Loading...
Loading...
X
    Categories: Health

सिर्फ स्किन और हेल्थ के लिए ही नहीं बल्कि आँखों के लिए भी अनमोल है शहद

पिछले कुछ समय से मोबाइल और लैपटॉप के लगातार इस्‍तेमाल करने से लोगों की लाइफस्‍टाइल बहुत ही खराब हो गई है. कई लोगों को आंखों में सबसे ज्‍यादा समस्‍या होती है इसके लिए वो कई तरीके के आईड्रॉप भी डालते हैं या फिर जेल का इस्‍तेमाल करते हैं लेकिन यह कितने असरदार होते है ये तो कोई नहीं जानता.

आज हम आपको बतायेंगे की किस प्रकार शहद ना सिर्फ आपकी सेहत के लिए अच्छा है  बल्कि यह आपकी आँखों के स्वास्थ्य के लिए बेहतरीन हैं.

सूखेपन को दूर भगाने में:

शहद को गुनगुने पानी में मिलाएं और उससे सोने से पहले अपनी आंखों को अच्‍छे से धो लें. इससे आंखों की ड्राईनेस, लालामी और खुजली आदि की समस्‍या दूर हो जाती है आँखों में सूखापन होना भी एक बिमारी है जो की तक्लीफेह हैं जो की शहद के द्वारा ठीक की जा सकती है.

आंखों में फूलापन होना:

अगर आपको आंखों के नीचे फूलापन हो गया हो, जैसा कि लम्‍बे समय तक नींद पूरी ना हो पाने के कारण होता है, तो आप शहद की कुछ बूदों को वहां पर डालकर मसाज कर दें और 15 मिनट बाद धो लें इससे आपकी आँखों का फूलापन दूर होता हैं.

कन्‍जक्‍टीवाईटिस का उपचार:

अगर आपकी आंखें आ गई हों तो आप शहद को आंखों पर लगा सकते हैं, इससे आंखों की करकराहट दूर हो जाएगी और  ऐसा कई शोध से निष्‍कर्ष में पता चला है की यह शहद आपकी आँखों की परेशानियों को दूर करता है.

संक्रमण को दूर भगाने में:

आंखों के संक्रमण को दूर करने में भी यह बहुत लाभदायक होता है. इसके लिए आप शहद को गुनगुने पानी में मिला लें और कॉटन बॉल से उसे आंखों के ऊपर लगाएं इससे आंखों का संक्रमण जल्‍द ही सही हो जाएगा और आपकी आँखों की सारे दिक्कते दूर हो जायेंगी.

Related Post

आंखों की मांसपेशियों को स्‍वस्‍थ बनाएं :

शहद, आंखों की मांसपेशियों को स्‍वस्‍थ बनाता है और यह साथ ही दृष्टि को कमजोर होने से बचाता है.

ग्‍लूकोमा होने से बचाएं:

यह एक प्रकार की आँखों की बिमारी है अगर आंखों में शहद की बूंद को ड्रॉप की तरह डाला जाएं, तो ग्‍लूकोमा होने से बचा जा सकता है लेकिन शहद में किसी प्रकार की मिलावट नहीं होनी चाहिए और यह प्योर होना चाहिए.

दृष्टि कमजोर होने से बचाएं:

शहद में कई सारे एंटीऑक्‍सीडेंट गुण होते हैं जो कि आंखों की नर्व को स्‍वस्‍थ बनाएं रखने में मददगार साबित हो सकते हैं. इससे निगाह में कमी नहीं आएगी, और आंखों पर लम्‍बे तक समय चश्‍मा लगाने की आवश्‍यकता भी नहीं पड़ेगी और आपकी आँखे मज़बूत होंगी.

आंखों में खुजली होने पर राहत:

शहद को आंख पर लगाने से खुजली में आराम मिलती है कई लोग ऐसे होते है जिनको आँखों में खुजली की दिक्कत होती हैं साथ ही आंखों के नीचे पड़ने वाले रिंकल्‍स भी सही हो जाते हैं.

Honey is best for the skin and health but do you know that it is also very beneficial for our eyes also use these remedies for eye care.

web-title: honey remedies for eyecare

keywords: eye, care, home, remedies, honey

Related Post
Leave a Comment
Loading...