गंजेपन या बालो का झड़ना आजकल आम हो गया है इसके सबसे ज़्यादा शिकार पुरुष होते है इसका कारण है हमारी नई जीवनशैली या आनुवांशिकता जिसके चलते आजकल गंजेपन की समस्या ज्यादा हो गई है.

गंजेपन के विकल्प के तौर पर हेयर ट्रांसप्लांट सबसे लोकप्रिय और बेस्ट मैथड बनकर उभरा है. यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके तहत व्यक्ति के सिर के अन्य हिस्से से बाल लेकर सिर में उस जगह प्लांट किए जाते हैं जहां बाल उग नहीं रहे.

भारत में पिछले दो दशक में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी काफी पॉपुलर हुआ है पहले सिर्फ सेलेब्रिटी ही हेयर ट्रांसप्लांट कराते थे और इस पर खर्चा भी काफी आता था.

लेकिन नई तकनीकों के आने से हेयर ट्रांसप्लांट सस्ता और सुलभ हुआ है जिसका सहारा लेकर आम लोग भी गंजेपन से छुटकारा पा सकते हैं.

आइए जानते हैं कि आखिर कैसे होता है हेयर ट्रांसप्लांट और इसके बेनिफिट्स क्या है.

Advertisement
Loading...

कैसे किया जाता है हेयर ट्रांसप्लांट:

हेयर ट्रांसप्लांट एक कॉस्मेटिक सर्जरी है जिसके तहत सिर के पीछे या साइड में जहां घने बाल हैं, वहां से बाल लेकर उस एरिया में प्लांट किए जाते हैं, जहां बाल गंजेपन का शिकार है.

पूरी प्रक्रिया में आठ से दस हफ्ते का समय लगता है और इस सर्जरी को विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा ही किया जाता है.

डॉक्टर कहते हैं कि कुछ व्यक्तियों के सिर पर ज्यादा बाल न होने के कारण उनकी छाती और दाढ़ी के बालों को भी सिर पर प्लांट किया जा सकता है लेकिन आमतौर पर सिर के बालों को ही दूसरों हिस्से में प्लांट करने का चलन ज़्यादा है.

क्या है हेयर ट्रांसप्लांट का तरीका:

हेयर ट्रांसप्लांट के लिए हफ्ते में पांच से छह घंटे की सर्जरी होती है जो की एक की एक सेशन की होती है जिसके तहत व्यक्ति के सिर में कुछ ही बाल ट्रांसप्लांट किए जाते हैं.

इसी प्रकार कई बार सेशंस लेने के बाद में आवश्यकता के अनुसार बाल ग्राफ्ट किए जाते हैं. इस सर्जरी में पेशेंट को एनेस्थीसिया देने वाले डर्मेटोलॉजिस्ट के साथ-साथ अन्य उपकरणों के विशेषज्ञ भी मौजूद रहते हैं.

अगर हेयर ट्रांसप्लांट करवाने वाले को किसी तरह की बीमारी है तो पेशेंट को चाहिए की वो अपनी बिमारी के बारे डर्मेटोलॉजिस्ट को बताये और उसे ध्यान में रखकर ही हेयर ट्रांसप्लांट किया जाता है.

Hair transplant best treatment to cure baldness

 

FUT मैथड (स्ट्रिप प्रक्रिया):

1. पेशेंट के बालों की पूरी हिस्ट्री को पढ़ा जाता है, और गंजेपन के शिकार क्यों हुए है ये भी स्टडी की जाती है.
2. गंजेपन के एरिया को डिफाइन किया जाता है.
3. डोनर एरिया जहा से बाल लेने होते है को भी डिफाइन किया जाता है.
4. सर्जरी के तहत डोनर एरिया से बालों की एक लंबी स्ट्रिप निकाल ली जाती है उसके बाद गंजेपन के एरिया में वो स्ट्रिप टांकों की मदद से प्लांट कर दी जाती है.
5.इंप्लांट वाले एरिया में इंप्लांट के बाद पट्टियां कर दी जाती है जिन्हें एक दिन बाद खोला जाता है.
7. डोनर एरिया में भी घुलनशील टांके लगाए जाते हैं जो कुछ दिन में ठीक हो जाते हैं रिकवरी जल्दी हो जाती हैं.
बेस्ट रिजल्ट्स के लिए ट्रीटमेंट को पूरा लेना आवश्यक होता है.

