Loading...
Loading...
X
    Categories: Face

जानिए कैसे लगाएं फाउंडेशन

फाउंडेशन एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है जो मेकअप का अहम् हिस्सा है और मेकअप वैसे तैयार करने के लिए भी फाउंडेशन की ज़रुरत होती है महिलाओ को ये ग़लतफ़हमी रहती है की कोई भी फाउंडेशन लगाकर वो खूबसूरत दिखेगी लेकिन ऐसा नही है

कॉसमेटिक का चुनाव चेहरे के रंग और आकर के अनुसार करना होता है तभी वो आपको खूबसूरत दिखने में मदद करेगा इस आर्टिकल में हम आपको आपके चेहरे के अनुसार फाउंडेशन चुनने का सुझाव देंगे।

शुष्क और तेलिये त्वचा : ऐसी त्वचा जो न तो बहुत ज़्यादा ऑयली होती है और न बहुत ड्राई इस तरह की त्वचा पर महिलाओ को इस फाउंडेशन चूज़ करना चाहिए जिसमे 50 प्रतिशत तक पानी की मात्रा हो फाउंडेशन के गलत चुनाव से या तो चेहरा काला दिखेगा या फिर बुरा

शुष्क त्वचा के लिए : शुष्क त्वचा के लिए लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए लिक्विड फॉर्म में होने के कारण ये आसानी से लग जाता है. और स्किन को डार्क होने के कारण फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे पर Moisturization लगाना न भूले

Related Post

ऑयली त्वचा के लिए : ऑयली त्वचा वाली महिलाओ को हमेशा शिकायत रहती है कि वो अपनी त्वचा की रंगत को नही निखार पति लेकिन ऑयली त्वचा वाली महिलाए भी खूबसूरत त्वचा वाली महिलाओ को पाउडर फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए

फाउंडेशन लगाने का तरीका : इसे अंगुली, स्पोज़ से या ब्रश से जो आपको अच्छा लगे उस तरह लगा सकते है फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे को किसी जेंटल फेसवाश से धोकर थोड़ा सा मॉइश्चराइज़र लगाकर लगभग ५ मिनिट के लिए रुके फाउंडेशन लगाने से पहले कसीलेर या प्राइमर लगा सकते है

शुरुआत में गालो पर फॉर हैड, नाक और चिन पर लगाए, आब इसे फैलाकर चेहरे को एकसार कर ले कही ज़्यादा कही कम नही होना चाहिए डार्क स्कर्ल, डार्क स्पॉट आदि का ध्यान रखते हुए इन निशानों को छुपाते हुए फेल लेना चाहिए, गर्दन वाले हिस्से को भी समानरूप से कवर करना चाहिए।

Related Post
Leave a Comment
Loading...