Loading...
Loading...
X
    Categories: Health

मेमोरी और आपकी द्रष्टि को बढाए यह पेय

चाहे पढ़ाई का क्षेत्र हो या जॉब का आज के दौर में हर कोई औरो से आगे निकलने के लिए तेज दिमाग चाहता है मगर पर्यावरण और अन्य कारकों के प्रभाव के कारण हमारी यादगार शक्ति कमज़ोर होती जाती है.

हर कोई चाहता है कि वो हर काम आसानी से करले चाहे कोई खेल हो या नई भाषा और नई टेक्नॉलॉजि को भी आसानी से ऑपरेट कर ले, जैसा कि आप सभी आइंस्टाइन न्यूटन और चाणक्य आदि को जानते होंगे पर यह लोग कोई विशेष दिमाग लेकर नहीं आये थे, बस उनमें और साधारण मानव में इतना अंतर था कि वे अपने दिमाग को अन्य मनुष्यों से ज्यादा इस्तेमाल करना जानते थे.

लेकिन जैसे जैसे हम बड़े होते जाते हैं हमारे ब्रेन की कोशिकाएं खराब होने लगती हैं जिसके कारण कई कार्य जैसे मेमोरी आदि प्राकृतिक रूप से खराब होने लगते हैं जिसके कारण भूलने की बीमारी और याददाश्त कमज़ोर होना आम हो जाता हैं.

इसी प्रकार यदि हम इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का अधिक मात्रा में उपयोग करते हैं और उम्र के साथ भी हमारी दृष्टि भी प्रभावित होती है और खराब होने लगती है तो यदि आप केवल एक दवा से अपनी दृष्टि और मेमोरी दोनों में सुधार लाना चाहते हैं तो आपको इस आसान होममेड सिरप का अवश्य उपयोग करना चाहिए जिसको बनाना बहुत आसान हैं और इसके फायदे भी बहुत हैं.

कैसे बनाये यह सीरप:

आवश्यक सामग्री:

 ताज़ी मूली का रस 1/2 कप .

अदरक का रस 2 टेबलस्पून.

बनाने की विधि :

इसको बनाना बेहद आसान हैं पदार्थों की दी गयी मात्रा को एक कप में मिलाएं.

अच्छे से मिलाकर इस मिश्रण को बनायें.

Related Post

अब हमारी दवा सेवन के लिए आप तयार हो जाए

इस पेय को तीन महीनों तक सुबह नाश्ते के बाद पीयें.

आप इस का स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें शहद भी मिला सकते हैं

यदि आप इस उपचार का सेवन नियमित तौर पर करते हैं तो यह आपकी मेमोरी और नज़र दोनों में सुधार आयेगा इससे आपकी मेमोरी तो बढ़ेगी साथ आपकी आँखों की प्रॉब्लम भी खत्म होगी इस दवा को लेने के अलावा प्रतिदिन पौष्टिक खाना खाएं और प्रतिदिन आँखों का व्यायाम करें इससे आपको  आराम मिलेगा.

क्यों हैं यह फायदेमंद:

मूली में विटामिन बी6 प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो आपके ब्रेन की कोशिकाओं को पोषण देता है और आपके ब्रेन की गतिविधि, मेमोरी और अनुभूति को स्वस्थ रखता है.

अदरक में बीटा कैरोटीन पाया जाता है जो आँखों को पोषण प्रदान करता है क्योंकि यह आँखों की मांस पेशियों को पोषित और मज़बूत बनाता है.

if you want to boost your memory and eye side then this home remedy will enhances the power of your memory and eye side too

web-title: home remedy to boost your memory and eyeside

keywords: eyeside, memory, enhances, power, boost, home, remedy

Related Post
Leave a Comment
Loading...