अगर आपके बाल बहुत ज़्यादा झाड़ रहे है या झड़ गए और आप गंजेपन का शिकार हो गए है. अपने गंजेपन का इलाज कर-कर के थक चुके है लेकिन कोई इफेक्टिव और परमानेंट इलाज अगर आपको नहीं मिल रहा हैं तो आज हम आपको बताएंगे की आप अपने गंजेपन और झड़ते हुए बालो को कैसे हमेशा के लिए रोक सकते है.
हेयर लॉस कई कारणों से होता हैं जैसे हमारी खराब जीवनशैली, स्ट्रेस, पॉलुशन, धुल, धुप, इनकी वजह से अगर आप गंजेपन के शिकार हो रह है या आपके गंजेपन और हेयर लॉस का एक कारन हेरिडिटी है जिसका आपको कोई प्रॉपर इलाज नहीं मिल रहा है तो आप इन ट्रीटमेंट्स को लेकर अपनी शर्मिंदगी को कम कर अपना कॉन्फिडेंस वापस ला सकते है.
Hair Loss Treatment in Delhi:
Adorable clinic में आपको अपने गंजेपन का बेहतरीन और परमानेंट इलाज मिल जाएगा इसके लिए आपको इन ट्रीटमेंट्स में से कोई एक लेना होगा, आपके लिए कौन सा ट्रीटमेंट बेस्ट रहेगा इसकी जानकारी आपको देंगे तो आईये जाने उन चमत्कारी ट्रीटमेंट्स के बारे में:
Hair Transplant in Delhi:
ये सबसे बेस्ट और पॉपुलर ट्रीटमेंट गंजेपन को दूर करने का ये वो सर्जिकल मैथड है जिसके तहत सिर के पीछे या साइड में जहां घने बाल हैं, उस जगह से बाल लेकर उस एरिया में प्लांट किए जाते हैं, जहां बाल नहीं है.
इस पूरी प्रक्रिया में आठ से दस हफ्ते का समय लगता है और इस सर्जरी को Best Dermatologist In Delhi द्वारा ही किया जाता है डॉक्टर के मुताबिक कुछ व्यक्तियों के सिर पर ज्यादा बाल ना होने के कारण उनकी छाती और दाढ़ी के बालों को भी सिर पर प्लांट किया जा सकता है. लेकिन आमतौर पर सिर के बालों को ही दूसरों हिस्से में प्लांट करने का चलन है.
हेयर ट्रांसप्लांट के लिए हफ्ते में पांच से छह घंटे की एक सर्जरी का सेशन होता हैं जिसके तहत व्यक्ति के सिर में कुछ ही बाल ट्रांसप्लांट किए जाते हैं और इसी प्रकार कई बार की सिटिंग में तयशुदा बाल ग्राफ्ट किए जाते हैं.
इस ट्रीटमेंट में एनेस्थीसिया देने वाले स्पेशलिस्ट के साथ साथ अन्य उपकरणों के विशेषज्ञ भी मौजूद रहते हैं. अगर हेयर ट्रांसप्लांट करवाने वाले को किसी तरह की बीमारी है तो उस पहले ही डॉक्टर बता देना चाहिए या जान लिया जाता है और उसे ध्यान में रखकर ही हेयर ट्रांसप्लांट किया जाता है. इस ट्रीटमेंट के बाल आपके बाल नेचुरल लगते है ऐसा बबल्कुल नहीं लगता है की आपने कोई ट्रीटमेंट लिया है.
PRP Therapy in Delhi:
पीआरपी ट्रीटमेंट को प्लेटलेट्स रिच प्लाज्मा ट्रीटमेंट के तौर पर जाना जाता है. इसके लिए जिस व्यक्ति का इलाज किया जाता है, उसका ही ब्लड उपयोग में लाया जाता है और नेचुरल तरीके से बालो को उगाया जाता हैं.
निकाला गया ब्लड कुछ समय के लिए रखा जाता है जिससे प्लेटलेट्स के साथ प्लाज्मा ट्यूब में इकट्ठा हो जाए पलज़्मा में ग्रोथ फैक्टर्स की मात्रा बहुत ज्यादा होती है जिसे टिश्यू के बनने, पुराने खराब टिश्यू को ठीक करने में उपयोग किया जाता है. पीआरपी में नॉर्मल ब्लड की तुलना में 5 गुना अधिक प्लाज्मा होता है.
