facts about female condom

प्रतिवर्ष महिला कंडोम का उपयोग करने वाली 100 महिलाओं में से लगभग 20 महिलायें गर्भवती हो जाती है लेकिन ऐसा क्यों हैं क्या आप जानते है इसका मुख्य उद्देश्य है  यौन संबंधों से होने वाले संक्रमणों जैसे आएचआईवी/एड्स से बचाव करना है इसीलिए महिलाए इसके इस्तेमाल के बाद भी प्रेग्नेंट हो जाती है.

फीमेल कंडोम एक लुब्रिकेटेड पाउच होता है जिसे योनि के अंदर डाला जाता है ताकि आपकी सेक्स लाइफ, संबंध और स्वास्थ्य नियंत्रित रहे यहा हम आपको बतायेंगे फीमेल कंडोम के बारे में कुछ रोचक तथ्यों को जिससे ताकि आपके सेक्स लाइफ आनंददायक बनी रहे.

फैक्ट 1

फीमेल कंडोम स्पर्म को कंडोम के अन्दर और योनि के बाहर रखता है. कंडोम के प्रत्येक सिरे पर एक नरम रिंग होता है ताकि यह अपनी जगह पर बना रहे जो योनि के अन्दर के भाग को ढँक कर रखता है ताकि स्पर्म या प्री-कम बाहर ही रहे.

फैक्ट 2:

साधारणत: फीमेल कंडोम 75-82% सुरक्षा प्रदान करते हैं और यदि हमेशा इसका सही उपयोग किया जाए तो फीमेल कंडोम 95% तक प्रभावी होते हैं लेकिन आपको इसको इस्तेमाल करने के सही तरीका पता होना चाहिए.

Advertisement
Loading...

फैक्ट 3:

कंडोम को सेक्स करने के आठ घंटे पहले योनि में डाला जा सकता है और हर बार सेक्स करने से पहले नया कंडोम डालना चाहिए और फीमेल कंडोम को मासिक धर्म या गर्भावस्था के समय या प्रसव के बाद भी उपयोग में लाया जा सकता है.

फैक्ट 4

कुछ महिलाओं में फीमेल कंडोम के उपयोग के कारण योनि में जलन हो सकती है जिससे संभोग का आनंद भी कम हो सकता है या सेक्स करते समय कंडोम योनि में या गुदा में अंदर भी जा सकता है.

फैक्ट 5

फीमेल कंडोम निट्रील यह कृतिम रबर है जो बीमारियों से बचाता है और यह स्थानीय मेडिकल दुकानों, सुपरमार्केट या परिवार नियोजन केन्द्रों में उपलब्ध होता है जिसे आप आसानी से खरीद सकते हैं.

फैक्ट 6

फीमेल कंडोम का उपयोग करने के लिए किसी प्रिस्क्रिप्शन की आवश्यकता नहीं पड़ती है.

फैक्ट 7 

फीमेल कंडोम का उपयोग ऑइल बेस या वॉटर बेस लुब्रिकेंट्स दोनों के साथ किया जा सकता है. यदि सेक्स के दौरान कंडोम टूट/लीक/बाहर आ जाता है तो पांच दिनों तक आप इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्शन पिल्स लें सकते है इसके लिए आपको यह सलाह भी दी जाती है कि आप यौन संबंधों से होने वाले संक्रमण की जांच भी करवा लें की कही आपको कोई एसटीडी तो नहीं है.

फैक्ट 8 

सेक्स के दौरान फीमेल कंडोम का उपयोग करना आसान और सुरक्षित होता है और यह यौन बीमारियों से बचा कर रखता हैं.

फैक्ट 9:

जन्म नियंत्रण करने वाली गोलियों की तरह फीमेल कंडोम का भी महिलाओं के प्राकृतिक हार्मोन्स पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है अधिक सावधानी के लिए जन्म नियंत्रण की गोलियों के साथ भी कंडोम का उपयोग किया जा सकता है.

फैक्ट 10:

आवश्यक नहीं है कि आप मेल और फीमेल कंडोम एक समय में ही उपयोग करें क्योंकि ऐसा करने से दोनों कंडोम्स के फट जाने या टूटने का खतरा रहता है.

know the hidden facts of female condom and some tips how to use it and what is the main aim of using it

web-title: facts about female condom

keywords: facts, female, condom, tips

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here