health benefits of raw mango

गर्मियां यानि आम का मौसम आम सभी खाना पसंद करते हैं आम का नाम सुनते ही सबके मुंह में पानी आने लगता है. गर्मी की तपती धूप में आम एकमात्र ऐसा फल है जिसके सेवन से मन तो अच्छा होता ही है साथ ही लू लगने जैसी बीमारियों से भी बचे रहते हैं इसके गुणों आर टेस्ट के कारण ही इसे फलो के राजा के नाम से जाना जाता है पके हुए आम के फायदे तो आपको पता होंगे लेकिन आज हम आपको कच्चे आम के फायदे बताने जा रहें हैं.

कच्चे आम में विटामिन सी की मात्रा इतनी रहती है जितनी की 35 सेब, 18 केले, नौ नींबू और तीन संतरे में पायी जाती है. आम में इतने पोषक तत्व पाए जाते हैं जिनसे कई सारी बीमारियां ठीक हो सकती हैं. कच्चे आम को नमक के साथ खाने से पानी की कमी नहीं होती है, साथ ही यह उच्च तापमान से भी बचाता है और हमे लो नहीं लग पाती है.

कच्चे आम को कच्चा ही खाये क्योंकि इसे पकाने से विटामिन सी जैसे कई पोषक तत्व खत्म हो जाते हैं इसीलिए आज हम आपको बताएंगे आम खाने के ऐसे नायाब फायदे जिसके बाद आपका मन इसे चखने को जरूर ललचाएगा

वजन कम करे:

आमों में उच्च मात्रा में फाइबर पाया जाता है और फाइबर वज़न को तेज़ी से घटाता है जो हमारे शरीर से अतिरिक्त वसा को दूर करता है. साथ ही इसमें चीनी की मात्रा कम पायी जाती है जिससे वजन नहीं बढ़ता है.

एसिडिटी को दूर करें:

Advertisement
Loading...

हमारे अनियमित भोजन की आदतों के कारण पेट में अक्सर एसिडिटी की शिकायत हो जाती है आज के दौर में एसीडिटी एक आम समस्या बन गई है जिसे देखो वो इस समस्या से पीड़ित है लेकिन इस समस्या का समाधान है कच्चा आम है इससे एसिडिटी को आसानी से दूर किया जा सकता है

लीवर के लिए फायदेमंद:

कच्चे आम से लीवर की समस्या में सुधार किया जा सकता है. यह लीवर को ठीक करने का एक प्राकृतिक उपाय है दरअसल लीवर में पित्त और एसिड बढ़ने से कई सारी समस्याएं शुरू हो जाती है. आपको बता दें कि कच्चा आम आंतों में होने वाले संक्रमण को भी दूर करता है और आपको स्वस्थ्य रखता हैं.

hazard of using toothpick causes teeth problems

दांतो का स्वस्थ बनाता है:

कच्चा आम ना सिर्फ मसूड़ों की समस्या में कारगार उपाय है. बल्कि यह आपके लिए यह दांतो की सफाई का भी एक सरल तरीका साबित होता है. कच्चे आम से दांत लंबे समय तक मजबूत रहते है और  साथ ही इससे सांसों की र्दुगंध की समस्या भी नहीं होती है.

प्रतिरक्षा प्रणाली:

कच्चा आम शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. साथ ही हमे रोग से लड़ने की क्षमता भी प्रदान करता है जिससे हम रोगों से बचे रहते हैं.

रक्त विकार को दूर करता है:

कच्चे आम में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जिससे रक्त विकार को ठीक किया जा सकता है और कच्चे आम में विटामिन सी होने की वजह से रक्त वाहिनी लचीली होती हैं और नयी रक्त कोशिकाओं का उत्पादन भी होता है.

लू से बचाता है:

तेज गर्मी के कारण लू लग जाती है. कच्चा आम लू लगने की समस्या से भी निजात दिलाता है. साथ ही गर्मियों में जब त्वचा में लाल रंग के दाने होने लगते है तो कच्चा आम त्वचा की सभी समस्याओं से शरीर को दूर रखता है और शरीर को शीतलता प्रदान करने में सहायक साबित होता है.

जठरांत्र संबंधी:

यह ऐसे विकारों को कम करता है कच्चे आम में पेक्टि पाया जाता है जो जठरांत्र संबंधी विकारों दूर करता है. साथ ही यह दस्त, बवासीर, अपच और कब्ज के लिए भी लाभदायक है.

here we are talking about the health benefits of raw mango it will provide you these health benefits and make you healthy

web-title: health benefits of raw mango

keywords: health, benefits, raw, mango, disese

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here