एक्जिमा एक प्रकार की स्किन डिज़ीज़ है जो इसके लक्षण निम्न प्रकार है जैसे त्वचा में खुजली, लालिमा और छोटे उभार या फफोले शामिल हैं और अगर इन लक्षणों का इलाज नहीं किया जाए, तो त्वचा मोटी, खुरदुरी, और शुष्क हो सकती है.

जिसके साथ कुछ ऐसे क्षेत्र उत्पन्न हो सकते हैं जहाँ के बाल झड़ जाते हैं और रंग में परिवर्तन आ जाता है. लंबी अवधि के एक्जिमा से प्रभावित त्वचा, बैक्टीरिया जनित अग्रिम संक्रमण के लिए आमतौर पर अधिक संवेदनशील हो जाती है और काफी खराब दिखती है.

एक्जिमा के लक्षण:

एक्जिमा कई प्रकार का होता है, लेकिन एक्जिमा के लक्षणों को सामान्‍य करके देखा जा सकता है. चाहे कारण कुछ भी हों, कम या ज्‍यादा एक्जिमा के लक्षण आमतौर पर इस प्रकार के होते हैं:

  • संक्रमित त्‍वचा में खुजली और लालिमा का होना.
  • शुष्‍क और पपड़ीदार त्‍वचा.
  • खुजली करने पर त्‍वचा के उस हिस्‍से का मोटा हो जाता है.
  • प्रभावित क्षेत्र में गांठ पड़ जाना.
  • छाले नमी भरी त्‍वचा.

एक्जिमा के प्रकार:

एटॉपिक एक्जिमा:

एटॉपिक एक्जिमा में संक्रमित त्वचा लाल और ड्राई हो जाती है तथा वहां पर धब्बे पड़ जाते हैं और अगर त्वचा संक्रमित हो जाती है, तो यह गीली अथवा नम नजर आ सकती है इसके अलावा त्‍वचा में खुजली वाले स्थानों को खुरचने से जलन बढ़ जाती है और बैक्टीरिया से संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है.

कॉन्टेक्ट एक्जिमा:

Advertisement
Loading...

इसमें त्‍वचा पर हल्की लालिमा से लेकर गंभीर छाले या अल्सर तक बन सकता है जिसे कांटेक्ट एक्जिमा कहते है. कॉन्टेक्ट एक्जिमा अगर किसी एलर्जी से शुरू होता है तो इससे आमतौर पर त्वचा की लालिमा, लाल उभार या फफोले और गंभीर खुजली होती है.

लेकिन जब ये प्लान अलेर्जी की वजह से होता है तो बहुत तेज प्रतिक्रिया होती है और उस स्थान पर धारियों और पंक्तियों में फफोले और छाले पड़ जाते है जहां त्वचा का पौधों से संपर्क होता है.

हाथ का एक्जिमा:

हाथ का एक्जिमा आमतौर सर्दियों में शुष्क और दरारों के रूप में लाली के साथ या बिना दिखाई देता है और हाथ के एक्जिमा में आमतौर पर खुजली, लाल फफोले या छाले और त्वचा में पपड़ी जमना आदि सिम्पटम्स नजर आते हैं.

इसके अलावा उसकी परतें शुष्क निकलने लगती है और इससे त्‍वचा में जलन भी हो सकती है और यह जलन आमतौर पर छल्लों के नीचे साबुन जमा होने से होती है.

न्युमुलर एक्जिमा:

न्युमुलर एक्जिमा में शुरुआत में त्‍वचा के छोटे हिस्‍से में जलन होती है फिर यह जलन गोलाकार लाल या पपड़ी के धब्बों में रूप में बदल जाती है.

Eczema symptoms, causes and treatment

 

एस्ट्इयेटॉटिक एक्जिमा:

एस्ट्इयेटॉटिक एक्जिमा आमतौर पर टांगों के निचले हिस्‍से में होता है और इसमें त्‍वचा में खुजली हो सकती है. साथ ही स्किन फटी वा सूखी होती है और लाल रंग की हो जाती हैंइस दौरान आपकी त्‍वचा पर कुछ उभार भी हो सकते हैं और इन उभारों में चुभन भरा दर्द हो सकता है. हालांकि यह भी हो सकता है कि आपको कोई उभार ना भी हो.

लिचेन सिंप्लेक्स क्रॉनिकस:

इस एक्जिमा में त्‍वचा पर रैशेज हो जाते हैं और यह रैशेज त्वचा को मोटा और सख्‍त चमड़े बनाते हैं. इन रैशेज की वजह से त्वचा का रंग गहरा हो जाता है. इन रैशेज में बहुत खुजली होती है और जैसे ही आप इसमें खुजली करते हैं यह समस्‍या और भी ज़्यादा बढ़ जाती है.

सीबोर्रह्इक एक्जिमा:

सीबोर्रह्इक एक्‍जिमा में त्‍वचा पर लाल, पीली और चिकनी धारीदार पपड़ी हो जाती है यह आमतौर सिर पर डेंड्रफ के रूप में दिखाई देता है, लेकिन यह शरीर पर कहीं भी हो सकता है जिसमें आइब्रो, पलकें, कान और मुंह और नाक के पास की इकट्ठी हुई त्वचा शामिल हो सकती है.

इन स्थानों पर खुजली अथवा जलन भी हो सकती है ये शिशुओं के सिर के घाव पीले और चिकने दिखाई दे सकते हैं और आमतौर पर ये कोई असुविधा पैदा नहीं करते है.

Eczema Treatment in Delhi:

Excimer Laser द्वारा एक्जिमा को आसानी से दूर किया जा सकता हैं लेज़र तकनीक पूरी तरह से किरण पुजों पर आधारित होती है. इसमें स्किन पर विशेष प्रकार की लेजर किरणों को डाला जाता है जिससे एक्जिमा पैच आसानी से दूर हो जाते है.

बेस्ट ट्रीटमेंट के लिए कम से कम 4 से 12 सेशंस का पूरा ट्रीटमेंट लेना होता हैं, इसकी कॉस्ट कितनी आएगी ये इस बारे पर डिपेंड करती हैं की आपकी स्किन में एक्जिमा कितना फैला है और किस लेवल का और आप कितने सेशंस लेंगे व  कहा से इलाज करायेगे.

इस ट्रीटमेंट को कराने के लिए किसी अच्छे Dermatologist in Delhi से सम्पर्क करे और इस स्किन डिसऑर्डर से हमेशा के लिए मुक्ति पाए.

इसके लिए और भी कई ट्रीटमेंट Adorable clinic में उपलब्ध है जैसे:

  • Narrowband UVB phototherapy.
  • UVA phototherapy.
  • Broadband UVB phototherapy.

अगर आप इस डिज़ीज़ से मुक्ति पाना चाहते है और अपनी स्किन को स्मूथ और सुन्दर बनाना चाहते है तो हमारी क्लिनिक आपको सबसे बेस्ट ट्रीटमेंट प्रोवाइड करेगी, हमे सम्पर्क करने के लिए इस नंबर पर कॉल करे 097111 50928.

Web-title: Eczema symptoms, causes and treatment

Keywords: eczema, symptoms, causes, treatment, Delhi

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here