Loading...
Loading...
X
    Categories: Beauty

जाने क्या हैं सही तरीका फाउंडेशन लगाने का

कैसे लगाए फाउंडेशन

फाउंडेशन एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है जो मेकअप का अहम् हिस्सा है और मेकअप तैयार करने के लिए भी फाउंडेशन की ज़रुरत होती है महिलाओ को ये ग़लतफ़हमी रहती है की कोई भी फाउंडेशन लगाकर वो खूबसूरत दिखेगी लेकिन ऐसा नही है कॉसमेटिक का चुनाव चेहरे के रंग और आकार के अनुसार करना होता है तभी वो आपको खूबसूरत दिखने में मदद करेगा इस आर्टिकल में हम आपको आपके चेहरे के अनुसार फाउंडेशन चुनने का सुझाव देंगे.

शुष्क और तेलिये त्वचा :

ऐसी त्वचा जो ना तो बहुत ज़्यादा ऑयली होती है और ना बहुत ड्राई इस तरह की त्वचा पर महिलाओ को इस फाउंडेशन को चूज़ करना चाहिए जिसमे 50 प्रतिशत तक पानी की मात्रा हो, फाउंडेशन के गलत चुनाव से या तो चेहरा काला दिखेगा या फिर बुरा

शुष्क त्वचा के लिए :

शुष्क त्वचा के लिए लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए लिक्विड फॉर्म में होने के कारण ये आसानी से लग जाता है, और स्किन को डार्क होने के कारण फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे पर मॉइश्चराइज़र लगाना न भूले

ऑयली त्वचा के लिए :

Related Post

ऑयली त्वचा वाली महिलाओ को हमेशा शिकायत रहती है कि वो अपनी त्वचा की रंगत को नही निखार पाती हैं लेकिन ऑयली त्वचा वाली महिलाए भी खूबसूरत त्वचा वाली महिलाओ को पाउडर फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए

फाउंडेशन लगाने का तरीका :

इसे अंगुली, स्पोज़ से या ब्रश से जो आपको अच्छा लगे उस तरह लगा सकते है फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे को किसी जेंटल फेसवाश से धोकर थोड़ा सा मॉइश्चराइज़र लगाकर लगभग ५ मिनिट के लिए रुके फाउंडेशन लगाने से पहले कंसीलर या प्राइमर लगा सकते है शुरुआत में गालो पर फॉर हैड, नाक और चिन पर लगाए, आब इसे फैलाकर चेहरे को एकसार कर ले कही ज़्यादा कही कम नही होना चाहिए डार्क स्कर्ल, डार्क स्पॉट आदि का ध्यान रखते हुए इन निशानों को छुपाते हुए फैला लेना चाहिए, गर्दन वाले हिस्से को भी समानरूप से कवर करना चाहिए.

here we are giving you some tips about how to apply foundation on your face and what are the things that you should remember before choosing foundation

web-title: how to apply foundation correctly

keywords: foundation, hoe to apply, tips, important things

Related Post
Leave a Comment
Loading...