सिगरेट में निकोटिन पैचेस, सम्मोहन और दवाएं आदि शामिल होती हैं, जिसके कारण शरीर में कई प्रकार की बीमारियां जन्म लेती हैं सिगरेट पीने से कैंसर होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता हैं, जिसके कारण लोगो को अपनी जान गवानी पड़ती हैं दुनिया में सिगरेट पीने के कारण कैंसर होने की घटनाये आम हो चली हैं.
एक शोध के अनुसार सिगरेट पीने वालो की उम्र 10 साल घट जाती हैं, दिल की बिमारियों से लेकर कई प्रकार की बीमारियों का यह कारण बनती हैं लेकिन फिर भी लोग इसे छोड़ने में नाकाम हो जाते है
इन बिमारियों के अलावा ज़्यादा धूम्रपान करने वाले लोगो की सेक्स लाइफ भी अच्छी नहीं होती हैं और यह आपकी प्रजनन क्षमता पर बहुत ज़्यादा असर डालता हैं जिससे आपके बाप बनने का सपना भी चूर-चूर हो सकता हैं.
इसीलिए सिगरेट ना सिर्फ आपके फेफड़ो के लिए खतरनाक बल्कि यह आपके बाप बनने पर भी प्रश्नचिंह खड़े करती हैं, धूम्रपान करना या स्मोकिंग की लत आजकल हर युवा लड़के को होती हैं जिसके कारण यह उनके नापुंसकता का कारण बनती जा रही हैं.
स्मोकिंग करने से होने वाले नुक्सान:
यह सच है कि अगर आप बहुत ज़्यादा धूम्रपान करने के आदि हैं, तो यह आपकी नपुंसकता का कारण बन सकता है दरअसल, धूम्रपान करने से रक्त संचार प्रक्रिया बहुत ज़्यादा नेगेटिव इफ़ेक्ट पड़ता हैं जिसके कारण यौन हार्मोन्स शरीर पर सही से डेवेलोप नहीं हो पाते हैं , जिसके कारण वे उचित क्रिया करने में भी सक्षम नहीं होते और यौनशक्ति में कमी आने लगती हैं. जिसके कारण आपकी प्रजनन क्षमता पर बहुत ज़्यादा असर पड़ता हैं.
धूम्रपान टीनएजर्स को बहुत ज़्यादा नुक्सान करता हैं अगर किसी टीनएजर को सिगरेट की लत लग जाती तो समय से पहले ही उनकी सेक्सुअल पावर बढ़ जाती हैं.
बहुत ज़्यादा धूम्रपान करने वाले लोगो में यह देखा गया हैं की उनमे सेक्स की रूचि औरो के मुक़ाबले बहुत कम होती हैं क्योंकि सिगरेट में पाया जाने वाला निकोटिन स्वास्थ्या पर नकारात्मक असर डालता हैं, जिसके कारण उनकी यौन क्षमता वा शक्ति कम होने लगती हैं.
सिगरेट पीने से ,लिंग में रक्त का प्रवाह सही तरह से नहीं हो पाता जिससे लिंग की शक्ति कमजोर पड़ने लगती हैं, और लिंग सीधा नहीं हो पाता और यह सिकुड़ भी जाता हैं और लिंग के ऊतकों का विस्तार सही से नहीं हो पाता. जिससे लिंग की शक्ति कलामजोर होने लगती हैं जिसके कारण पुरुषो नपुंसकता की तरफ बढ़ने लगते हैं.
बहुत ज़्यादा सिगरेट पीने वाले पुरुषो की स्पर्म की गुणवत्ता खराब हो जाती हैं, स्पर्म में गाढ़ापन नहीं रहता हैं उनके उत्पादन में भी भी कमी आजाती हैं जो एक पुरुष के लिए बड़ी परेशानी का बायस बन सकता हैं.
धूम्रपान का सीधा असर आपकी सेक्स लाइफ पर पड़ता हैं क्योंकि पेनिस में खून का प्रवाह सही से नहीं पाता हैं जिसके कारण लिंग से जुड़े हुए कई प्रकार के विकार आ जाते हैं, सही समय से पहले यह सेक्सुअल पावर को बढ़ा देता जो आगे जा कर परेशानी खड़ी कर सकते हैं.
इसके साथ अगर आप धूम्रपान करते हैं तो पैसिव स्मोकिंग के ज़रिये पेट में पल रहे बच्चे पर भी नाकारात्मक असर पड़ता हैं.
इसके अलावा धूम्रपान आपके लिए इस प्रकार से जानलेवा हैं, धूम्रपान आपको नपुंसक तो बनाता ही है.
साथ ही इससे यह रोग भी पैदा होते हैं जो इस प्रकार हैं .
गुर्दा कैंसर,
मूत्राशय कैंसर,
अग्नाशय के कैंसर,
मुंह का कैंसर,
घेघा कैंसर सहित दमा और सांस की तकलीफ
कोरोनरी धमनी की बीमारी
हृदय रोग संबंधित समस्यामएं,
उच्च रक्तचाप
कॉलेस्ट्रोल में कमी
त्वचा का पीला पड़ना
समय से पहले झुर्रियां पड़ना
दांतों और मसूड़ों संबंधित समस्यारएं
आदि समस्याएं पैदा हो जाती हैं, इसीलिए अगर आप एक स्वस्थ्य जीवन जीना चाहते हैं तो अभी सिगरेट को छोड़ दें.
smoking is not effects only to your health but also destroy your sex life and causes you impotency which will break all your dreams
web-title: how smoking cause you impotency
keywords: smoking effects, sex life, bad, tips