पोर्शिया | खूबसूरती बढाने के कितने ही विज्ञापन आपको टीवी और अखबारों में खूब मिलेंगे. कोई पांच दिन में रंग निखार देता है तो कोई पांच मिनट में. महंगी महंगी क्रीम खरीदकर आपकी जेब भी हलकी हो गयी होगी. लेकिन आपको यह जानकार बड़ा ही आश्चर्य होगा की आपके चेहरे की ख़ूबसूरती का राज आपकी ही रसोई में छिपा है.
आपकी रसोई में मौजूद सब्जी को स्वादिष्ट बनाने वाले मसाले भी आपको खूबसूरत बना सकते है. आइये आपको बताते है की कैसे बढ़ सकती है आपकी ख़ूबसूरती वो भी सब्जी के मसालों से-:
- लहसुन का रस लगाने से दाग और पिम्पल के निशान साफ़ हो जाते है.
- मेथी के पाउडर को पानी में मिलकर लगाने से बाल वजनदार और स्वस्थ हो जाते है.
- कड़ी पत्ते का पाउडर बनाकर मेहँदी की तरह बालो में लगाने पर बाल घने , लम्बे और मजबूत हो जाते है.
- टमाटर में चीनी और हींग मिलाकर लगाने से चेहरे का निखर बढ़ता है.
- हींग , गुलाबजल, दूध या शहद में मिलकर पेस्ट लगाने से चेहरा मुलायम और चमकदार बनता है.
- दालचीनी को पीसकर चेहरे पर लगाने से पिम्पल नही निकलते और चेहरा निखरता है.
- काली मिर्च को पीसकर दही में मिलाकर चेहरे पर लगाने से दाग धब्बे मिट जाते है और एक्ने भी दूर हो जाते है.
- हरे धनिया का पेस्ट चेहरे पर लगाने से चेहरा खिल जाता है.
- अदरक का रस चेहरे के साथ साथ बालो को भी खूबसूरत बनता है. यह गंजापन दूर करता है. सर पर जहाँ बाल नही है वहां पर अदरक का रस रगड़ने से बाल आ जाते है और बालो का झड़ना रूक जाता है. चेहरे पर अदरक का रस लगाने से चेहरे पर झूर्रिया नही पड़ती.
इन उपायों को अपनाकर आप अपनी खूबसूरती पर होने वाले खर्च को कम कर सकते है और क्रीम में इस्तेमाल होने वाले हानिकारक केमिकल्स से अपने चेहरे को बचा सकते है.