mid age woman having stomach pain at home

पेट दर्द में दर्द छाती और पेल्विक रीजन के बीच उठता हैं, जिसके कारण पेट में मरोड़ होना या हल्का दर्द उठता हैं, पेट में किसी भी प्रकार की तकलीफ होने को पेट में दर्द होना कहते हैं यह कई कारणों से होता हैं, इसका कारण गैस, कब्ज़, वायरल या बैक्टीरियल इंफेक्शन जो पेट और आंतों को प्रभावित करते हैं, के कारण भी पेट में दर्द हो सकता है. आईये जानते हैं पेट कौन सी हैं वो वजह जो बनती हैं पेट दर्द का कारण.

पेट में दर्द होने के कारण:

इलाज डॉट कॉम के एक्सपर्ट्स के अनुसार पेट में दर्द के यह कारण हो सकते हैं , जिन्हें जानने की आपको आवश्यकता हैं.

मरोड़ वाला दर्द आपके में पेट उठ रहा हैं तो आपको गैस या कब्ज़ की शिकायत हो सकती हैं अगर महिलाओ में ऐसा अकोई दर्द उठ रहा हैं तो हो सकता हैं की यह दर्द मासिक चक्र के कारण हो रहा हो, यह दर्द आता- जाता रहता है यानि की लगातार नहीं होता और बिना इलाज के भी ठीक हो जाता है.

2669452-main_image

अगर आपके पेट में एक ही जगह पर दर्द उठ रहा हैं तो हो सकता हैं आपको अल्सर जैसे कोई समस्या हो सकती हैं या फिर किसी गंभीर बिमारी के कारण भी हो सकता हैं. लिवर से सम्बंधित समस्या भी हो सकती हैं.

अगर आपको पेट दर्द के साथ-साथ उल्टियां भी हो रही हैं तो हो सकता हैं आपकी आंतो में या लिवर में सूजन आ गयी हो, इसके लिए तुरंत डॉक्टर से चेकअप कराये.

Advertisement
Loading...

अचानक से पेट में दर्द उठ रहा है जिससे आपकी मांसपेशियों में दबाव पड़ रहा हैं तो यह किडनी या पित्त में पत्थर होने के कारण भी हो सकता हैं, अगर आपको इसका शक हैं तो आपको चाहिए ही आप तुरंत अल्ट्रासॉउन्ड कराये.

अगर आपके पेट ऊपर की तरफ दर्द हो रह हैं तो गैस्ट्राइटिस, लीवर में खराबी, आमाशय में छेद होने होने के कारण होता है,. जो की गंभीर समस्या का कारण भी बन जाती हैं.

अगर आपके पेट के निचले हिस्से में दर्द हो रहा हैं तो एपेन्डिसाइटिस, मूत्राशय में पथरी या संक्रमण के कारण होता है. लेकिन अगर यही दर्द महिलाओ में होता हैं और यह दर्डाए दिन बना रहता हैं तो इसका कारण गर्भाशय में किसी तरह की खराबी, फाइब्रायड, एंड्रीयोमेट्रीयोसि‍स, माहवारी या कोई अन्य बीमारी के कारण हो सकता हैं.

लेकिन यह भी ज़रूरी नहीं हैं की यह दर्द इन्ही बिमारियो के कारण ही हो कई बार ओवरईटिंग करने से , या गलत खान-पान या कब्ज होने के कारण भी हो सकता है, बच्चो में प्रायः पेट दर्द पेट में कीड़े होने पर होता है.

पेट में सामान्य दर्द होने के लिए उपचार:

इलाज डॉट कॉम यहाँ आपको साधारण पेट में दर्द के कुछ घरेलो नुस्खे बताएगा जिससे आपको काफी रहत मिलेगी.

अदरक और हींग का पानी:

अदरक गोलकी और हींग का पानी आपके समान्या पेट के दर्द को कम कर देगा, इसके लिए आपको अदरक के कुछ टुकड़ो को पीस कर उसे हींग के पाउडर और गोलकी के पाउडर को पानी में मिलाकर इस पेस्ट को मिला दें फिर इसका सेवन करे इससे आपको बहुत आराम मिलेगा.

इसमें अगर आप सेंधा नमक घोल देंगे तो आपको और आराम मिलेगा. इस घोल का इस्तेमाल दिन में दो बार करे और पेट दर्द से निजात पाए.

गुनगुना पानी:

गुनगुने पानी में नमक दाल कर पीने से भी बहुत आराम मिलता हैं. इसके लिए एक गिलास गुनगुना पानी लें इसके बाद उसमे नमक घोल दें फिर इसका सेवन सुबह खाली पेट वा रात को सोने के पहले करे.

हींग का लेप:

एक चम्मच में पानी ले कर उसमे दो चुटकी हींग मिलाकर उसे गरम का लें इसके बाद इसे अपने पेट में मल लें इससे आपके पेट का दर्द कुछ ही मिनटो में गायब हो जाएगा.

अजवाइन का सेवन:

अजवाइन के डेन बहुत ज़्यादा गुणकारी होते हैं, इसके लिए आप को चाहिए की गरम पानी में अजवाइन के दाने मिलाकर पीने से आपको बहुत आराम मिलेगा. जिससे आपके पेट का दर्द सही हो जाएगा.

पुदीन हरा:

पुदीन हरे के पत्ती को पीस कर, उसके रस को पीने से आपको पेट में आराम मिलेगा. बाजार में आने वाले पुदीन हरे के कुछ बूंदे 5 से 6 बूँद इसका रस पीने से आपको आराम मिलेगा.

धनिया के रस:

धनिया का रस एक कप गर्म पानी में मिलाकर पीने से पेट के दर्द में बहुत आराम मिलता हैं. इससे एसिडिटी की जलन कम हो जाती हैं.

what are the reasons of stomach pain and home remedies to get rid of from stomach pain.

web-title: home remedies for stomach pain and its causes

keywords: stomach pain, cuases, home, remedies

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here