hibiscus for baldness treatment

आजकल बालो का झाड़ना आम हो गे जिसे देखो वो गंजेपन का शिकार हो रहा हैं इसकी मुख्य वजह है हमारे आस पास का वातावरण, प्रदूषण, गलत खानपान और अनियमित जीवन शैली जो हमारे बालो का दुश्मन बनता जा रहा है. हम हज़ारो रुपया की दवा कर लेते हैं लेकिन फिर भी कोई फायदा नहीं होता हैं लेकिन यहा हम आपको बतायेंगे की किस प्रकार आप गंजेपन से लड़ सकते है और अपने बालो का ख्याल रख सकते हैं.

बालों की मरम्मत या उनकी देखभाल की कोशिशों में गुड़हल का प्रयोग बहुत फायदेमंद माना गया है गुड़हल के फूल तथा पत्तियों में कई प्रकार के पोषक तत्व पाये जाते हैं जो खास तौर पर बालों के लिए विशेष रूप से गुणकारी होते हैं,  गुड़हल के फूल से बना हेयर मास्क बालों के लिए बहुत प्रभावकारी होता है और बाल झड़ने और समय से पहले सफ़ेद होने जैसी समस्याओं को दूर करता है इसके उपयोग से आपका गंजापन दूर किया जा सकता है.

गुड़हल के फूलों के प्रयोग से बनाया हुआ हेयर मास्क ऑइली तथा ड्राय दोनों तरह के बालों के लिए फायदेमंद है.  गुड़हल में मौजूद कैल्शियम, राइबोफ्लेविन, फास्फोरस और विटामिन सी बालों की अच्छी सेहत के लिए उत्तरदायी होते हैं जो बालो को झड़ने से भी बचाते है.

बालो के लिए इस प्रकार से इस्तेमाल करे गुड़हल के फूलो का 
गुड़हल के पाउडर का हेयर पैक:

गुड़हल का पाउडर चाय या पानी के साथ भी प्रयोग में लाया जा सकता है इसके लिए आपको इसे पर्याप्त मात्रा में लेकर अपने साफ़ और गीले बालों में लगाएऔर कुछ मिनट के लिए इसे ऐसे ही बालों पर लगा रहने दें.

इसके बाद बालों पर दही, नारियल का दूध और नारियल का तेल मिक्स कर एक मिश्रण तैयार करें और इसे बालों पर लगा लें. आधे घंटे तक इसे लगाकर रखने के बाद पानी से धोकर साफ कर लें. इससे आपके बाल मज़बूत बनेंगे इसे आप महीने में एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं.

बालों की मजबूती के लिए गुड़हल का पैक:

गुड़हल के प्रयोग से बनाया गया हेयर पैक बालों को मजबूती प्रदान करने के काम आता है अगर आपके बाल कमज़ोर है तो आपको तीन चम्मच दही और तीन चम्मच शहद लेकर इसे नारियल का दूध और 6 चम्मच एलोवेरा मिलाएँ फिर इस मिश्रण में लगभग 3 से 4 चम्मच गुड़हल की पंखुड़ियों का पाउडर मिलाएँ.

Advertisement
Loading...

इस बात का ध्यान रखे की यह हेयर मास्क इतना गाढ़ा होना चाहिए की बालों पर अच्छी तरह लगाया जा सके.

इसे लगाकर शावर मास्क पहन लें और आधे घंटे के लिए बालों पर इसे लगा रहने दें अब इसे धोने के लिए हल्के गुनगुने पानी का प्रयोग करें.

इसे हफ्ते में 3 बार लगाने पर बाल मुलायम और ग्लॉसी हो जाते हैं और उनमें नई चमक दिखाई देती है और आपे बालो को मजबूती भी मिलती हैं.

एंटीडैंड्रफ हेयर पैक:

मेथी के दानों को रात भर के लिए भिगो के रख दें आप यह जानते होंगे की मेथी के दाने गंजेपन हो दूर करने में बेहतरी साबित होते हैं. मेथी को भिगोने के लिए पानी की जगह बटर मिल्क या मट्ठे का इस्तेमाल करें.

इसकी जगह आप खट्टा दही भी इस्तेमाल कर सकते हैं. मट्ठे के साथ गुड़हल का पाउडर मिलाएँ और डैंड्रफ हटाने के लिए नियमित रूप से रोजाना इस पैक का इस्तेमाल करें इससे आपके बालो की डैंड्रफ खत्म हो जाती हैं.

बालों को गिरने से बचाए :

अगर आपके बाल लगातार झड रहे हैं और आप इससे परेशान हो गए हैं तो एक कटोरी में लाल जसवंत या गुड़हल का पाउडर लें फिर इसमें 3 चम्मच दही और रोजमेरी एसेंशियल ऑइल कोप मिलाएँ तथा मिक्स कर लें. आप देखेंगे की इस पेस्ट का कलर बदलकर पिंक हो गया है जिसका मतलब है की यह पैक लगाने के लिए तैयार है यह बालों को जड़ों से मजबूत बनाकर बाल झड़ने से रोकता है और आपके बाल घने बनते हैं.

बाल उगाने का प्रकृतिक उपाय:

गुड़हल के फूल की पंखुड़ियों से गुड़हल का पाउडर बनाया जाता है इसके अलावा  कुछ पैक में गुड़हल के फूल और पत्तियों को समान मात्रा में मिलाकर भी गुड़हल का पाउडर बनाया जाता है।.

बालो को नए सिरे से उगाने के लिए आप गुड़हल के पाउडर को ऑलिव ऑइल और पानी में मिलाकर पेस्ट की तरह बना लें और इसे बालों की जड़ों में मसाज करे इसे कम से कम 15 मिनट तक बालों की जड़ों में लगा रहने दें और उसके बाद बालों को धोकर साफ कर लें, इससे आपके टूटे हुए बाल फिर से ग्रोथ करेंगे और आपको फिर से नए बाल मिलेंगे.

बालों को धोने के बाद:

आप इसका इस्तेमाल बालो के धोने के बाद भी कर सकते हैं इसके लिए आपको 2 से 4 कप पानी में 2- 3 चम्मच गुड़हल का पाउडर मिलाएँ और इसे 20 मिनट तक भिगो के रख दें, इसके बाद इस मिश्रण को छानकर अलग करें. अब इसका प्रयोग बालों को धोने के लिए तथा धोने के बाद बालों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए किया जा सकता है. बालों को धोने के बाद आप इस हर्बल टी का प्रयोग बालों पर कर सकते हैं ऐसा करने से बालों में नई चमक आती है और बाल सेहतमंद होते हैं.

बालों का झड़ना रोकने:

गंजेपन को दूर लारने के लिए सबसे पहले आपजो बालो को झड़ने से रोकना होगा इसमें 4 चम्मच गुड़हल का पाउडर लें और उसमें हीना पाउडर मिलकर अच्छे से पेस्ट बना लें. अगर यह पेस्ट अधिक गाढ़ा हो जाये तो इसमें पानी डालकर इसे पतला किया जा सकता है अ  इस पेस्ट को गीले बालों पर लगाकर बालों को झड़ने से रोका जा सकता है

if you are dealing with the problem of baldness then here is the best solution for this use  hibiscus to make your hair black and thick.

web-title: hibiscus for baldness treatment

keywords: hibiscus, hair, baldness, home remedies

 

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here