बालों का झड़ना किसी भी व्यक्ति के लिए चिंताजनक विषय है. जिसका सबसे बड़ा कारण आजकल की भागदौड़ वाली ज़िन्दगी और इस गंजेपन को दूर करने के लिए आजकल मार्केट में कई अडवांस तकनीक मौजूद है.
मोटे तौर पर इस पूरे प्रॉसेस को हेयर रेस्टोरेशन कहा जाता है और हेयर रेस्टोरेशन के दो तरीके हैं. पहला सर्जिकल और दूसरा नॉन-सर्जिकल जिसमे सर्जिकल के तहत आता है हेयर ट्रांसप्लांटेशन और नॉन-सर्जिकल के तहत हेयर वीविंग, बॉन्डिंग, सिलिकॉन सिस्टम, विग और टेपिंग आते हैं.
क्या है हेयर ट्रांसप्लांटेशन:
हेयर ट्रांसप्लांटेशन एक ऐसा आर्टिस्टिक और सर्जिकल मैथड है, जिसकी मदद से सिर के पिछले व साइड वाले हिस्से से, दाढ़ी, छाती आदि से बालों को लेकर सिर के गंजे भाग में या जिस जगह बाल नहीं होते है इंप्लांट कर दिया जाता है.
इंप्लांट किए गए ये बाल परमानेंट होते हैं और इस वजह यह कि सिर के पिछले और साइड वाले हिस्सों के बाल आमतौर पर नहीं झड़ते है.
इंप्लांट होने के तकरीबन दो हफ्ते बाद ये उगने शुरू हो जाते हैं और एक साल के बाद इनमें फुल इंप्रूवमेंट नजर आने लगता है और नेचरल बालों जैसे दिखने लगते हैं जिससे आपके बाल पूरी तरह से अपने बाल जैसे लगते हैं.
इन बालों की खूबी यह है कि ये परमानेंट होते हैं और जिंदगी भर रहते हैं, हालांकि कुछ केस ऐसे भी देखे गए हैं, जिनमें ये बाल उम्र बढ़ने के साथ साथ खत्म हो जाते हैं.
जिस एरिया से बाल लिए जाते हैं, उसे डोनर एरिया कहते हैं और बाल लेने के बाद वहां टांके लगा दिए जाते हैं. कुछ दिनों के बाद वह जगह सामान्य हो जाती है और उसके बाद एकदम नॉर्मल हो जाती हैं.
कैसे होता है हेयर ट्रांसप्लांटेशन:
स्ट्रिप मैथड :
सबसे पहले मरीज को लोकल एनास्थीसिया दिया जाता है उसके बाद डोनर एरिया से आधे इंच की एक स्ट्रिप निकाल ली जाती है और उसे सिर के उस भाग में इंप्लांट कर दिया जाता है, जहां गंजापन है या बाल बहुत कम है.
आधे इंच की एक स्ट्रिप में आमतौर पर दो से ढाई हजार तक फॉलिकल हो सकते हैं और एक फॉलिकल में दो से तीन बालों की रूट्स होती हैं. इसको इंप्लांट करने के बाद डोनर एरिया में खुद घुल जाने वाले टांके लगा दिया जाते हैं.
यह जगह कुछ दिनों बाद सामान्य हो जाती है और जिस एरिया में बाल लगाए जाते हैं, उस पर एक रात के लिए पट्टियां लगा दी जाती हैं ताकि किसी प्रकार पेशेंट को परेशानी नहीं होती हैं, जिन्हें अगले दिन क्लिनिक में जाकर पेशेंट हटवा सकता है या खुद भी हटा सकता है.
जहां तक दर्द का सवाल है तो यह उतना ही होता है जितना इंजेक्शन लगवाने में होता है इस तरह से बिलकुल भी दर्द नहीं होता है सिर का हिस्सा सुन्न हो जाने के कारण बाद में दर्द नहीं होता है.
एसयूई मैथड :
स्ट्रिप मैथड में जहां डोनर एरिया से एक स्ट्रिप लेकर उसे इंप्लांट किया जाता है, वहीं इस मेथड में एक-एक फॉलिकल को लेकर इंप्लांट किया जाता है. एक सेटिंग में 6 से 8 घंटे का समय लग जाता है. इसमें 2000 तक फोलिकल इंसर्ट कर दिए जाते हैं.
इस मैथड के लिए पेशेंट को एडमिट होने की जरूरत नहीं होती है अगर इससे भी गंजापन दूर नहीं होता है तो मरीज को दूसरी सेशन के लिए बुलाया जा सकता है. दूसरी सेटिंग छह महीने से एक साल के बाद होती है.
खर्च कितना आता है:
एसयूई मैथड थोड़ा महंगा होने की वजह यह है कि इसमें बेस्ट डर्मेटोलॉजिस्ट को ही सारा काम करना होता है. एक-एक रूट को निकालकर लगाना पड़ता है, जबकि स्ट्रिप मैथड में काफी काम टेक्निशियन भी कर देते हैं. स्ट्रिप मैथड में प्रति फॉलिकल एसयूई मैथड से सस्ता होता है.
देखभाल कैसे करे:
हेयर ट्रांसप्लांटेशन के बाद आने वाले बाल बिल्कुल आपके नेचरल बालों की तरह ही होते हैं और सुंदर भी लगते है.
ये बिल्कुल वैसे ही ग्रो करेंगे, जैसे नेचरल बाल करते हैं और इनके मेंटेनेंस में कोई खर्चा नहीं आता है ऐसे में जैसे नेचरल बालों की देखरेख होती है, ठीक वैसे ही इनकी भी होती है.
आप इन्हें कटा सकते हैं और शैंपू कर सकते हैं, तेल लगा सकते हैं और कॉम्ब भी कर सकते हैं जैसे आप अपने नेचुरल बालो को करते है.
इन बालों को आप कलर करा सकते हैं या फिर मनचाहा स्टाइल दे सकते हैं. आप इनकी कटिंग भी करवा सकते हैं और कुछ दिनों बाद ये फिर से आ जाएंगे.
जो बाल ट्रांसप्लांट कराए गए हैं, वे ताउम्र बने रहते हैं और वे गिरते नहीं है हालांकि कुछेक मामलों में देखा गया है कि उम्र बढ़ने के साथ साथ ये बाल गिरने लगते हैं जो की हेयर साइकिल के तहत होता है.
अगर आप भी गंजेपन के शिकार है और कोई भी ट्रीटमेंट या क्लिनिक आपको परमानेंट इलाज नहीं कर पा रही है तो Adorable Clinic आपको बेस्ट Hair loss treatment in Delhi, Hair transplant in Delhi.
PRP Therapy, Hair weaving और इसी तरह के अन्य इफेक्टिव और परमानेंट ट्रीटमेंट द्वारा आपको गंजेपन से हमेशा के लिए निजात दिला सकते है और इससे आपके बाल बिलकुल नेचुरल लुक देंगे हमे सम्पर्क करने के लिए इस नंबर पर कॉल करे 097111 50928 और हमारी सुविधाओं के लाभ उठाये.
Web-title: Hair transplant in Delhi procedure and its types
Keywords: Hair, transplant, Delhi, types, method
Leave a Comment