हेयर एक्सटेंशन से पाए मनचाहे बाल
आजकल लम्बे बालो का फैशन जैसा छा सा गया है जिसे देहो वो अपने बालो को लम्बा और घना करने में लगा हुआ हुआ. लेकिन आप चाहे जितनी कोशिश क्र लें हमारे बालो का लेंथ पॉइंट होता हैं जो की जो की वही तक बढ़ता है उसका आगे हमारे बाल नहीं बढ़ पाते है.
अगर आप भी लंबे बाल पाना चाहते हैं तो अपने कुदरती बालों के साथ दूसरे बाल लगाकर भी अपनी इच्छा पूरी कर सकते है ये बाल बिलकुल नेचुरल लगेंगे साथ ही आप जो चाहे वो स्टाइल भी पिक कर सकते हैं. बाल जोड़ने की इस कला को हेयर एक्सटेंशन कहते हैं. इसका कोई साइड इफैक्ट भी नहीं होता.
Hair extension in Delhi:
अगर आप baldness का शिकार है या आपके सर में बहुत कम बाल बचे है और आप घने बाल चाहते है तो हेयर एक्सटेंशन एक परफेक्ट उपाय यही जो की नॉन सर्जिकल यही जिसम कोई दर्द नहीं होता है जो की एक क्विक प्रोसेस है साथ ही सेफ भी है.
बाल हल्के और बेजान हैं तो आप हेयर एक्सटेंशन के जरिए बालों की वॉल्युम को बढ़ा सकती हैं. आपके बालों से बिल्कुल मेल खाते मैंचिग बालों को क्लिपअप करके वॉल्युम को बढ़ाया जाता है.
आप हेयर एक्सटेंशन के जरिए बालों को अलग-अलग तरह के रंगों से जोड़ कर ग्लैमरस लुक दे सकती हैं. पहले इसका इस्तेमाल सिर्फ सेलिब्रिटीज ही करते थे लेकिन अब ये हर आम आदमी की पहुंच में है.
लंबे बाल हर महिला के दिल की चाहत होती है, लेकिन कई बार किन्ही कारणों से ये हसरत पूरी नहीं हो पाती तो ऐसे में हेयर एक्सटेंशन इन दिल्ली आपका ये ख्वाब पूरा कर सकती है .
बालों की लम्बाई बढ़ाने के लिए पतली-पतली एक्सटेंशन को नेप (यानि गर्दन के पीछे के भाग) पर लगवाएं, ऐसा करने से बाल नीचे से लंबे दिखने लग जाएंगे.
बालों में अगर वॉल्युम परफेक्ट हो तो बाल सिर्फ सुंदर ही नहीं बल्कि हेल्दी भी नजर आते हैं और आपके बाल सबके डिस्कशन का हिस्सा बन जाते है बालों से मैचिंग क्लिपऑन को कई जगह पर क्लिप करके इनकी वॉल्युम को बढ़ाया जा सकता है.
ग्लैमरस लुक की चाहत है, लेकिन कलर करवाने से डर रहे हैं तो आपके लिए भी हेयर एक्सटेंशन, एक Perfect Solution है. बालों के बीच में अपने पसंदीदा या फिर ड़ेस से मैचिंग या फिर ट्रेंड के मुताबिक किसी भी हॉट कलर को जोड़कर करके आप खुद को ग्लैमरस लुक दे सकती हैं .
अगर आप हेयर एक्सटेंशन को सिर्फ एक पार्टी के लुक के लिए करना चाहते हैं तो आप शॉर्ट टर्म तरीका यानी कि क्लिप ऑन एक्सटेंशन करा सकती हैं जो की एक क्विक प्रोसेस है.
इसमें आपके बालों की सतह पर हेयर क्लिप को अटैच कर दिया जाता है, जिन्हें आप पूरे दिन के इस्तेमाल के बाद आसानी से रात में निकाल सकती हैं.
इसके अलावा अगर आप एक हफ्ते तक अगर आप बालों को उसी लुक में रखना चाहती हैं तो टेम्परेरी ग्लू ऑन बॉण्डेड एक्सटेंशन करा सकती हैं.
इसमें बालों के स्कैल्प पर लिक्विड ग्लू लगाकर एक्सटेंशन को लगाया जाता है और इन्हें निकालने के लिए ऑयल बेस्ड सॉलवेंट का इस्तेमाल किया जाता है और ऐसा करने के लिए आप हेयर स्टाइलिस्ट की मदद लें.
