Freckle causes, symptoms, and treatment

फ्रेकल्स स्किन पर होने वाले एक प्रकार के दाग हैं. जो आकार में छोटे, चपटे तथा लाल या भूरे रंग के धब्‍बे होते हैं. यह एक आम समस्या है जो कभी भी किसी को भी कई कारणों से हो सकती हैं. यह समस्‍या आमतौर पर लोगों में पायी जाती हैं और पूरी तरह नुकसानरहित होती हैं लेकिन इससे आपके चेहरा खरान दिखाई देता है.

गोरे रंग की त्वचा वाले लोगों में ये ज़्यादा पाये जाते हैं क्योंकि उनमें त्वचा को सूर्य किरणों से होने वाले नुकसान से बचाने वाला केमिकल मैलेनिन कम मात्रा में होता है. त्वचा में मैलेनिन के अनइवेन के कारण ही फ्रेकल्स उत्पन्न होते हैं.

किसी एक जगह पर मैलेनिन का अत्यधिक बनना भी फ्रेकल्स बना देता है. फ्रेकल्स ज़्यादा देर तक सन एक्सपोज़र में रहने के कारण होता हैं जो सूर्य की किरणों से ज़्यादा प्रभावित क्षेत्रों के लोगों में ज़्यादातर पाये जाते हैं. फ्रेकल्स आमतौर से चेहरे, कंधों और बांहों पर पाये जाते हैं और इस आर्टिकल में आपको हम फ्रेकल के कारण, लक्षण और उसके ट्रीटमेंट बताएंगे.

फ्रेकल्स के लक्षण:

फ्रेकल्स किसी एक धब्बे या गुच्छों के रूप में भी अनियमित विकसित होते हैं, गुच्छों में होने के कारण यह त्वचा पर बहुत ज़्यादा मात्रा में देखे जा सकता हैं.

फ्रेकल्स के कारण:

हेरिडिटी:

फ्रेकल्स हेरिडिटी कारणों से भी आपकी त्‍वचा पर हो सकते है. यानी आपके परिवार में किसी को फ्रेकल्स हों तो आपको भी होने के चांस बढ़ जाते हैं.

Advertisement
Loading...

सूर्य की धूपः

धूप में ज्‍यादा रहने से त्वचा को अधिक मैलेनिन बनाना होता है ताकि सन की हानिकारक किरणों से रक्षा की जा सके. किन्हीं हिस्सों पर मैलेनिन का इस तरह बनना या मैलेनिन का असमान वितरण फ्रेकल्स बना सकता है.

Freckle causes, symptoms, and treatment

 

Freckle Treatment in Delhi:

Chemical Peeling Treatment:

अगर आप केमिकल ट्रीटमेंट करवाने की सोच रहे है तो किसी Best Dermatologist in Delhi से ट्रीटमेंट लें तो केमिकल पीलिंग करवाना आपके लिए सुरक्षित रहता है हालांकि सभी कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट में कुछ न कुछ साइड इफेक्ट्स ज़रूरी होते है.

केमिकल पीलिंग ट्रीटमेंट के द्वारा फ्रेकल्स को आसानी से रिमूव किया जाता हैं, इसमें केमिकल पील के द्वारा सबसे ऊपरी स्किन मतलब एपिडर्मिस को निकाला जाता है जिससे स्किन के सारे दाग धब्बे खत्म हो जाते है और स्किन काफी खूबसूरत और चमकदार हो जाती हैं.

केमिकल पील ट्रीटमेंट एक क्विक प्रोसेस है और ये बहुत आसानी से हो जाता है ये सेफ और पेनलेस ट्रीटमेंट होता है. इस ट्रीटमेंट को कराने के बाद आपकी स्किन ड्राई और लाल हो सकती है लेकिन ये वक़्त के साथ खुद बा खुद ठीक हो जाती हैं.

अच्छी रिकवरी इ लिए आपको चाहिए की आप डॉक्टर्स के इंस्ट्रक्शंस को फॉलो ज़रूरी करे और सन एक्सपोज़र से बचे धुप में बिना हाई एसपीएफ सनस्क्रीन ज़रूरी लगाए.

आपकी स्किन के लिए कौन सा केमिकल पील अच्छा रहेगा इसके बारे में सारी जानकारी आपको Skin specialist in Delhi अच्छे से बताएंगे.

आइडियल कैंडिडेट कौन होते है:

अगर आपकी त्वचा पर भूरे धब्बे या फ्रेकल दिखाई दे रहे है या आपके चेहरे पर समय से पहले से ये निशान बढ़ते जा रहे है और इस वजह से आपके आत्म विश्वास में कमी आ रही है और आप मानसिक तनाव से गुज़र रहें हैं तो आपके लिए केमिकल पीलिंग एक बेहतरीन तरीका साबित हो सकता है.

स्किन से संबंधित परेशानियां जैसे सन एक्सपोज़र द्वारा त्वचा पर पड़ने वाली हलकी लकीरें और झुर्रियां या किसी दुर्घटना के कारण पड़ा कोई स्पॉट या फिर एक्ने स्कार और पिगमेंटेशन को भी केमिकल पीलिंग से ठीक किया जा सकता है. केमिकल पीलिंग सांवले रंग की तुलना में साफ रंगत वाले लोगों पर ज्यादा असरदार होता है.

Skin conditions जैसे, Acne scar removal, Wrinkle removal, Pigmentation removal, Dark spot removal, Laser hair removal in Delhi, Stretch marks removal in Delhi आदि स्किन डिसऑर्डर के ट्रीटमेंट के लिए Adorable clinic सबसे बेस्ट और एक्सपेरिएंस्ड क्लिनिक है फ्रेकल रिमूवल के लिए हमे इस नंबर पर सम्पर्क करे 097111 50928.

Web-title: Freckle causes, symptoms, and treatment

Keywords: freckle, removal, causes, symptoms, treatment, Delhi

 

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here