Loading...
Loading...
X
    Categories: Health

अगर आप सेवन करते हैं एंटीबायोटिक्स का तो ज़रूरी हैं इन बातो को ध्यान में रखना

आजकल बिना किसी जानकारी के हर व्यक्ति एंटीबायोटिक्स का उपयोग धड़ल्ले से कर रहा हैं, लेकिन यह हर बिमारी में कारगर साबित नहीं होता हैं और इसके बार-बार इस्तेमाल करने से इसके प्रभाव कम हो जाते हैं, और इसके कई प्रकार के साइड इफेक्ट्स भी होते हैं एंटीबायोटिक्स बहुत ज़ायदा खाने के दुष्प्रभाव भी हैं इसके लिए इसकी पूरी जानकारी होना आवश्यक हैं.

एंटीबायोटिक्स क्या है:

एंटीबायोटिक्स को एंटीबैक्टिरियल भी कहा जाता है इसका इस्तेमाल बैक्टेरियल इंफैक्शन्स से लड़ने के लिए किया जाता हैं, यह अगर उचित तरीके लिया जाय को आपके जीवन को बचा सकता है. लेकिन दूसरी दवा की तरह एंटीबायोटिक्स का भी साइड इफैक्ट होता है. इसलिए यह बिना डॉक्टर के परामर्श के नहीं लेना चाहिए.

किस प्रकार काम करती हैं यह दवाये:

बैक्टीरिया के तेजी से बढ़ने और लक्षण दिखाने से पहले शरीर का रोग प्रतिरोधक तंत्र सामान्य तौर पर इन्हें नष्ट कर सकता है, वाइट ब्लड सेल्स हमारे शरीर में रोगों से लड़ने का काम करती हैं , जो हानिकारक बैक्टीरिया पर आक्रमण करती हैं. कभी-कभी जब बैक्टीरिया का संक्रमण गंभीर होता है, तब एंटीबायोटिक्स की सहायता लेनी पड़ती है, जो बैक्टीरिया को नष्ट कर देते हैं, या उनके विकास को धीमा कर देते हैं. कई बार संक्रमण को रोकने के लिए एंटीबायोटिक्स को सर्जरी के पहले भी दिया जाता है.

एंटीबायोटिक्स का उपयोग इस प्रकार करे:

इन दवाओं को बिना डॉक्टर्स के प्रिस्क्रिप्शन के ना लें, क्योंकि यह दवाये हार्ड होती हैं और हार्ड दवाये हर किसी को सूट नहीं करती हैं.

जितनी मात्रा में और जिस समय डॉक्टर बताएं, उसी के अनुसार एंटीबायोटिक्स लें, अपने हिसाब से कम ज़्यादा बिलकुल ना करे ,क्योंकि बताई गई मात्रा और समय का ध्यान ना रखना नुकसान पहुंचा सकता है. जिसका असर उलटा भी हो सकता हैं इसीलिए इसका उपयोग सही तौर पर ही करे.

हर इंसान के शरीर के मुताबिक अलग एंटीबायोटिक्स अलग प्रकार के लाभ देते हैं, इसलिए किसी दूसरे व्यक्ति के लिए दिए गए एंटीबायोटिक्स का सेवन कतई ना करे, क्योंकि कही ऐसा ना हो के वो दवा आपके लिए नुकसानदेह साबित हो.

किन लोगो को नहीं करना चाहिए इनका इस्तेमाल:

अगर आपकी किडनी या लिवर खराब हैं तो आप इसका उपयोग कतई ना करे.

गर्भवती महिलाये इसका उपयोग ना करे क्योंकि यह नुक्सान पहुँच सकती हैं उन्हें भी और उनके होने वाले बेबी को भी.

अगर आप अपने बच्चे को अभी फीड करा रही हैं तो इसका उपयोग ना करे.

Related Post

एंटीबायोटिक्स दूसरी दवाओं से भी रिएक्शन कर लेते हैं, इसलिए अगर आप एंटीबायोटिक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो दूसरी दवाओं का इस्तेमाल ना करे, अगर आपको कोई डॉक्टर यह दवा दे रहा हैं तो पहले उसे बता दें की आप कोई और भी दवा खा रहे हैं.

एंटीबायोटिक्स के दुष्घ्प्रभाव:

किडनी में स्टोन का निर्माण होना.

असामान्य ब्लड क्लॉटिंग का होना.

सूरज की किरणों के प्रति अति संवेदनशील होना.

कुछ की बड़ी आंत में सूजन आ जाती है, जिससे डायरिया हो सकता है.

एंटीबायोटिक्स लेने के तुरंत बाद एलर्जिक रिएक्शन दिखाई देना.

अधिक सेवन से मोटापा बढ़ने लगता हैं.

here we will give you information and facts about antibiotics tablets that how it effects on your body and important tips if you are going to take it

web-title: facts and information about antibiotics tablets

keywords: antibiotics, effects, how to take it, facts

Leave a Comment
Loading...