home remedies for stomach kidae4

अक्सर हमे ज़रूरत से ज्यादा भूख लगने लगती हैं और पेट में दर्द बना रहत हैं जिसके कारण हमारा जीना मुहाल हो जाता हैं, हो सकता हैं इसका अकारण पेट में कीड़े हो पेट में कीड़े होना कोई मामूली समस्या नहीं है इसके लिए आपको सावधान होने की ज़रूरत हैं, अक्सर यह बिमारी आपको बचपन में हो जाती होगी लेकिन यह बिमारी कभी-कभी बड़ो को और बडेपन में भी हो जाती है जिसके कारण आपको परेशानी का सामना करना पड़ता हैं.  ये बीमारी कई कारणों से हो सकती हैं.

पेट में कीड़े पड़ने के कारण:

संक्रमित भोजन

पेय पदार्थों के सेवन.

घरों के आसपास गंदगी

कच्चा भोजन

दूषित खाना.

Advertisement
Loading...

कई बच्चों को स्कूल में पेंसिल, रबड़ और चॉक खाने की आदत होती है। ऐसा करना भी पेट में कीड़े होने का एक बहुत बड़ा कारण है

आदि का लम्बे समय तक सेवन करने से पेट में कीड़े होने के चांस ज्यादा रहतेे हैं जिसके कारण पेट में कीड़े हो ही जाते हैं.

पेट में कीड़े होने से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर काफी प्रभाव पड़ता है जिसके कारण बच्चो का विकास सही से नहीं हो पाता हैं. आमतौर पर पेट के कीड़ों के लक्षण हर किसी को एक से नहीं होते हैं.

कब बढ़ जाती हैं परेशानी:

ये लक्षण कीड़ों के प्रकार व उनकी संख्या पर भी निर्भर करते हैं.  मुसीबत तब बढ़ती है जब पेट में मौजूद कीड़े अपने अंडे देते हैं और इन अंडों में से भी कीड़े निकलने शुरू हो जाते हैं जिसके कारण बह्च्को के पते में और ज्यादा कीड़े हो जाते हैं और उनकी तकलीफ बढ़ जाती हैं.

पेट में कीड़े पड़ने के लक्षण:

अगर आप इस बात का पता नहीं लगा पा रहे हैं कि आपके या आपके बच्चे के पेट में कीड़े हैं या नहीं तो आज हम आपको कुछ खास लक्षण बता रहे हैं, इन्हें पढ़कर आप अंदाजा लगा सकते हैं की आपके पेट में कीड़े हैं या नहीं.

पेट में दर्द होना या दर्द बने रहना.

जरूरत से ज्यादा भूख लगना.

अचानक से वज़न का कम होना.

कमजोरी आना.

पेट में सूजन आजाना.

पैरों में दर्द बने रहना .

नींद में दांतों का आपस में पीसना.

होठ सफेद होना.

सिर दर्द  रहना.

शरीर का रंग काला होना.

चेहरे पर सफेद चकते पड़ना.

इन लक्षणों में से अगर तीन लक्षण भी आपको अपने आसपास महसूस हो रहे हैं तो आज हम इनके लिए जो उपचार बता रहे हैं उसे आप जल्दी लेना शुरू कर दें इस उपचार   से आपकी समस्या हल जल्दी हल हो जाएगी.

कीड़ो का खात्मा करने के लिए इलाज:
पेड़ के कीड़ों का खात्मा करने के लिए वैसे तो बाजार में कई तरह की दवा और चूर्ण मिलते हैं लेकिन ऐसा  कई बार उनसे फायदा होता भी है और नहीं भी होता है.
कई बार ऐसा भी होता है कि बच्चे दवा खाने से साफ मना कर देते हैं ज्सिके अकारण उनकी परेशानी और बढ़ जाती हैं.
पेड़ में कीड़े होने की सबसे अच्छी दवा घरेलू चटनी है:
इसे बनाने के लिए आपको
पुदीना.
कुछ काली मिर्च
बनाने की विधि:
अगर आप सिर्फ 1 व्यक्ति के लिए ये चटनी बना रहे हैं तो आपको कुछ पुदीने के पत्तों में एक से डेढ़ चम्मच नींबू और 4 से 5 काली मिर्च डालकर बारीक मिश्रण बनाना है.
आप चाहे तो ये चटनी मिक्सी में भी बना सकते हैं. अब आप इसमें बच्चे के टेस्ट के अनुसार हल्का नमक या चीनी डाल सकते हैं.
लगभग 5-6 दिन तक रोज सुबह-शाम एक एक चम्मच,  ये चटनी खाने से पेट के कीड़ों ​का खात्मा होता है जिससे आपको अपनी इस समस्या से निजात मिल जायेगी.
here we are discussing the remedy of stomach kidae, if you and your children are treating with this disease so go for this easy and effective remedy
web-title: home remedies for stomach kidae

keywords: kidae, stomach, home, remedies
Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here