हेयर एक्सटेंशन दो प्रकार के होते हैं जो की इस प्रकार से है:
सिंथेटिक हेयर एक्सटेंशन:
इस प्रकार के एक्सटेंशन में बाल क्लिप ऑन फॉर्म में अलग-अलग रंगों में मिलते हैं. आप अपनी पसंद के हिसाब से बालों के रंगों का चुनाव कर सकते हैं जैसे आपको रेड, ब्राउन, ब्लॉन्ड जैसे भी बाल पसंद है आप उसे पिक कर सकते हैं. ये एक्सटेंशन अस्थायी होता है. आप जब चाहे इसे बालों से अलग कर सकती हैं और इसे दोबारा फिर इस्तेमाल किया जा सकता है.
ह्यूमन हेयर एक्सटेंशन:
बालों के किसी अच्छे एक्सपर्ट से ही ह्यूमन हेयर एक्सटेंशन करवानी चाहिए इसके लिए आपको Best Dermatologist in Delhi की ज़रूरत पड़ेगी इससे आपके खुद के बालों से दूसरे बालों को अटैच किया जाता है, आप इसे खुद अलग नहीं कर सकती है और ना ही इसे खुद पर्फेक्ट्ली जोड़ा जा सकता हैं. इसे आप ब्लो ड्राई,कलर और अपनी पसंद से हेयर स्टाइल भी बनावा सकती हैं. यह सिंथेटिक हेयर एक्सटेंशन से महंगे होते हैं.
सिंथेटिक और नैचरल बालों में बहुत बडा अंतर होता है जो की गौर करने में आसानी से दिख जाता है सिंथेटिक बालों को आर्टिफिशियल तरीके से तैयार किया जाता है, जबकि नैचरल बालों को लोग कई बार डोनेट कर जाते हैं जिनसे हेयर एक्सटेंशन तैयार किए जाते हैं.
नैचरल बालों से बने हेयर एक्सटेंशन खरीदने से पहले उसकी क्वॉलिटी चेक जरूर करें. इसके अलावा सिंथेटिक और नैचरल हेयर एक्सटेंशन में प्राइस डिफरेंस भी होता है जो की आपको क्लिनिक से पता लग जाता है.
सिंथेटिक हेयर एक्सटेंशन बहुत कम दाम पर मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन ये नैचरल हेयर एक्टेंशन की तुलना में टिकाऊ नहीं होते है चूंकि नैचरल हेयर एक्सटेंशन को आप कलर भी कर सकते हैं इसलिए इनके दाम में भी काफी अंतर होता है.
नैचरल हेयर एक्सटेंशन एक साल तक आराम से चल जाते हैं, जरूरत है बस अच्छे से देखभाल करने की. कुछ लोगों को सिंथेटिक हेयर एक्सटेंशन से एलर्जी होती है.
इसके इस्तेमाल से पहले अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से इसके बारे में बात कर लें और अगर हेयर एक्सटेंशन अच्छे से लगाए गए हों तो ये बहुत ही सुंदर और बिलकुल असली लगते हैं.
कैसे करे देखभाल:
नैचरल हेयर एक्सटेंशन का ध्यान आप उसी तरह रखें जैसे कि आप अपने कुदरती बालों का रखते हैं.
अगर इन बालों को अच्छी तरह से सुखाया ना जाए तो इसके कारण स्कैल्प खराबहोने की समस्या हो सकती है.
कई बार बालों की जडों में फंगस भी लग जाता है. अपने बालों को कई हिस्से में बांट कर इन्हें अच्छे से सुखाएं और धोये.
अपने कुदरती बालों का ख़ास ख्याल रखें क्योंकि अगर ये टूटने और झडऩे लगे तो आपकी हेयर एक्सटेंशन समय से पहले निकल सकती हैं.
ज्य़ादा समय तक लगी हुई हेयर एक्सटेंशन बालों को नुकसान पहुंचा सकती हैं इसलिए इन्हें छ: हफ्ते में या फिर दस हफ्ते में एक बार निकलवा दें.
अगर आपने ग्लू ऑन बॉण्डेड एक्टेंशन लगवाएं हैं तो बालों में तेल का इस्तेमाल ना करे ऐसा करने से आपकी एक्सटेंशन पर लगा ग्लू हट जाएगा और आपको समय से पहले अपने एक्सटेंशन हटवाने पडेंगे.
अगर आप हेयर एक्सटेंशन ट्रीटमेंट लेने की सोच रहे है तो हमारी क्लिनिक Adorable Clinic इस क्षेत्र में पिछले दस साल से सफलतापूर्वक गंजेपन का बेहतरीन इलाज कर रही है हमे संपर्क करने के लिए और अपना अप्पोइन्मेंट शेडूल कराने के लिए इस नंबर पर कॉल करे 097111 50928 और हमारी सुविधाओं के लाभ उठाये.
Web-title: Hair extension procedure, types and benefits
Keywords: Hair extension, Hair extension in Delhi, Hair extension benefits, Hair extension procedure, Hair extensions types.
Leave a Comment