डाइबिटीज़ हमारे समय की सबसे अधिक फ़ैली हुई बीमारी है जिसे देखो वो इस बिमारी से पीड़ित हो रहा हैं इनके मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही. यह तब होती है जब शरीर इन्सुलिन का उत्पादन नहीं कर पाता या इसका उपयोग उचित तरीके से नहीं कर पाता हैं जिसके कारण शरीर में ब्लड शुगर का स्तर बढ़ जाता है.
इस स्थिति का कोई ज्ञात इलाज नहीं है और इसके उपचार में व्यक्ति को जीवन भर इन्सुलिन लेना पड़ता हैं जो की एक काफी खराब एक्सपीरियंस होता हैं. आज यह हम आपको बतायेंगे ऐसा नुस्खा जिसके इस्तेमाल से आप आसानी से कण्ट्रोल कर सकेंगे डायबिटीज को.
डाइबिटीज़ दो तरह का होता है:
टाइप 1:
टाइप 1 तब होता है जब पैंक्रियास इन्सुलिन का पर्याप्त मात्रा में उत्पादन नहीं कर पाता
टाइप 2:
टाइप 2 डाइबिटीज़ तब होता है जब शरीर में उपस्थित इन्सुलिन का शरीर पूरी तरह उपयोग नहीं कर पाता
इन्सुलिन एक हार्मोन है जिसकी आवश्यकता शरीर की कोशिकाओं को ग्लूकोज़ प्रदान करने के लिए होती है जिसका उपयोग बाद में उर्जा की तरह किया जाता है जिस एहमे एनर्जी मिलती हैं .
टाइप 2 डाइबिटीज़, डाइबिटीज़ का सबसे आम प्रकार है जो अधिकाँश लोगों को प्रभावित करता है, गर्भावस्था के समय इस तरह के डायबिटीज के होने की सबसे अधिक जानकारी होती है. जब शरीर में ग्लूकोज़ का स्तर बहुत अधिक होता है और शरीर इन्सुलिन का उत्पादन नहीं कर पाता.
टाइप 2 डाइबिटीज के सबसे आम लक्षण इस प्रकार हैं:
प्यास लगना.
किसी प्रकार का संक्रमण.
लगातार पेशाब आना
दृष्टि धुंधली होना हैं आदि इसके लक्षण हैं इस लेख में बताया गया है कि आप किस प्रकार बिना किसी दवा के एक प्राकृतिक ड्रिंक से डाइबिटीज का उपचार कर सकते हैं.
इससे आपका ब्लड शुगर का स्तर कम हो जाता है और डाइबिटीज़ का प्राकृतिक रूप से उपचार किया जा सकता है इसे किस तरह तयार करना यह जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े.
आवश्यक सामग्री:
इस नुस्खे को बनाने के लिए निम्न सामग्री की आवश्यकता हैं.
2 अजवाइन की डंडी
2 गाजर.
1 ग्रीन एप्पल.
पालक की 3 डंडी
बनाने की विधि:
सबसे पहले सभी सामग्री को अच्छी तरह धो लें गाजर और एप्पल को को छील लें और उन्हें मिक्सी में डालकर अच्छी तरह पीस लें.
अन्य सभी सामग्री भी इसमें अच्छी तरह मिलाएं और यह डाइबिटीज़ के लिए एक उत्तम घरेलू उपचार है
उपयोग की विधि:
इसे आपको सुबह खाली पेट इस ताज़े ड्रिंक के एक कप का सेवन करें.
Effective home remedy to control diabetes, apply this remedy on a daily basis for good results.
web-title: home remedy to control diabetes
keywords: diabetes, control, tips, home, remedy