ट्रीटमेंट को प्लेटलेट्स द्वारा घावों के भरने में किया जाता है, इसलिए इनका इस्तेमाल झड़ते बालों के लिए भी अब किया जाता है ये काफी इफेक्टिव ट्रीटमेंट है जो हाल ही में काफी प्रचलित हो गया है.
एक बार में केवल 20 एमएल ब्लड लिया जाता है जिसमें से प्लेटलेट्स को अलग करने के बाद एक्टिवेटर मिलाया जाता है, जो प्लेटलेट्स को एक्टिवेट करने का काम करते हैं जिससे जहां हेयर लॉस हो रहा है, वहां ये बेहतर तरीके से काम कर सके.
इसके बाद जहा बाल कम होते है या बिलकुल भी नहीं होते है इसको इंजेक्ट किया जाता है इसके बाद बाल नैचुरली तरीके से निकलते है. ये एक परमानेंट एंड बेस्ट ट्रीटमेंट है इसमें थोड़ा वक़्त लगता है लेकिन बाल बिलकुल नेचुरल और अच्छे निकलते है.
Hair weaving/wig Treatment in Delhi:
हेयर वीविंग में स्कैल्प पर एक पारदर्शी, पतली और हल्की मेम्ब्रेन लगाई जाती है जिसमें इंसानी बाल होते हैं. मेम्ब्रेन को मौजूदा बालों के साथ सिल कर स्कैल्प से जोड़ दिया जाता है.
इससे आपको बेहद नेचुरल लुक मिलता है. इस तकनीक के जरिए मेम्ब्रेन में मौजूद बाल सिर के बालों से कलर , डेंसिटी और डायरेक्शन में पर्फेक्ट्ली मैच हो जाते हैं.
दरअसल मेम्ब्रेन को स्कैल्प से लेटेस्ट बॉन्डिंग मटेरियल से जोड़ा जाता है. इसलिए आप इसे कॉन्फिडेंस और आराम के साथ पहन सकते हैं और ये काफी अच्छा और आसान तरीका है गंजेपन को दूर करने का.
गंजेपन के मामलों में Non Surgical Hair Replacement ही एकमात्र विकल्प नहीं है. वे सर्जरी भी करवा सकते हैं. हालांकि गंजेपन के शिकार पुरूषों के लिए सर्जरी आखिरी और बेस्ट ऑप्शन होता है.
इसकी बड़ी वजह यह है कि बहुत से लोग तब तक सर्जरी को तवज्जो नहीं देते जब तक कि यह बेहद जरूरी ना हो जाए या और कोई चारा न बचा हो दूसरा कारण यह है कि सर्जरी में आपके मौजूदा बालों को लेकर ही पूरे सिर में लगा दिया जाता है.
ऐसे में सर्जरी की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आपके सिर पर पहले से कितने बाल हैं, जिससे कि इन्हें सिर पर दूसरी जगह लगाया जा सके और इसके रिजल्ट्स परमानेंट होते हैं.
Hair Extension Treatment in Delhi:
नेचुरल बालों के साथ दूसरे बालों को जोड़ देने की तकनीक को ही हेयर एक्सटेंशन कहते हैं और ये बाल बढ़ाने की तकनीक सालों पुरानी है जिसका प्रयोग बालों की ख़ूबसूरती बढाने के लिए किया जाता रहा है इसका प्रयोग सभी सेलिब्रिटीज करते है और अब आम लोग भी इसका आनंद खूब उठा रहे है.
इसके साथ इसके फायदे भी हैं की इसमें न तो किसी प्रकार का दर्द होता हैं और न ही इसका कोई साइड इफेक्ट शरीर को होता है. इसके अलावा आप इस ट्रीटमेंट के साथ अपने पसंद का कर स्टाइल भी आसानी से चूस कर सकते है.
एडवांस टेक्नोलॉजी के द्वारा लोगो को पता भी नहीं लगेग की आपने एक्सटेंशन्स यूज़ किया है और आपके लम्बे और खूबसूरत और घने बाल आसानी से मिल जाएंगे.
अगर आप इनमे से कोई भी ट्रीटमेंट लेना चाहते है तो अपना अपॉइंटमेंट शेडूल करने के लिए हमे इस नंबर पर संपर्क करे 097111 50928.
Web-title: Hair loss treatment in Delhi
Keywords: hair, loss, treatment, Delhi, transplant, PRP, weaving
Leave a Comment