FUE हेयरलाइन ग्राफ्टिंग (फॉलिकल प्रक्रिया):

  1. हेयरलाइन ग्राफ्टिंग यानी फॉलिकल भी हेयर ट्रांसप्लांट का एक तरीका है अगर सिर के आगे के हिस्से में बाल कम हैं तो स्ट्रिप टेकनीक के जरिए उसे ठीक नहीं किया जा सकता.
  2. ऐसे में एक एक बाल को ध्यान से ग्राफ्ट किया जाता है. इसमें भी सात से आठ घंटे का टाइम लगता है और मरीज को बेहोश किया जाता है.
  3. लेकिन इस प्रक्रिया का फायदा ये है कि इसमें सिर पर कोई टांके या निशान नहीं पड़ते. यहां तक कि मरीज को महसूस तक नहीं होता कि सर्जरी हुई है.
  4. इन दोनों ही प्रक्रियाओं से आपको प्लांट किये गए बाल बिलकुल नेचुरल और रेगुलर बालो की तरह दीखते है जिनको मेन्टेन करना बिलकुल रेगुलर बालो की तरह ही होता है.
  5. देहने वालो को ये बिलकुल नहीं लगता की आपने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है, इसी कारण ये तकनीक बेस्ट होती है हेयर लॉस ट्रीटमेंट के लिए.

क्या होता है हेयर ट्रांसप्लांट का असर:

बेस्ट डर्मटालोजिस्ट इन दिल्ली कहते हैं कि हेयर ट्रांसप्लांट होने के दो हफ्तों बार सिर में असर देखा जाता है.

गंजेपन से प्रभावित एरिया में दो हफ्ते से तीन हफ्ते के भीतर नए बाल आने शुरू हो जाते हैं और ये बाल बिलकुल अन्य बालों की तरह प्राकृतिक और उसी रंग के होते हैं.

दो तीन हफ्ते में छोटे छोटे बाल आते हैं जो बाद में लंबे होते जाते हैं और गंजापन खत्म कर डालते हैं. इसकी खूबी ये है कि ये बाल अन्य बालों की तरह मजबूती से सिर की त्वचा में परनामेंट उगते हैं औऱ जिंदगी भर सिर से उगते रहते हैं बिलकुल हमारे नेचुरल बालो की तरह.

हेयर ट्रांसप्लांट में कितना खर्च होता है:

जहां तक स्ट्रिप मैथड की बात है तो एक बाल की ग्राफ्टिंग में 30 से 40 रुपए का खर्चा आता है. इसके अलावा सिटिंग और अन्य उपकरणों का खर्चा भी जोड़ा जाता है.

दूसरी तरफ एडवांस तकनीक यानी फॉलिकन मैथड (FUT) में 50 से 60 रुपए प्रति बाल की ग्राफ्टिंग का खर्च आता है.

इसके अलावा सेशन पर भी निर्भर करता है की कितने खर्च आएगा.

अगर आप भी अपने गंजेपन को दूर करना चाहते है तो Adorable Clinic  सबसे बेस्ट है क्योंकी एडोरबल क्लिनिक इस क्षेत्र में 10 वर्षों से काम कर रहा है. इस ट्रीटमेंट के द्वारा लोगो को गंजेपन से दूर कर उन्हें पूरे भारत में सबसे बेहतरीन रिजल्ट्स दे रहे है. हमारे Best Dermatologist in Delhi और हमारी टीम आपको Hair transplant in Delhi  गंजेपन और हेयर लॉस से मुक्ति दिलाने में पूरे रूप से सक्षम है. कंसल्ट करने के लिए कॉल करे  097111 50928.

Web-Title: Hair transplant best treatment to cure baldness

Keywords: Hair, transplant, surgery, Delhi, Method

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here