Loading...
Loading...
X
    Categories: Beauty

गोरा होने के लिए ना करे कॉस्मेटिक का इस्तेमाल, अपनाये यह घरेलु तरीके

गोरा बनाने वाली क्रीम या उत्पादों की बिक्री बहुत बड़े पैमाने पर होती है, सावले रंग को सुंदरता से नही जोड़ते बल्कि उनका मज़ाक बनाया जाता है, लेकिन आपको बता दे कि गोरा होना या रंग हल्का करने के उपाय को खोजने वाले लोगो को विशेषज्ञों द्वारा सावधान किया गया है, इस तरह के उत्पादक जीवन भर के लिए नुक्सान पंहुचा सकते है.

विशेषज्ञओ का मन्ना हैं कि कई क्रीमों में स्टेरॉयड होते हैं जो लंबे समय तक इस्तेमाल करने से त्वचा को स्थायी रूप से नुकसान पहुंचा सकते हैं.

ओरिफ्लेम इंडिया की सौंदर्य और मेकअप विशेषज्ञ आकृति कोचर ने कहा कि त्वचा का रंग हल्का करने वाली क्रीम केवल एक कुछ सीमा तक मेलानीन को हल्का कर सकती है, लेकिन यह त्वचा को बिल्कुल गोरा नहीं कर सकती है.

बाजार शोधकर्ता एसी नील्सन के अनुसार, भारत में गोरेपन की क्रीम का बाजार 2010 में 2,600 करोड़ रुपये था. 2012 में 233 टन गोरेपन की उत्पादों का प्रयोग भारतीय उपभोक्ताओं द्वारा किया गया.

रिसर्च के मुताबिक 21 वी सदी में भी गोरापन को लेकर लोगो में कुछ कमी नही आई है गोरेपन वाली क्रीम त्वचा को गोरा नही करती है.

गोरे होने के घरेलु उपाय

आलू का प्रयोग 

कच्चे आलू को गोल आकार में काट लें और फिर इसे चेहरे पर मलें फिर हल्के गरम पानी से चेहरा धो लें, यह चेहरे का रंग साफ करता है,

दही के प्रयोग से
चेहरे पर दही का मास्क लगा लें और फिर कुछ देर सूखने के बाद चेहरे को दूध से धो लें, दूध और दही चेहरे को गोरा और रंगत लाने में लाभदायक होता है,

Related Post

भाप का इस्तेमाल
भाप यानि स्टीम लेने से चेहरे चमकता है साथ ही चेहरा सेहतमंद होता है, स्टीम के प्रयोग करने से चेहरा साफ होता है,

पोदीना का प्रयोग
पोदीना भी रंग गोरा करने में अहम भूमिका निभाता है, पोदीने की पत्तीयों को पानी में उबाल लें और इसे ठंडा कर लें, सुबह इस पानी से नहाने से कुछ दिनों में रंग गोरा होने लगता है,

आवंला का प्रयोग
आंवला चेहरे की रंगत के साथ धीरे-धीरे त्वचा के रंग को निखारता है, इसलिए 2 महीने तक आप आंवला का मुरब्बा का इस्तमाल करें, धीरे-धीरे चमक वापस आने लगेगी,

करें सौंफ का सेवन
सौंफ खाने से चेहरे की रंगत लौटती है, हमेंशा सौंफ का सेवन खाना खाने के बाद ही करें, यह त्वचा को गोरा करने में लाभ देता है, जितना हो सके चाय और काफी के सेवन को बंद कर दें,

हल्दी का पेस्ट बनाएं
हल्दी में बेसन मिला लें और इसमें दूध और मलाई डाल कर मिक्स कर लें और चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें और साफ पानी से चेहरा धों लें,

बादाम स्क्रब
यदि आप गोरी त्वचा पाना चाहते हो तो आपको बादाम फायदा पहुंचा सकता है, रात में भीगे हुए कुछ बादामों का पेस्ट बना लें और इसमें थोडी सी मात्रा में शहद डालकर चेहरे पर स्क्रब की तरह मलें,

बेसन दें गोरापन
बेसन प्राकृति का अनमोल तोफा है, बेसन पाउडर में 1 से 2 चम्मच सरसों का तेल और कच्चा दूध मिलाकर उबटन तैयार कर लें और इसे धीरे धीरे शरीर पर मलें, और जब यह सूख जाए तो इसे रगड़ कर निकालें एैसा करने त्वचा का रंग गोरा होने लगता है,

मसूर की दाल
मसूर की दाल का पेस्ट बना लें और इसमें नींबू रस, अंडे की जरदी और कच्चे दूध को मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर लगाएं,

Key-Words: Skin, Glowing, Fairness, Remedies, Cosmetics, Home made

Related Post
Leave a Comment
Loading...