कैम्फोर ऑइल को आम तौर पर कपूर के तेल के नाम से जाना जाता है इसके बहुत सरे स्वस्थ्य से सम्बंधित और त्वचा से सम्बंधित फायदे होते हैं यह त्वचा के लिए बहुत उपयोगी है. इसके साथ ही यह कई बीमारियों में भी काम आता हैं यहा आज हम आपको बतायेंगे के यह हमारी सेहत के लिए किस प्रकार से फायदेमंद हैं.
कैम्फोर ऑइल त्वचा के लिए बहुत लाभदायक है तथा इसका उपयोग लगभग 50 वर्षों से किया जा रहा है इसका अधिकाँश इस्तेमाल सौंदर्य उत्पादों में पाया जाता है क्योंकि इसमें त्वचा की रक्षा करने के गुण होते हैं.
कपूर ना केवल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है बल्कि यह त्वचा और बालों के लिए भी फायदेमंद है. त्वचा की अधिकाँश समस्याओं जैसे मुंहासे, दाग धब्बे या डार्क सर्कल्स आदि के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है. नियमित तौर पर कपूर के तेल का उपयोग करने से आपको चमकती हुई और दाग धब्बे रहित त्वचा मिलती है अगर आप इसी प्रकार की किसी त्वचा सम्बन्धी समस्या से पीड़ित हैं तो आप कपूर का इस्तेमाल बेझिझक कर सकते हैं.
यहा एक डीआईवाय कैम्फोर ऑइल मास्क के बारे में बताया गया है जो मुंहासों के उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और इसलिए ये मुंहासों वाली त्वचा के लिए उपयोगी है. आइये इसे बनाने की विधि के बारे में जानें और इस मास्क में उपयोग में लाए जाने वाले विभिन्न पदार्थों से होने वाले फायदों को जानें.
आवश्यक सामग्री:
इस नुस्खे के लिए आपको इन सामग्री की ज़रूरत पड़ेगी.
तीन चम्मच बेसन मतलब चने का आटा
दो चम्मच ग्लिसरीन
दो चम्मच कैम्फोर ऑइल
तीन चम्मच गुलाब जल
विधि:
सबसे पहले एक कटोरे में तीन चम्मच बेसन लें.
अब इसमें दो चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा शुष्क हैं तो थोडा ज्यादा ग्लिसरीन का इस्तेमाल करे.
फिर इस पेस्ट में दो चम्मच कपूर का तेल डाले.
इसमें तीन चम्मच गुलाब जल के मिलाये.
इसके बाद सभी पदार्थों को अच्छी तरह मिलाएं ताकि कोई गाँठ ना रह जाए.
इस मिश्रण से चेहरे की मालिश करें और इसे सूखने दें
फिर 15 मिनिट बाद चेहरे को ठन्डे पानी से धो लें
मुहांसों से मुक्ति पाने के लिए इस उपचार का उपयोग करें, इसके इस्तेमाल से आपको कुछ ही दिनों में फायदे हो जाएगा.
दस्त:
दस्त की समस्या बहुत बुरी होती हैं इसके कारण व्यक्ति का दिमाग और शरीर दोनों थक जाते हैं यह समस्या कभी भी किसी को भी हो जाती हैं ऐसे वक्त में अगर आपको फायदा नाह हो रहा हैं तो इस समस्या से तुरंत छुटकारा पाने के लिए आप कपूर, अजवायन और पुदीने को पाने में डाल दें और उसे धुप में रख दें. बीच बीच में आप इससे हिलाते रहें ताकि ये अच्छी तरह घुल जाएँ. अब आप घोल की कुछ बूंदों को पानी में डालकर चीनी मिलाएं और इसका सेवन करें. आपको जल्द ही दस्त में आराम मिलेगा.
पेट दर्द :
पेट दर्द या गैस के उत्पन्न हो जाने पर आप उसमे भी कपूर का इस्तेमाल कर सकते हो. इसके लिए आप कपूर में थोडा सा अजवायन और पुदीना मिलाएं. इस मिश्रण को आप एक शरबत में डालें और अच्छी तरह से मिलाएं. फिर आप इसका सेवन करे और चंद मिनटों में ही आपको पेट दर्द में राहत मिल जाती है.
घाव :
खेलते कूदते वक़्त शरीर पर घाव लगना या थोडा बहुत हाथ जल जाना बहुत ही सामान्य बात होती है. इसके लिए हम अकसर किसी एंटीबायोटिक क्रीम या दवाई का इस्तेमाल करते है किन्तु इसकी जगह आप कपूर का इस्तेमाल करें तो आपको और भी अधिक शीघ्र आराम मिलेगा. इससे आपको ठंडा तो महसूस होता हैं ही साथ ही घाव भी भर जाता हैं.
इसके अलावा आप अगर जले हैं तो आप कपूर को इस्तेमाल करने के लिए आप कपूर को थोड़ी देर के लिए पानी में डालें रखें, उसके बाद आप इसे उस स्थान पर लगायें जहाँ आपको घाव या जला है. इस तरह ना सिर्फ आपको आराम मिलता है बल्कि घाव तक नही रहता.
बालों की देखभाल:
सुंदर वा चमकदार बाल हर किसी का खवाब होता हैं कपूर का तेल ना सिर्फ त्वचा की रक्षा करता है बल्कि इसे बालों के लिए भी बहुत लाभकारी माना जाता है. अगर किसी के बाल झड़ रहे हैं तो तो उसे कपूर के तेल को किसी अन्य सुगन्धित तेल के साथ मिलाकर बालों में लगाना चाहियें. इस तरह ये बालों की जड़ों को मजबूत करता है और बाल झड़ने की समस्या को दूर करता है. किन्तु ध्यान रखें कि आप एक घंटे बाद बालों को जरुर धो दें.
camphor oil is so beneficial for our health its not only good for our skin but also fr our health too use these remedies to solve these health issues
web-title: health benefits of camphor oil
keywords: camphor oil, health benefits, home, remedies
Leave a Comment