नींबू का नाम सुनते ही आपके मुँह में पानी आ जाता है, नींबू का इस्तेमाल काफी समय से ही औषधि के रूप में किया जाता रहा है, शरबत और सलाद में तो इसका इस्तेमाल होता ही है, साथ ही यह कई और चीजों में भी कारगर साबित होता है क्या आप जानते है कि नींबू बालों को झड़ने से रोकता है, हर किसी की चाहत होती है कि उसके बाल लंबे, घने और चमकीले हों, लेकिन आहार में पोषक तत्वों की कमी और हार्मोंन के असंतुलन के कारण बाल पतले हो जाते हैं.
घबराएं नहीं, हम आपको बताते है कुछ ऐसे तरिके जो आपके बालो के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है, नींबू सिर्फ बालो के किए ही नही बल्कि नींबू का सौंदर्य लाभ के लिए भी और नींबू के रस में नारियल पानी मिला कर बालों में लगा लीजिये, इससे बाल झड़ना बंद हो जाएंगे.
चलिए जानते हैं विटामिन सी और सिट्रस एसिड से भरपूर एक नींबू आपके बालों की अनगिनत समस्याओं को कैसे हल कर सकता है.
डैंड्रफ से पाएं छुटकारा
क्या आपको डैंड्रफ के कारण शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है? आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, अपने हेयर ऑयल में नींबू का रस मिला कर कुछ देर सर का मसाज करें, बाद में बालों को अच्छे से धो लें इससे डैंड्रफ छू मंतर हो जाएगा.
बालों को हाइलाइट और हेयर कलर हटाने में मददगार
अगर आप अपने बालों को हाइलाइट करना चाहते हैं या हेयर कलर से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इसमें नींबू काफी असरदार साबित होगा, अपने बालों के कुछ लटों पर नींबू का रस लगाएं और इसे धूप में सूखने दें, इससे यह प्राकृति रूप से हाइलाइट हो जाएंगे और नींबू में पाए जाने वाले साइट्रिक एसिड से हेयर कलर भी हल्का पड़ जाता है.
सिर कि खुशकी मिटाए
अगर आपके सिर में खुजली हो रही हो जिस कारण आप बहुत परेशान है, तो नींबू का रस सिर लगाएं, इससे इंफेक्शन दूर हो जाएगा, जिससे आप के सिर कि खुशकी मिट जाएगी.
अंडरआर्म के लिए फायदेमंद
अक्सर हमारे अंडरआर्म में बालो के कारण हमारे अंडरआर्म काले पड़ जाते हैं और उससे बदबू भी आने लगती है, ऐसे में अगर आप पार्टी या दोस्तों से मिलने जाएंगे तो आपको शर्मिदा होना पड़ सकता है, इससे छुटकारा पाने के लिए रूई के सहारे नींबू अंडरआर्म में लगाएं या फिर नींबू के एक टुकड़े को उसपर रगड़ें.
गंजेपन के लिए
अगर बालों का गुच्छा किसी स्थान से उड़ जाए तो गंजे के स्थान पर नींबू रगड़ते रहने से बाल दुबारा आने लगते हैं.
नींबू और आंवला करे कमाल
बालों के लिए नींबू और आंवला बहुत फायदेमंद है, विटामिन-सी से भरपूर ये दोनो पदार्थ बालों के लिए किसी अमृत से कम नहीं अगर आप अपने सफेद बालों को काला करना चाह रहे हैं, तो नींबू के रस में आंवले का पेस्ट मिलाकर सिर पर लगायें.
रूसी से छुटकारा दिलाए
नींबू में भारी मात्रा में सिट्रस एसिड होता है, जिससे रूसी प्राकृति रूप से दूर होती है इसे लगाने के लिये पहले नींबू के रस में थोड़ा सा पानी मिक्स करें और फिर उसे सिर पर लगाएं.
बालो को झड़ने से रुके
अधिक लोगो के बाल काफी ज्यादा झड़ते हैं अगर आप भी उनसे एक हो तो तो थोड़े से नींबू के रस में जीरा पाउडर और काली मिर्च पीस कर मिलाएं फिर इसे सिर पर लगाएं और बाद में हल्के गरम पानी से धो लें आपको ज़रूर फ़ायदा मिलेगा.
बालों को बढ़ाने के लिये
अगर आपके बाल जल्दी जल्दी बढ़ें, तो उनको विटामिन सी देना बहुत जरुरी है. इसके लिये आप नारियल तेल, जैतूतन और नींबू का रस मिला कर सिर पर लगाएं और फिर इसे कुछ घंटे रख कर बाल को धो लें.
lemon can improve your health but it also makes your hair so beautiful and straight if you want to highlight your hair you should read this article
web-title: how lemon makes your hair beautiful and long
keywords: lemon, beautiful, hair, home, remedy
Leave a Comment