Hair transplant procedures, types and full information 

हेयर ट्रांसप्लांट मेडिकल साइंस का चमत्कार यहां ले इसकी पूरी जानकारी

आज के समय में हेयर ट्रांसप्लांट करवाना बहुत आसान हो गया है पहले ये हर किसी की पाहकः में नहीं था लेकिन अब हेयर ट्रांसप्लांट यानी बाल प्रत्यारोपण के बारे में लगभग सभी जानते है और अगर आप नहीं जानते तो इसके बारे में आज हम आपको पूरी जानकारी देंगे.

हेयर ट्रांसप्लांट वे लोग करवाते हैं जिनमें बालों संबंधी कोई समस्या होती है या फिर जिन लोगों के बार बहुत अधिक झड़ने लगते हैं और जो गंजेपन का शिकार होते हैं.

क्या आप जानते हैं अब वे लोग भी हेयर ट्रांसप्लांट करवा सकते हैं जिनके बाल सालों पहले झड़ चुके हैं और जिनको अब कोई उम्मीद नहीं हैं की उनके बाल कभी सही होंगे.

आज मेडीकल साइंस की तरक्की के कारण ही हेयर ट्रासप्लांट करवाना बहुत आसान हो गया है. हेयर ट्रांसप्लांट यानी बालों की सर्जरी अब विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत के दिल्ली, मुंबई, बंगलौर जैसी मैट्रो सिटीज में भी आराम से करवाया जा सकता है और धीरे धीरे इसका प्रचलन बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है और छोटे शहर के लोग भी इससे अछूते नहीं है.

लेकिन सवाल ये उठता है कि हेयर ट्रांसप्लांट के लिए क्या कुछ करना चाहिए और वे कौन से टिप्स है या हम बाते है जिन्हें हेयर ट्रांसप्लांट से पहले अपनाना चाहिए. तो आइए जानें हेयर ट्रासप्लांट बारे में.

Hair transplant in Delhi:

डॉक्टर का कहना है कि हेयर रूट के साथ होने पर ही ग्रो करते हैं और इस प्रोसिजर के लिए सिर के पीछे वाले हिस्से से बाल निकाला जाता है जहा पर बाल होते है और आगे वाले हिस्से में जहां बाल नहीं होते, वहां पर ट्रांसप्लांट कर देते हैं.

Advertisement
Loading...

जहां से बाल निकालते हैं, वहां से बालों को रूट समेत निकाला जाता है, जिसमें सेल्स होते हैं ताकि वो आगे नटुरालय ग्रो कर सके. हेयर ट्रांसप्लांट के बाद सेल्स ऐक्टिव हो जाते हैं और वहां पर बाल ग्रो करने लगते हैं.

हेयर ट्रांसप्लांट के दो प्रोसिजर होते हैं. एक-एक बाल निकालकर भी ट्रांसप्लांट किया जाता है, जिसमें लंबा समय लगता है और दूसरा, स्ट्रीप में बाल निकाले जाते हैं.

जिससे एकसाथ कई बाल निकल जाते हैं और बाद में फिर उस जगह पर स्टिच कर दिया जाता है, जो बाद में हील कर जाता है.

FUT मैथड (स्ट्रिप प्रक्रिया):

पेशेंट के बालों की पूरी हिस्ट्री को पता किया जाता है, और गंजेपन के शिकार क्यों हुए है ये भी स्टडी की जाती है. इसके बाद गंजेपन के एरिया को डिफाइन किया जाता है.

डोनर एरिया जहा से बाल लेने होते है उस जगह को भी डिफाइन किया जाता है. सर्जरी के तहत डोनर एरिया से बालों की एक लंबी स्ट्रिप निकाल ली जाती है उसके बाद गंजेपन के एरिया में वो स्ट्रिप टांकों की मदद से प्लांट कर दी जाती है.

इंप्लांट वाले एरिया में इंप्लांट के बाद पट्टियां कर दी जाती है जिन्हें एक दिन बाद खोला जाता है. डोनर एरिया में भी घुलनशील टांके लगाए जाते हैं जो कुछ दिन में ठीक हो जाते हैं रिकवरी बहुत जल्दी हो जाती हैं.
बेस्ट रिजल्ट्स के लिए ट्रीटमेंट को पूरा लेना बहुत आवश्यक होता है.

FUE हेयरलाइन ग्राफ्टिंग (फॉलिकल प्रक्रिया):

हेयरलाइन ग्राफ्टिंग यानी फॉलिकल भी हेयर ट्रांसप्लांट का एक तरीका है जिसे काफी लोग अपनाते है अगर सिर के आगे के हिस्से में बाल कम हैं तो स्ट्रिप टेकनीक के जरिए उसे ठीक नहीं किया जा सकता.

इस तरह के केसेस में एक एक बाल को ध्यान से ग्राफ्ट किया जाता है. इसमें भी सात से आठ घंटे का टाइम लगता है और मरीज को बेहोश किया जाता है.

लेकिन इस प्रोसीजर का फायदा ये है कि इसमें सिर पर कोई टांके या निशान नहीं पड़ते. यहां तक कि मरीज को महसूस तक नहीं होता कि सर्जरी हुई है.

इन दोनों ही प्रक्रियाओं से आपको प्लांट किये गए बाल बिलकुल नेचुरल और अपने रेगुलर बालो की तरह जी दिखते है जिनको मेन्टेन करना बिलकुल रेगुलर बालो की तरह ही होता है.

