Loading...
Loading...
X
    Categories: Health

टूथपीक का इस तरह से इस्तेमाल कर सकता हैं आपके दांतों को खराब

लगभग सभी लोग टूथपीक का इस्तेमाल करते हैं और ज्यादातर तो हर खाने के बाद इससे साफ़ करते हैं, इसका प्रयोग खाना खाने के बाद जो खाना हमारे दांतों में फस जाता हैं या रह जाता हैं उसे निकालने के लिए किया जाता हैं, कभी-कभी इसका इस्तेमाल करना सही होता हैं लेकिन अगर आप इसके ज़रूरत से ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको सावधान होने की ज़रूरत हैं.

टूथपीक या तो लकड़ी का बना हुआ होता हैं या फिर यह प्लास्टिक का बना हुआ होता हैं कई दफा ऐसा होता हैं की लोग साफ़ करने के लिए उठाते हैं और फिर घंटो तक इसे मुह में लिए बैठे रहते हैं और चबाते रहते हैं, फिर यही चीज़ उनकी आदत में शुमार हो जाती हैं, जो उनके दांतों को नुक्सान पहुचाती हैं.

कुछ लोग बहुत ताकत से इसका अपने दांतों पर इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसको इस तरह से इस्तेमाल करना बहुत गलत हैं और यह आपके दांतों को बहुत ज्यादा नुक्सान पहुचा सकता हैं.

आज इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे के कैसे टूथपीक इस्तेमाल करने आपके दांतों को और मसूडो को पहुच सकता हैं नुक्सान, आई जानते हैं.

टूथपीक इस्तेमाल करने के दुष्प्रभाव;
रगड़:

जब आप बार बार अपने दाँतों और मसूड़ों से खाना साफ़ करते हैं, तो इसकी रगड़ से मसूड़ों से खून आने लगता है और आपको बहुत ज्यादा दर्द महसूस होता हैं अगर यह लंबे समय तक किया जाए तो इससे दाँतों को नुक्सान पहुँच सकता हैआ रु आपको दांतों सम्बन्धी बिमारी ह सकती हैं जिससे आपको आगे चल कर परेशानी हो सकती है.

मसूड़ों की बीमारी:

कभी कभी टूथपिक का इस्तेमाल करने से कोई परेशानी नहीं होती है, लेकिन अगर यह रोज़ किया जाए तो इससे दाँतों को ही नहीं मसूड़ों को भी नुक्सान पहुचता है अगर आपके मसूडो में पहले से ही कोई दिक्कत हैं तो आप इसका प्रयोग ना करे और अगर इसका सही समय पर इलाज नहीं किया तो मसूड़ों की बीमारी भी हो सकती है

दाँतों के बीच में जगह होना:

अगर टूथपिक का इस्तेमाल एक ही जगह बार बार किया जाए तो इससे दाँतों के बीच में खली जगह बनने लगती है जो देखने में बहुत ही ज्यादा बुरी लगती हैं जिससे उस खाली जगह में ज्यादा खाना फसने लगता है और जिससे दाँतों में कैविटी होने लगती है और दांतों के बीच की जगह बढ़ते- बढ़ते और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं. जिसके लियी बाद में आपको इसको भरवाने की भी ज़रूरत होने लगती हैं.

Related Post
इनैमल होता हैं खराब:

अगर आप टूथपीक इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते हैं तो इससे आपके दांतों का इनैमल को खतरा बना रहता हैं कई बार टूथपिक को इस्तेमाल करते वक़्त हम उसे चबाने लगते हैं, जो लकड़ी या प्लास्टिक की बनी होती है.  इससे दांतों के इनैमल को नुक्सान पहुचता है.

दांतों की जड़ों को नुक्सान होता हैं:

मसूडो तक इसका पहुँचना  वो भी लगातार इसके इस्तेमाल से मसूड़े अपने जगह से खुलने लगते हैं जिससे दांतों की जड़ें खुल जाती हैं. इससे दांतों की जड़ों को नुक्सान पहुँचता है और कई बार इसमे दर्द भी होता है जो कभी-कभी असहाय हो जाता हैं.

वेनीर को ख़त्म कर देता है:

अगर हम टूथपिक का रोज़ इस्तेमाल करते हैं तो वेनीर यानी चमक, जो दाँतों को कैविटी से बचाने के लिए इस्तेमाल की गयी होती हैं यह उसे ख़त्म कर देता है.

बैड ब्रीद:

टूथपिक का इस्तेमाल हम दांतों के बीच में फसी गन्दगी को साफ़ करने के लिए करते हैं. लेकिन अगर यह खाना ज्यादा देर के लिए दाँतों के बीच में रह जाए और इसे टूथपिक से साफ़ किया जाए तो इससे मुँह से बदबू आने लगती है और इस बदबू के कारण लोग आपजे पास बैठना तक पसंद नहीं करते हैं फिर आपको इसके लिए डॉक्टर्स के चक्कर लगाने पड़ते हैं.

If using toothpick is yours habit so you should know that what is the right way to use it and hazard of using toothpick causes teeth and gum problems.

web-title: hazard of using toothpick causes teeth problems

keywords: toothpick, hazards, disadvantages, tips, diseases

Related Post
Leave a Comment
Loading...