अगर आप लंबे बाल पाना चाहती है तो अपने कुदरती बालों के साथ दूसरे बाल लगाकर भी अपनी इच्छा पूरी कर सकती हैं और अगर आपके बाल बहुत ज़्यादा झड़ रहे है तो बाल जोड़ने की इस कला को हेयर एक्सटेंशन कहते हैं. इसका कोई साइड इफैक्ट भी नहीं होता.
बालों के निचले हिस्से पर हेयर एक्सटेंशन लगवाएं. इससे आपके बाल लंबे लगेंगे. बाल हल्के और बेजान हैं तो आप हेयर एक्सटेंशन के जरिए बालों की वॉल्युम को बढ़ा सकती हैं और उन्हें लेंथ भी दे सकते हैं आपके बालों से बिल्कुल मेल खाते मैंचिग बालों को क्लिपअप करके वॉल्युम को बढ़ाया जाता है.
आप हेयर एक्सटेंशन के जरिए बालों को अलग-अलग तरह के रंगों से जोड़ कर ग्लैमरस लुक दे सकती हैं.
Hair extension In Delhi:
सिंथेटिक हेयर एक्सटेंशन:
इस प्रकार के हेयर एक्सटेंशन में बाल क्लिप ऑन फॉर्म में अलग-अलग रंगों में मिलते हैं. आप अपनी पसंद के हिसाब से बालों के रंगों का चुनाव कर सकते हैं.
ये एक्सटेंशन अस्थायी होता है. आप जब चाहे इसे बालों से अलग कर सकती हैं और इसे दोबारा फिर इस्तेमाल किया जा सकता है इससे आपका लुक और बाल दोनों ही सुंदर लगेंगे.
सिंथैटिक हेयर्स से बने एक्सटेंशन ज्यादातर क्लिप-ऑन फॉर्म में मिलते हैं. ये कई कलर्स जैसे रेड, ब्लॉन्ड, ब्लू, येलो, ब्रुनेट, ब्राउन, पिंक, पर्पल आदि शेड्स में मिलते हैं. ऐसे में आप अपनी इच्छा के अनुसार इनका इस्तेमाल कर सकती हैं.
जिन लोगों को बालों को कलर करना पसंद है लेकिन केमिकल के डर से कलर नहीं करवाते, उनके लिए ये सबसे अच्छा ऑप्शन है सिंथैटिक हेयर एक्टेशन परफेक्ट होते हैं.
ये एक्सटेंशन टेम्पररी होते हैं जिन्हें आप जब चाहें बालों के बीच में क्लिप की मदद से लगा सकती हैं और जब चाहें तब निकाल भी सकती हैं.
हेयर एक्सटेंशन्स को आप साफ रखने के लिए वॉश तो कर सकती हैं लेकिन उसे सुखाने के लिए स्लो ड्रायर या स्टाइलिंग के लिए कर्ल या स्ट्रेट नहीं कर सकती है. हवा में नैचुरली सुखाकर आप इन एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकती हैं.
ह्यूमन हेयर एक्सटेंशन:
बालों के किसी अच्छे एक्सपर्ट से ही ह्यूमन हेयर एक्सटेंशन करवानी चाहिए जैसे Dermatologist in Delhi.इससे आपके खुद के बालों से दूसरे बालों को अटैच किया जाता है.
आप इसे खुद अलग नहीं कर सकती है इसे आप ब्लो ड्राई,कलर और अपनी पसंद से हेयर स्टाइल भी बनावा सकती हैं. यह सिंथेटिक हेयर एक्सटेंशन से महंगे होते हैं.
इन एक्सटेंशन के जरिए बालों में पर्मानेंट हेयर एक्सटेंशन किया जा सकता है. इस प्रक्रिया में एक्सपर्ट द्वारा बालों को बालों से अटैच किया जाता है जिसे खुद से रिमूव नहीं किया जा सकता.
ये बालों में ग्लू, सिलकर, टेप या फिर प्लास्टिक बीड्स के जरिए लगाएं जाते हैं और जो कई महीनों तक टिके रहते हैं जिनका मेंटेनेंस भी कम आता है.
इस प्रोसेस में बालों के गुच्छे के ऊपर बिल्कुल छोटा सा फ्लैट ब्लैक मोती की तरह बीड होता है और जिसके जरिए उसे बालों में अटैच कर दिया जाता है.
ह्यूमन हेयर एक्सटेंशन को आप जब चाहें तब वॉश, कलर, ब्लो ड्रायर, कर्ल आदि कर सकती हैं, इसीलिए ये सिंथैटिक हेयर्स की तुलना में मंहगे होते हैं. इनकी देखभाल के लिए आप इन बालों की ऑयलिंग या फिर किसी अच्छे हेयर सैलून से हेयर स्पा भी करवा सकती है.
हेयर एक्सटेंशन क्यों किया जाता है:
बालों लंबाई बढ़ाने के लिए किया जाता है :
लंबे बाल हर महिला के दिल की चाहत होती है और हर कोई चाहता है की उसके लम्बे बाल हो, लेकिन कई बार किन्ही कारणों से ये हसरत पूरी नहीं हो पाती तो ऐसे में हेयर एक्सटेंशन तकनीक आपका ये ख्वाब पूरा कर सकती है.
बालों की लम्बाई बढ़ाने के लिए पतली-पतली एक्सटेंशन को नेप यानि गर्दन के पीछे के भाग पर लगवाएं, ऐसा करने से बाल नीचे से लंबे दिखने लग जाएंगे.
कई कलर के बालों की चाहत के लिए:
ग्लैमरस लुक की चाहत है, लेकिन कलर करवाने से डर रहे हैं तो आपके लिए भी हेयर एक्सटेंशन, एक परफेक्ट सलूशन है.
बालों के बीच में अपने पसंदीदा या फिर ड़ेस से मैचिंग या फिर ट्रेंड के मुताबिक किसी भी हॉट कलर को जोड़कर करके आप खुद को ग्लैमरस लुक दे सकती हैं.
अगर आप हेयर एक्सटेंशन ट्रीटमेंट लेने की सोच रहे है तो हमारी क्लिनिक Adorable Clinic इस क्षेत्र में पिछले दस साल से सफलतापूर्वक गंजेपन का बेहतरीन इलाज कर रही है हमे संपर्क करने के लिए और अपना अप्पोइन्मेंट शेडूल कराने के लिए इस नंबर पर कॉल करे 097111 50928 और हमारी सुविधाओं के लाभ उठाये.
Web title: Hair extension makes your hair long and strong
Keywords: Hair, extensions, types, solution, baldness, hair growth
Leave a Comment