देखने वालो को ये बिलकुल नहीं लगता की आपने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है, इसी कारण ये तकनीक बेस्ट होती है हेयर लॉस ट्रीटमेंट के लिए.

Hair transplant procedures, types and full information 

किन बातों का रखें ख्याल:

जगह का ध्यान रखें- यदि आप हेयर ट्रांसप्लांट करवाने की सोच रहे हैं तो इस बात पर जरूर ध्यान दें कि आप किस जगह पर हेयर ट्रांसप्लांट करवा रहे हैं या आपको किस हिस्समे में बाल ुगवाने है.

यानी क्लीनिक की गुणवत्ता और जगह दोनों का खास ख्याल रखें हेयर ट्रांसप्लांट के लिए आपको एक बेस्ट डर्मेटोलॉजिस्ट की ज़रूरत है.

आप किसी भी विज्ञापन को देखकर उस जगह यूं ही हेयर ट्रांसप्लांट के लिए ना जाएं बल्कि इन बातो का और सावधानी बरतें.

डॉक्टर का चुनाव:

हेयर ट्रांसप्लांट से पहले ध्यान रखें कि डॉक्टर कैसा है यानी क्या डॉक्टर हेयर ट्रांसप्लांट स्पेशलिस्ट है या फिर जनरल डॉक्टर है हेयर ट्रांसप्लांट के लिए विशेषज्ञ का ही चुनाव करें क्योंकि बार-बार हेयर ट्रांसप्लांट करवाना संभव नहीं होता है.

बजट का रखे धयान:

हेयर ट्रांसप्लांट करवाने से पहले बजट का भी ध्यान रखें. दरअसल, हेयर ट्रांसप्लांट करवाना बहुत महंगा होता है, इसीलिए पहले पूरा बजट पूछ लें और फिर जो पैकेज या प्रोसीजर आपको पसंद आये उसका चुनाव करे तभी इस और अगला कदम उठाएं.

तकनीकों की जानकारी:

हेयर ट्रांसप्लांट से पहले आपको प्रोसेजर्स के बारें में भी जानकारी होनी चाहिए कि आपके लिए किस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा हैं.

हालांकि हेयर ट्रांसप्लांट के लिए नई तकनीकों में फलिक्यूलर यूनिट हेयर ट्रांसप्लांट (एफयूएचटी) और फलिक्यूलर यूनिट सेपरेशन एक्स्ट्रेक्शन (एफयूएसई) का अधिक इस्तेमाल किया जाता हैं क्योंकि इनसे सीरियस से सीरियस स्थिति को आसानी से संभाला जा सकता है.

क्या करें क्या ना करें:

सर्जरी से पहले आपको अपने बालों को सुबह-शाम दो बार अच्छी तरह से धोना होगा लेकिन ध्‍यान रहें की सर्जरी से पहले आप हेयर स्‍पा की प्रक्रिया को ना अपनाएं और ना कोई इस तरह की हेयर सर्विस लें.

आपको ढीले-ढाले कपड़े पहनने चाहिए ताकि सर्जरी के दौरान कोई समस्या ना आएं जबकि आप सर्जरी के बाद अपने सिर को खुला छोड़ सकते हैं.

आपको अपने आने-जाने के लिए अच्छी सर्विस करनी चाहिए ताकि हेयर ट्रांसप्लांटेशन के आप क्लीनिक से अपने घर आराम से जा सकें और कम्फर्टेबली जा सके.

अगर आप डायबिटिक हैं तो आपको सर्जरी के दिन अपने डॉक्टर से कंसल्च करना चाहिए कि आपको इंसुलिन और डायबिटीज की टेबलेट्स कैसे लेनी चाहिए इसके लिए आपको डॉक्टर से पहले कंसल्ट करना ज़रूरी है.

हेयर ट्रांसप्लांट से पहले आपको एक सप्ताह तक एस्पीरिन या किसी तरह की एंटीबायोटिक और हार्ड दवाईयां नहीं लेनी चाहिए लेकिन किसी गंभीर बीमारी का इलाज चल रहा है तो इस बारे में डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करना चाहिए.

सर्जरी से एक सप्ताह पहले तक एल्कोहल, धूम्रपान और विटामिन ए, बी इत्यादि सप्लीमेंट्स भी नहीं लेने चाहिए क्यकि इससे आपको प्रोब्लेम्स हो सकती हैं.

सर्जरी से कुछ समय पहले बालों को कलर नहीं करवाना चाहिए और ना ही बालों को कटवाना चाहिए. ताकि बाल आपके क्वांटिटी में मिल सके, आवश्यकता अनुसार.

PRP Therapy in Delhi, Hair weaving in Delhi और इसी तरह के अन्य इफेक्टिव और परमानेंट ट्रीटमेंट द्वारा आपको गंजेपन से हमेशा के लिए निजात दिला सकते है और इससे आपके बाल बिलकुल नेचुरल लुक देंगे हमे सम्पर्क करने के लिए इस नंबर पर कॉल करे 097111 50928 और हमारी सुविधाओं के लाभ उठाये.

Web-title: Hair transplant procedures, types and full information

Keywords: Hair transplant in Delhi, Hair weaving treatment, PRP Therapy, Hair transplant procedures, Hair transplant tips

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here