Loading...
Loading...
X
    Categories: Beauty

जवानी में लग रहे हैं बूढ़े सफ़ेद बालो के कारण तो यह घरेलू नुस्खे अपनाए

अगर समय से पहले ही आपके बाल सफ़ेद हो जाते हैं तो आपको उम्र आपकी एक्चुअल उम्र से ज्यादा लगने लगती हैं और आप लोगो के लिए हसी का पात्र बन जाते हैं कई बार ऐसा होता हैं की कम उम्र के लड़के लडकिया भी इसके शिकार हो जाते हैं जिसके कारण उनकी पर्सनालिटी आकर्षक नहीं लगती हैं वही अगर आप अपने सफ़ेद बालो को कलर करने के लिए प्रोडक्ट्स का यूज़ करते हैं तो उसका असर बालो पर नेगेटिव पड़ता और फिर अप बाल झड़ने की और गंजेपन के शिकार हो जाते हैं.

बालो के सफ़ेद होने का कई कारण होता हैं जिसमे से बालो को रंगना और इसके अलावा आनुवांशिकता तनाव, और स्‍ट्रेस की वजह से भी बाल सफेद होते है. असमय बाल सफेद होने की वजह से कई बार लोगों को चिंता होती है उम्र से पहले ही बुढ़ापा आ जाता है. लोग सफेद बालों को छिपाने के लिए कई तरह के जतन करते है.

आज यहाँ हम आपको बाल काले करने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जिनकी मदद से आप फिर से चमकदार और काले घने बालों की खूबसूरती लौटा सकती है और फिर से जवान बन सकते है.

ब्‍लैक कॉफी :

अगर आप भी सफ़ेद बालो की समस्या से पडित हैं तो इन सफेद बालों को काला करने के लिए ब्लैक कॉफी का इस्तेमाल किया जा सकता है  ब्लैक कॉफी बगैर किसी साइड इफेक्ट के सफेद बालों से छुटकारा दिला सकती है. इसके लिए आप ब्लैक कॉफी को पूरे बालों में अच्छी तरह लगाएं और लगभग आधे घंटे तक इसको लगा रहने दें उसके बाद बिना शैंपू लगाएं अपने बाल अच्छी तरह से धो लें और कुछ हफ्तों तक ऐसा करते रहने से आपके बाल प्राकृतिक रूप से काले होने लगेंगे और आपको सफ़ेद बालो से छुटकारा मिल जाएगा.

ओट्स:

ओट्स का प्रयोग भले ही हम खाने के लिए करते हैं और इससे वज़न कम भी होता हैं यह काफी हेल्दी होती है लेकिन यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि ओट्स में बायोटिन तत्व मौजूद रहते हैं जो आपके सफेद बालों को काला करने में काफी मददगार साबित होते हैं और इतना ही नहीं इसमें मौजूद बायोटिन तत्व आपके बालों के डैंड्रफ को भी खत्म करता है ओट्स से सफेद बाल काले करने के लिए आप ओट्स को भिगोकर या फिर उबालकर हेयर मास्क के रूप में उसका प्रयोग करें और कुछ ही हफ्तों में आपके बाल प्राकृतिक रूप से काले नजर आने लगते हैं और अगर बालों में डैंड्रफ की समस्या भी है तो जड़ से खत्म हो जाती है.

चाय की पत्‍ती:

चाय की पत्ती सफेद बालों को काला करने के लिए काफी मददगार साबित होती है चाय की पत्ती से सफेद बाल काले करने के लिए चाय की पत्ती को अच्छी तरह पानी में उबाल लें और फिर इस पानी से बालों को धो लें . यह भले ही अपना काम धीरे धीरे करती है लेकिन यह तरीका पूरी तरह प्राकृतिक है और यह आपके सर में मौजूद एक-एक सफेद बाल को प्राकृतिक रूप से काला कर देती है और इनमें एक अलग ही प्राकृतिक चमक पैदा करती है इसके अलावा यह आपके बालो को चमकदार भी बनाता हैं.

प्याज का रस:

प्याज के रस में सल्फर होता है जो कि हमारे बालों को सफेद होने में मदद करता है,  इसके लिए आप 2 से 3 प्याज को अच्छी तरह से पीसकर इसका रस अलग कर लें और अपने बालों में लगा लें इससे आपको काले बाल मिलेंगे.

Related Post
आंवला:

आंवला में होने वाले एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी हमारे बालों को सफेद होने से बचाते है. आप चाहें तो रोजाना आंवला का सेवन करके भी इससे फायदे पा सकते है.

करी पत्ते:
करी पत्ता आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होता हैं यह तो हम जानते ही हैं लेकिन अगर आप करी पत्तों में नारियल के तेल मिला लें और फिर इस तेल से अपने बालों में अच्छी तरह से मसाज कर लें और इसे रात भर बालों में ही लगा रहने दें और अगले दिन अपने बालों को धो ले, इससे आपको काले बाल मिलेंगे.

मेहंदी:

बालों को डैमेज करने के बजाय उन्हें बेहतर बनाने में मदद करते हैं. आप चाहे तो मेहंदी में कॉफी और आंवला पाउडर मिला सकती हैं. इसके आलवा मेहंदी के पत्तों को नारियल के तेल में डालकर उबाल भी सकते हैं.

कलोंजी हैं फायदेमंद :

कलौंजी के इस्तेमाल से आपके बाल काले हो जाते हैं काला करने में कलौंजी भी कम नहीं है कलौंजी का इस्तेमाल आप इस तरह से करें लगभग 1 लीटर पानी में आप 50 ग्राम कलौंजी को अच्छी तरह से उबाल लें और इस उबले हुए पानी को ठंडा करने के बाद इस पानी से बाल धोएं लगभग हर दूसरे दिन ऐसा करने से 1 महीने के अंदर ही आपके बाल काले घने और लंबे हो जाएंगे.

if you are dealing with the problem of white hair then here is the solution you should apply these tips to make your hair beautiful and black.

web-title: how to make your white hair black with natural remedies

keywords: black hair, white hair, home remedies, tips

Related Post
Leave a Comment
Loading...