयोग कम से हफ्ते में 2 से 3 बार करे, इससे चेहरे के अनचाहे बाल कम होंगे और चेहरे में ग्लो भी आएगा.

करे शक्कर और नीबू का प्रयोग:
दो चम्मच शक्कर और दो चम्मच नीबू का रस ले और दस चम्मच पानी ले कर तीनो का मिक्सचर बना लें उसके बाद जहा-जहा आपके चेहरे बाल हो वह 20 minute तक लगाए रखे फिर ठन्डे पानी से धो लें ऐसा करने पर आपके अनचाहे बाल ख़त्म हो जाएंगे.

पुदीने का प्रयोग:
रोज़ आना 5 से 6 पत्ती पुदीने की ले कर उसको चाय में डाल कर पीने से चेहरे के अनचाहे बाल ख़त्म हो जायँगे,

Related Post

करे चीनी का प्रयोग:
चीनी एक प्रकार से डेड स्किन को रिमूव करती हैं, यह एक प्रकार से स्क्रब का भी काम करती हैं इसके लिए चेहरे को गीला कर के उसमे चीनी रगड़ने से आपके अनचाहे बाल हैट जायेंगे इसका प्रयोग हफ्ते में 3 बार अवश्य करे.

करे बेसन और दही का प्रयोग:
दही और बेसन का मिक्सचर बना लें फिर चेहरे पर जहा-जहा अनचाहे बाल हो वहा लगा कर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें फिर से धीमे- धीमे रगड़ कर निकाल दें उसके बाद पानी से मुह धो लें इसका प्रयोग रोज़ कर सकते हैं इससे अनचाहे बाल खत्म हो जाएंगे और आपकी त्वचा की रंगत निखरने लगेगी.

करे हल्दी का उपयोग:
हल्दी का उपयोग करना हर तरह से फायदेमंद होता इसी प्रकार हल्दी का उपयोग कई प्रकार की बीमारियों के लिए भी किया जा सकता हैं, थोड़ी सी हल्दी ले कर उसका पेस्ट बना लें और इर उसे अनचाहे बालो पर लगाए फिर उसे थोड़ी देर बाद रगड़ कर छुड़ा दें इससे आपके अनचाहे बाल खत्म हो जाएंगे.

करे कॉर्न फ्लार का उपयोग:
कॉर्न फ्लार का पेस्ट बनाने के लिए अंडे का वाइट पोर्शन ले इर उसमे चीनी मिला ले फिर उसमे कॉर्न फ्लार को मिज़ का कर के पेस्ट बना लें फिर उसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगा कर 15 मिनट तक मसाज करे फिर सूखने पर ठन्डे पानी से धो लें इसका उपयोग आप हफ्ते  में 3 बार कर सकती हैं.

करे उबटन का इस्तेमाल:
एक कटोरे में थोड़ा सा बेसन लें और उसमे थोड़ा सा नमक और पानी मिलकर उसका उबटन बना लें फिर उसे अनचाहे बालों पर रगड़ कर छुड़ा दें, यह प्रक्रिया आप रोज़ कर सकते हैं ऐसा करने पर आपके अनचाहे बाल ख़त्म हो जाएंगे.

Every girl hate unwanted facial hair its really not good for your beautiful face, sometimes many people call you boy are feeling bad do not be now, these home remedies will give you transformation by removing your unwanted hair.

Web-Title: easy home remedies to remove your unwanted facial hair

keywords: unwanted hair, facial, home, remedy

Related Post
Leave a Comment
Loading...