अक्सर हमे ज़रूरत से ज्यादा भूख लगने लगती हैं और पेट में दर्द बना रहत हैं जिसके कारण हमारा जीना मुहाल हो जाता हैं, हो सकता हैं इसका अकारण पेट में कीड़े हो पेट में कीड़े होना कोई मामूली समस्या नहीं है इसके लिए आपको सावधान होने की ज़रूरत हैं, अक्सर यह बिमारी आपको बचपन में हो जाती होगी लेकिन यह बिमारी कभी-कभी बड़ो को और बडेपन में भी हो जाती है जिसके कारण आपको परेशानी का सामना करना पड़ता हैं. ये बीमारी कई कारणों से हो सकती हैं.
पेट में कीड़े पड़ने के कारण:
संक्रमित भोजन
पेय पदार्थों के सेवन.
घरों के आसपास गंदगी
कच्चा भोजन
दूषित खाना.
कई बच्चों को स्कूल में पेंसिल, रबड़ और चॉक खाने की आदत होती है। ऐसा करना भी पेट में कीड़े होने का एक बहुत बड़ा कारण है
आदि का लम्बे समय तक सेवन करने से पेट में कीड़े होने के चांस ज्यादा रहतेे हैं जिसके कारण पेट में कीड़े हो ही जाते हैं.
पेट में कीड़े होने से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर काफी प्रभाव पड़ता है जिसके कारण बच्चो का विकास सही से नहीं हो पाता हैं. आमतौर पर पेट के कीड़ों के लक्षण हर किसी को एक से नहीं होते हैं.
कब बढ़ जाती हैं परेशानी:
ये लक्षण कीड़ों के प्रकार व उनकी संख्या पर भी निर्भर करते हैं. मुसीबत तब बढ़ती है जब पेट में मौजूद कीड़े अपने अंडे देते हैं और इन अंडों में से भी कीड़े निकलने शुरू हो जाते हैं जिसके कारण बह्च्को के पते में और ज्यादा कीड़े हो जाते हैं और उनकी तकलीफ बढ़ जाती हैं.
पेट में कीड़े पड़ने के लक्षण:
अगर आप इस बात का पता नहीं लगा पा रहे हैं कि आपके या आपके बच्चे के पेट में कीड़े हैं या नहीं तो आज हम आपको कुछ खास लक्षण बता रहे हैं, इन्हें पढ़कर आप अंदाजा लगा सकते हैं की आपके पेट में कीड़े हैं या नहीं.
पेट में दर्द होना या दर्द बने रहना.
जरूरत से ज्यादा भूख लगना.
अचानक से वज़न का कम होना.
कमजोरी आना.
पेट में सूजन आजाना.
पैरों में दर्द बने रहना .
नींद में दांतों का आपस में पीसना.
होठ सफेद होना.
सिर दर्द रहना.
शरीर का रंग काला होना.
चेहरे पर सफेद चकते पड़ना.
इन लक्षणों में से अगर तीन लक्षण भी आपको अपने आसपास महसूस हो रहे हैं तो आज हम इनके लिए जो उपचार बता रहे हैं उसे आप जल्दी लेना शुरू कर दें इस उपचार से आपकी समस्या हल जल्दी हल हो जाएगी.
Leave a Comment