Loading...
Loading...
X
    Categories: Health

बालतोड़ का दर्द मिटायेंगे के यह नुस्खे

बालतोड़ अगर आपको किसी भी सरीर के हिस्से में हो जाता हैं तो यह आपके लिए काफी तकलीफदेह हो जाता हैं इसे ठीक करने के लिए यहा हम आपको कुछ नुस्खे बतायेंगे जिनकी मदद से यह परेशानी बहुत जल्द ठीक हो जायेगी.

जब शरीर के किसी भी हिस्‍से का एक भी बाल जड़ से टूट जाता है तो वहां घाव के साथ फोड़ा बन जाता है और फिर इसमें पस बन जाती है. जिसे बालतोड़ के नाम से जाना जाता है और यह बहुत ज्यादा तकलीफदेह भी होता हैं.

हालांकि बालतोड़ होना एक समान्य बात है, लेकिन इसमें असहनीय दर्द होता है और शरीर में बेचैनी बनी रहती है जिसके कारण काम करने में बहुत ज्यादा परेशानी होती हैं.

दर्द इतना होता है कि कपड़ा लगने से भी पीडि़त इंसान चिल्‍ला उठता है लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं क्‍योंकि आयुर्वेदिक उपायों के जरिए बालतोड़ के दर्द से निजात पाई जा सकती है बालतोड़ को ठीक करने के आसान उपायों के बारे में आपको बता रहे है जिनसे आपकी यह समस्या दूर हो जायेगी.

हल्दी:

आयुर्वेदिक डॉक्‍टर काकहना है कि बालतोड़ होने पर हल्‍दी पाउडर का लेप बनाकर लगाने से बालतोड़ से जल्‍दी छुटकारा मिलता है क्योकि इसमें दर्द को खेचने के गुण पाए जाते हैं, हल्‍दी में मौजूद एंटी-इफ्लेमेटरी और नैचुरल ब्‍लड प्‍यूरीफायर गुण बालतोड़ के कारण होने वाली सूजन और दर्द को दूर करता है.

मेहँदी:

जिन लोगों को बालतोड़ वाले हिस्‍से में बहुत ज्‍यादा जलन होती है, उनके लिए मेहंदी बहुत ही उपयोगी उपाय हो सकता है मेहंदी में मौजूद ठंडक गुण जलन को शांत करने में मदद करते हैं जी हां पिसी हुई मेंहदी भिगोकर उसे बालतोड़ के स्थान पर गाढ़ा-गाढ़ा लेप सुबह और रात को लगाने से जलन के साथ-साथ बालतोड़ भी जल्‍दी ही ठीक हो जाता है.

Related Post

नीम

नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण के साथ एंटीमाइक्रोबियल गुण होता है. यह बालतोड़ को आपकी त्वचा से पूरी तरह और बिना किसी दुष्प्रभाव के हटा देता है इसके लिए मुट्ठी भर नीम की पत्ती को लेकर उसको पीसकर लेप बना लें, इसे त्‍वचा के प्रभावित हिस्‍से पर लगा लें इससे बहुत जल्दी ही आपकी यह समस्या वा दर्द सही हो जाएगा.

प्‍याज

प्‍याज में एंटीसेप्टिक गुण होते है, जिसके कारण यह बालतोड़ के उपचार में काम आता है प्याज का एक स्लाइस  घाव पर रखें और उसपर कपड़ा बांध लें. एक या दो घंटे के बाद इस कपड़े को हटा लें प्याज से बालतोड़ बहुत जल्दी ठीक हो जाएगा.

दही और जीरा पाउडर

दही और जीरे या काली मिर्च के पाउडर के इस्‍तेमाल से भी बालतोड़ को दूर किया जा सकता है. बस आपको जीरे को बारीक पीसकर उसे दही में मिलाकर पेस्‍ट बनाकर बालतोड़ पर लगाना है. इससे बालतोड़ की समस्‍या से जल्‍दी छुटकारा मिलता है. इन आयुर्वेदिक उपायों के जरिए आप बालतोड़ के दर्द से निजात पा सकते हो.

Here we are talking about the home remedies for hair breakage on body, this is so painful by these remedies you can get rid of it

web-title: home remedies for hair breakage on body

keywords: home, remedies, hair, breakage, body, boils

Related Post
Leave a Comment
Loading...