Loading...
Loading...
X
    Categories: Health

इन चीजों के सेवन से घट रही हैं आपकी सोचने की क्षमता

कभी कभार आपको लगता होगा की आपकी याददाश्त कमज़ोर हो गयी हैं या आप दो मिनट पहले की बात भी भूल जाती होंगी, कई बार आप ऐसे फूड का सेवन करते हैं जो आपको हेल्‍दी तो लगते हैं लेकिन वास्‍तव में वे शरीर के लिए नुकसानदेह होते हैं, यानी आप इन आहारों का सेवन करके बेवकूफ बन रहे हैं. इनके अधिक सेवन से सोचने की क्षमता कम होती है.

इसके अलावा ये शरीर की पाचन क्रिया को प्रभावित करते हैं और शरीर को इनसे एनर्जी भी नहीं मिलती है तो इन आहारों को अपने डायट चार्ट से दूर ही कर दें तो बेहतर है. इससे सिर्फ और सिर्फ आपके सोचने की क्षमता घटती है

फास्‍ट फूड:

आजकल के जमाने में फास्‍ट और जंक फूड के दीवाने लगातार बढ़ रहे हैं जिसको देहो वो इसका सेवन करता हैं हर कोई बाहर का खाना खाने में इंट्रेस्टेड रहता है बच्‍चे सबसे अधिक इन आहारों के दीवाने हैंवो घर का खाना छोड़ कर बाहर का खाना खाना चाहते है.

अगर घर में किसी चीज की डिमांड सबसे अधिक बच्‍चे करते हैं तो वह है फास्‍ट और जंक फूड इसलिए पिज्‍जा, बर्गर, चिप्‍स, आदि रोज क आहार में शामिल हो रहे हैं जिसके कारण उनकी लाइफ पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है.  ब्रिटेन में हुए एक शोध की मानें इनका अधिक सेवन करने से बच्‍चों का आईक्‍यू लेवेल कमजोर हो रहा है और बच्‍चों में सोचने और समझने की क्षमता भी कम हो रही है.

शुगरयुक्‍त आहार:

दिमाग का सबसे बड़ा दुश्‍मन शुगर है, इसके अलावा शुगर डायबिटीज जैसी खतरनाक बीमारी का प्रमुख कारण भी है आजकल के लोगो को चॉकलेट, कैंडी, टॉफी, आदि बच्‍चों को सबसे अधिक पसंद हैं.

शोध की मानें तो अधिक शुगर का सेवन करने से इंसुलिन प्रभावित होता है और यह अधिक समय तक दिमाग की कोशिकाओं को सहारा नहीं दे पाता है, जिससे भावनात्‍मक और विचारात्‍मक क्षमता कमजोर होती जाती है इसीलिए लोगो को शुगर कम खाने की सलाह दी जाती हैं शुगर के कारण लोगो के दिल पर भी असर पड़ रहा हैं.

चेविंग गम:

चेविंग गम के दीवानों की भी कमी नहीं है कुछ लोग ऐसे होते हिं की हर वक़्त इसको चबाते रहते हैं उनलोगों का यह मसला हैं की यात्रा हो या फिर ऑफिस, हमें थोड़ा सा मौका क्‍या मिलता है हम चेविंग गम चबाने लगते हैं,  लेकिन क्‍या आप जानते हैं ब्रिटेन में एक शोध हुआ, जिसके अनुसार चेविंग गम का अधिक सेवन करने से शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस की संभावना बढ़ जाती है. इसके अलावा इसका अधिक सेवन किया जाये तो यह दिमाग को कमजोर बना सकता है.

बटर और सैचुरेटेड फैट:

यह दिल और दिमाग दोनों के लिए नुकसानदेह है लेकिन अगर आपने बटर के साथ सैचुरेटेड फैट यानी संतृप्‍त वसा का सेवन किया तो इससे आपकी दिमाग की कार्यक्षमता प्रभावित होती है जिससे आपजी याददाश्त कमज़ोर हो जाती हैं.

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा किये गये शोध में यह बात सामने आयी है इसके लिए हार्वर्ड युनिवर्सिटी ने 4 साल शोध किया है शोध के परिणाम यह हुए कि जिन लोगों ने इसका अधिक सेवन किया उनकी दिमाग की क्षमता बहुत कमजोर हो गई.

Related Post
लो कार्ब डायट:

शायद यह बात सभी जानते हैं कि कार्ब हमारे दिमाग की शक्ति को प्रभावित करता है यानी अगर आप अपने डायट में से कार्ब की मात्रा को कम करते हैं तो खुद ही अपने दिमाग को कमजोर बना रहे हैं कार्ब हमारे दिमाग के लिए बेहद ज़रूरी होता हैं.

टुफ्टस यूनिवर्सिटी द्वारा किये गये शोध में यह बात सामने आयी है की शोध में शामिल जिन महिलाओं ने कार्ब की कम मात्रा का सेवन किया उनका दिमाग कमजोर हो गया और उनकी याद्दाश्‍त भी कमजोर हो गई.

प्रोसेस्‍ड फूड:

प्रोसेस्‍ड और डिब्‍बाबंद आहारों को कभी भी स्‍वास्‍थ्‍य के लिहाज से फायदेमंद नहीं माना जाता है इन चीजों का सेवन करने से आ हमारी सेहत खराब होती है साथ ही इससे हमारा दिमाग भी कमज़ोर हो जाता हैं. चा‍हे वह फलों का जूस हो या फिर सब्जियां.

यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्‍टल द्वारा किये गये शोध की मानें तो जो लोग नियमित रूप से और अक्‍सर प्रोसेस्‍ड फूड, डिब्‍बाबंद फूड, ट्रांस फैट, रंगयुक्‍त फूड का सेवन करते हैं उनका दिमाग समय से पहले कमजोर हो जाता है.

फ्राइड फूड:

तले हुए आहार का मजा लेना सभी चाहते हैं और सभी को इस तरह के खाने पसंद होते है हम भारत वासी है और स्पाइसी टेस्टी फ़ूड हमारी पहचान है, लेकिन अगर ये चाहत लत बन जाये तो दिमाग के लिए बि‍लकुल भी सही नहीं है.

आप जो भी ऑयली, तला हुआ अैर फैटी आहार खाते हैं वो आपके दिमाग पर असर करता है जी हां यह बात सच है इन आहारों के सेवन दिमाग की स्‍वस्‍थ कोशिकायें क्षतिग्रस्‍त हो जाती हैं जिससे दिमाग संबंधी समस्‍यायें होने लगती हैं.

If your memory is going weaker day by day you have to what is the man reasons behind it, know the facts that make your memory stronger.

web-title: Foods that make your memory weaker

keywords: mental, memory, weaker, foods, tips

Related Post
Leave a Comment
Loading...